Type Here to Get Search Results !

JILA BALRAMPUR CG HEALTH JOBS 2022 | जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी

JILA BALRAMPUR CG HEALTH JOBS 2022 | जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर अंतर्गत संविदा नवीन एवं बैकलॉग रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण किया जाना है। जिसमें खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक ए. एन. एम. ए. एन. एम. आर. बी. एस.के... चिकित्सा अधिकारी - आर. बी. एस.के. (पुरुष). चिकित्सा अधिकारी आर. बी. एस.के. (महिला), क्लिनर - एस. एन. सी. यू., ओ.टी. टेक्निशियन, स्टाफ नर्स- एन. आर. सी., हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर संगवारी, Immunization Field Volunteers, फिजियोथेरापिस्ट (NHM) आया बाई, सचिविक सहायक (टीकाकरण), सेक्यूरिटी गार्ड एवं लैब टेक्निशियन हेतु आवेदन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शाखा), पुराना जिला अस्पताल परिसर, चाँदो चौक, बलरामपुर, जिला बलरामपुर-रा०गंज, (छ0ग0) पिन 497119 के पते पर दिनांक 29/09/2022 के शाम 05.30 बजे तक आवेदन बंद लिफाफा में स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक द्वारा आमंत्रित किए जाते हैं। 


लिफाफा के ऊपर एवं आवेदन पत्र में आवेदित पद नाम का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए। अपूर्ण अथवा निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जावेगा। 


अतः अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि के सात दिवस पूर्व स्पीड पोस्ट / पंजीयन डाक करा लेवें ताकि निर्धारित समयावधि में आवेदन प्राप्त हो सके। दिये गये निर्धारित तिथि उपरांत आवेदन प्राप्त होने पर जिला कार्यालय की जिम्मेदारी नहीं होगी।


उक्त रिक्त पदों की संविदा नियुक्ति हेतु नीचे संलग्न किये गये प्रपत्रानुसार अपना नाम, आयु, पत्र व्यवहार का पता, शैक्षणिक योग्यता एवं यदि आवेदक वर्तमान में कहीं कार्यरत है तो नियोजक का अनापत्ति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज की फोटो एवं वांछित शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता आदि की छाया प्रति निर्धारित प्रारूप वाले आवेदन पत्र के साथ स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं।


JILA BALRAMPUR CG HEALTH JOBS 2022 | जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी


JILA BALRAMPUR CG HEALTH JOBS 2022 | जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी


विभाग का नाम

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलरामपुर - रा०गंज (छ0ग0)


रिक्त पदों की संख्या

कुल 35 पद 

रिक्त पदों के नाम 

क्लिनर एस.एन.सी.यू.

ओ.टी. टेक्निशियन

स्टाफ नर्स

एन. आर. सी.

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर संगवारी

Immunization Field Volunteers

फिजियोथेरेपिस्ट (NHM)

आया बाई

सचिविक सहायक (टीकाकरण)

सेक्यूरिटी गार्ड

लैब टेक्निशियन

खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक

ए.एन.एम.

ए.एन.एम. आर. बी. एस.के.

चिकित्सा अधिकारी आर.बी.एस.के (पुरुष)

चिकित्सा अधिकारी आर.बी.एस. के (महिला)

योग्यता / अनिवार्यता 

आवेदन शुल्क :
आवेदन शुल्क राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा प्रस्तुत डिमाण्ड ड्राफ्ट के माध्यम से आर०सी०एच० फ्लैक्सीपूल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर (RCH Flexipool, National Health Mission Balrampur) के नाम से देय होगा। आवेदन पत्र के साथ डी.डी. संलग्न करना अनिवार्य होगा। 

आवेदन शुल्क हेतु बैंक द्वारा प्रस्तुत डी.डी. की रशीद / डी. डी. की छाया प्रति / किसी भी बैंक के चेक स्वीकार नहीं किया जावेगा। 

आवेदन के साथ संलग्न डी.डी. किसी भी शर्त / स्थिति में वापस नहीं किया जावेगा। शुल्क का विवरण वर्गवार निम्नानुसार है।



मानदेय प्रतिमाह < 25000
दिव्यांग / अजा/अजजा / महिला  100
अन्य पिछड़ा वर्ग  200
अनारक्षित वर्ग  300


मानदेय प्रतिमाह  > 25000
दिव्यांग / अजा/अजजा / महिला  200
अन्य पिछड़ा वर्ग   300
अनारक्षित वर्ग   400



JILA BALRAMPUR CG HEALTH JOBS 2022 | जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी



आवेदन की अंतिम तिथि 

29/09/2022


आवेदन कैसे करें 

आवेदन पत्र स्व-प्रमाणित दस्तावेजों के साथ दिनांक 29/09 / 2022 के कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शाखा) पुराना जिला अस्पताल परिसर, चाँदो चौक, बलरामपुर जिला बलरामपुर-रा०गंज, (छ०ग०) पिन 497119 के पते पर रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार किया जावेगा। कोरियर अथवा अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें

  1. अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। प्रत्येक आवेदन में दिए गए निर्देशों तथा आवेदन पत्र में सभी जानकारी देखकर एवं सावधानी पूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरें। 
  2. यदि आवेदन पत्र में कोई जानकारी अपूर्ण या त्रुटिपूर्ण दी जाती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आवेदक की होगी त्रुटि अथवा अपूर्णतः के आधार पर आवेदन बिना पूर्व सूचना दिए आवेदन पत्र चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा एवं ऐसे अभ्यर्थी को दावा-आपत्ति का अवसर नहीं दिया जावेगा।
  3. आवेदक को लिफाफा के ऊपर आवेदित पद नाम उल्लेख करना अनिवार्य होगा, अन्यथा आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। अपूर्ण एवं निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदन पत्र को भी स्वीकार नहीं किया जावेगा।
  4. चयन प्रक्रिया हेतु अंको का निर्धारण में संबंधित पद के सम्मुख उल्लेखित मापदंड के अनुरूप किया जावेगा।
  5. 16500/- से अधिक मानदेय के पदों हेतु आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए। 16500/- से कम एकीकृत मानदेय वाले पदों हेतु जिला के पात्र अभ्यर्थी न होने की स्थिति में ही संभाग स्तर पर एवं संभाग स्तर पर अभ्यर्थी नहीं होने की स्थिति में संभाग से बाहर के परंतु छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों का ही चयन किया जावेगा।
  6.  संविदा मानदेय:- संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एक मुश्त मानदेय व अन्य राशि प्रावधानित आर.ओ.पी. अनुसार देय होगा, इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नहीं होगा।
  7. संविदा अवधि 31 मार्च 2023 तक के लिये होगी। कार्य मूल्यांकन संतोषजनक होने की स्थिति में संविदा अवधि की वृद्धि की जा सकती है। 
  8. नियमित भर्ती किये जाने पर संविदा पद स्वतः निरस्त मान्य होगा।



JILA BALRAMPUR CG HEALTH JOBS 2022 | जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी



  1. चयनित अभ्यर्थी को कार्य में उपस्थित होने के पश्चात किसी भी समय नोटिस देकर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकती है। 
  2. अभ्यर्थी को त्याग पत्र देने के पूर्व एक माह पहले सूचना देना होगा अन्यथा उनके द्वारा एक माह का वेतन जमा किया जाना अनिवार्य होगा।
  3. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी से जाति प्रमाण पत्र एवं उच्च स्तरीय छान-बीन समिति से सत्यापन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  4. स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक पात्र होंगे किन्तु उन्हें एक माह के भीतर जाति सत्यापन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। (इस विषय पर छत्तीसगढ शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशानुसार कार्यवाही की जावेगी ।) 
  5. अन्य राज्य द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा परंतु आवेदन जमा करने पर सामान्य श्रेणी का लाभ दिया जावेगा।
  6. संविदा पद अस्थानांतरणीय होगा तथा नियुक्ति आदशानुसार पदस्थापना स्थल में 15 कार्य दिवस के भीतर उपस्थिति देना अनिवार्य होगा निर्धारित समय व पदस्थापना स्थल में अपनी उपस्थिति नहीं देने की स्थिति में चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति स्वतः निरस्त हो जावेगी।
  7. संविदा पर नियुक्त कर्मचारी का Performance Appraisal नियंत्रण अधिकारी द्वारा किया जावेगा।
  8. पद अनुरूप निर्धारित अर्हताधारी अभ्यर्थी के ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगें।
  9. आवेदित पद पर चयनित होने मात्र से नियुक्ति का अधिकार प्राप्त नहीं होगा अंतिम रूप से नियुक्त रिक्त पदों की वास्तविक उपलब्धता तथा अन्य आवश्यक प्रक्रिया / मापदण्डों पर निर्भर करेगी।







विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


JILA BALRAMPUR CG HEALTH JOBS 2022 | जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी, BALRAMPUR HEALTH DEPARTMENT 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom