कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर-चांपा में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कुल 49 पदों की वेकेंसी
विभाग का नाम
कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर-चांपा
रिक्त पदों के नाम
1. स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) के 1 पद,
2. स्टेनोग्राफर (हिन्दी) के 12 पद,
3. सहायक ग्रेड-3 के 20 पद,
4. वाहन चालक के 2 पद
5. आकस्मिक निधि (कलेक्टर दर) पर वेतन पाने वाले कर्मचारी के पद 14 पद,
6. कोर्ट मैनेजर स्टाफ हेतु के शीघ्रलेखक (स्टेनोग्राफर) (संविदा) के 1 पद, लिपिक कलर्क (संविदा) के 1 पद
चपरासी (प्यून) (संविदा) के 1 पद
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 49 पद
आवेदन की अंतिम तिथि
15/05/2024 संध्या-05:00 बजे
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
कार्यालय, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश छत्तीसगढ़ जिला जांजगीर-चाम्पा (छत्तीसगढ़), पिन कोड नंबर 495668 के पत्ते पर व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड पोस्ट / स्पीड पोस्ट/कोरियर द्वारा अंतिम तिथि दिनांक 15.05.2024 संध्या 05:00 के पूर्व भेजे जा सकेंगे अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। निर्धारित तिथि उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य दस्तावेजों की स्वयं अभिप्रमाणित (Self Attested) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चाम्पा (छत्तीसगढ़) स्थापना के अंतर्गत रिक्त स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), स्टेनोग्राफर (हिन्दी), सहायक ग्रेड- 03 (साक्ष्य लेखक सहायक अभिलेखापाल, सहायक प्रतिलिपिकार, आदेशिका लेखक, जुनियर नायब नाजिर, सेल अमीन), आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर) पर वेतन पाने वाले कर्मचारी (जलवाहक, चौकीदार, स्वीपर), वाहन चालक एवं कोर्ट मैनेजर के अमला हेतु संविदा के शीघ्रलेखक (स्टेनोग्राफर), लिपिक (क्लर्क), चपरासी (प्यून) के निम्न पदों पर अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यार्थियों से निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है:- अभ्यर्थी आवेदन प्रस्तुत करने के पूर्व भर्ती सूचना के अंत में संलग्न महत्वपूर्ण निर्देश का आवश्यक रूप से अवलोकन करें।
-----------------------------------
0 Comments