आज फिर से हो गया छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की परीक्षा तिथियों में संशोधन
शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की पुनः परीक्षा तिथियों में संशोधन के सम्बंध में सूचना
लोकसभा चुनाव की तिथियाँ घोषित होने के कारण प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया था। इस कार्यालय की सूचना क्रमांक/व्यापम /2024/750/ दिनांक 15.04.2024 के द्वारा इन तिथियों के पश्चात् कुछ अन्य केन्द्र स्तरीय परीक्षाओं की तिथि घोषित होने के परिणाम स्वरूप पी.ए.टी. 2024 व बी.एस.सी. नर्सिंग की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। अतः समस्त प्रवेश परीक्षाओं का अद्यतन कार्यक्रम निम्न तालिका अनुसार है -
विभाग का नाम
कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल
रायपुर व्यापम भवन, नार्थ ब्लॉक
सेक्टर-19, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.)-492002
Phone No.- 0771-2972780
Fax No.- 2972782
Website- https://vyapam.egstate.gov.in
https://vyapamaar.cgstate.gov.in/
छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा इस वर्ष होने वाले सभी परीक्षाओं के नाम
परीक्षा का नाम एवं कोड
1. पी.ए.टी./पी.व्ही.पी.टी. PAT/PVPT24
बी.एस.सी. (कृषि), बी.एस.सी. (उद्यानिकी), पशुपालन में डिप्लोमा, मात्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा
2 प्री. बी.ए.,बी.एड./प्री. बी.एस.सी. बी.एड. Pre.B.A.B.Ed./Pre.B.SC.B.Ed.
3 पी.ई.टी. PET24
B.E./ B.Tech., B.Tech (Agriculture Engineering), B.Tech. (Food Tech.), B.Tech (Dairy Technology), Diploma in Dairy Technology (DDT)
4 प्री.एम.सी.ए. MCA24
5 पी.पी.एच.टी. PPHT24
B. Pharmacy, D. Pharmacy
6. पी.पी.टी. PPT24
7. TET24 (पात्रता परीक्षा)
8. प्री.बी.एड. B.Ed.24
9. प्री.डी.एल.एड. D.El.Ed.24
10. बी.एस.सी. नर्सिंग BSCN24
11. पोस्ट बेसिक नर्सिंग PBN24
12. एम.एस.सी. नर्सिंग MSCN24
परीक्षा तिथि
09/06/2024 से 14/07/2024 तक
सभी परीक्षाओं के लिए अलग अलग तिथियों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विभागीय पीडीएफ लिंक से पीडीएफ डाउनलोड करके सभी जानकारियों का अवलोकन करें
-----------------------------------
0 Comments