Ticker

6/recent/ticker-posts

CG GARIYABAND RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ जिला गरियाबंद में आठवीं और कंप्यूटर पास कर्मचारी की भर्ती

CG GARIYABAND RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ जिला गरियाबंद में आठवीं और कंप्यूटर पास कर्मचारी की भर्ती

छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर के द्वारा जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर, "विशेष पिछड़ी जनजाति" के पात्र युवाओ को उनकी पात्रतानुसार जिले सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरूध्द भर्ती करने की स्वीकृति प्रदान किये जाने के फलस्वरूप, जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति" हेतु 20% आरक्षित पदो में, सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरूद्ध आवेदको की भर्ती किया जाना है। 


उक्त अनुक्रम में राजस्व विभाग अंतर्गत सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरे जाने हेतु जिला गरियाबंद के मूल निवासी तथा कमार / भुंजिया जाति के इच्छुक अभ्यर्थी सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, कक्ष क्रमांक- 56 संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद में दिनांक 30.09.2022 तक निर्धारित आवेदन मय दस्तावेज (शैक्षणिक योग्यता / जाति / निवास प्रमाण पत्र / जीवित रोजगार पंजीयन) उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। 


निर्धारित आवेदन प्रारूप जिला गरियाबंद के वेबसाईड www.gariaband.gov.in में उपलब्ध है। राजस्व विभाग अंतर्गत तृतीय श्रेणी के अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत "विशेष पिछड़ी जनजाति” हेतु 20% आरक्षित पदों में सीधी भर्ती के रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :


CG GARIYABAND RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ जिला गरियाबंद में आठवीं और कंप्यूटर पास कर्मचारी की भर्ती


CG GARIYABAND RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ जिला गरियाबंद में आठवीं और कंप्यूटर पास कर्मचारी की भर्ती




विभाग का नाम

कार्यालय कलेक्टर, जिला गरियाबंद (छत्तीसगढ़)


रिक्त पदों की संख्या

कुल 2 पद 

रिक्त पदों के नाम 

स्टेनो टाइपिस्ट

तृतीय श्रेणी

12 वीं

किसी मान्यता प्राप्त मंडल / संस्था से 25 शब्द प्रति मिनट की गति से कम्प्यूटर हिन्दी टाईप लेखन परीक्षा उत्तीर्ण और हिन्दी शीघ्रलेखन में

160 शब्द प्रति मिनट की गति ।

किसी मान्यता प्राप्त मंडल / संस्था से डाटा एन्ट्री आपरेटर / प्रोग्रामिंग में एकवर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र उत्तीर्ण तथा डाटा एंट्री की गति 5000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा ।

किसी मान्यता प्राप्त संस्था से हिन्दी अथवा अंग्रजी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र |

कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग का 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति (कौशल परीक्षा)


वाहन चालक

तृतीय श्रेणी
आठवी
चार पहिये वाहन / लाईट मोटर विकल चलाने का जीवित / वैद्य ड्रायविंग लायसेंस ।


योग्यता / अनिवार्यता 

तृतीय श्रेणी के पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा / साक्षात्कार में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से की जायेगी।

न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2022 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही अधिकतम आयु सीमा में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर आयु सीमा में छूट संबंधी जारी आदेश / निर्देश नियम आदेशानुसार छूट मान्य होगी।

आवेदन की अंतिम तिथि 

30.09.2022

आवेदन कैसे करें 

जिला गरियाबंद के मूल निवासी तथा कमार / भुंजिया जाति के इच्छुक अभ्यर्थी सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, कक्ष क्रमांक- 56 संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद में दिनांक 30.09.2022 तक निर्धारित आवेदन मय दस्तावेज (शैक्षणिक योग्यता / जाति / निवास प्रमाण पत्र / जीवित रोजगार पंजीयन) उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। 




CG GARIYABAND RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ जिला गरियाबंद में आठवीं और कंप्यूटर पास कर्मचारी की भर्ती



आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें

कोई भी पुरूष अभ्यर्थी जिसकी एक से अधिक पत्नियां जीवित है और कोई भी महिला अभ्यर्थी जिसने ऐसे व्यक्ति विवाह किया हो जिसकी पहले ही एक पत्नि जीवित हो, किसी सेवा या पद पर नियुक्ति का पात्र नहीं होगा/नहीं होगी। 

परंतु यदि शासन का इस बात से समाधान हो जाये कि ऐसा करने का विषेष कारण है, तो वह ऐसे अभ्यर्थी को इस नियम के परावर्तन से छूट हो सकेगा।







विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522



CG GARIYABAND RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ जिला गरियाबंद में आठवीं और कंप्यूटर पास कर्मचारी की भर्ती, 8TH PASS JOBS IN CG 2022, COMPUTER OPERATOR JOBS
Reactions

Post a Comment

0 Comments