Type Here to Get Search Results !

CG VILLAGE INDUSTRIES DIPLOMA COURSE 2022 | छत्तीसगढ़ में डिप्लोमा इन हैण्डलूम टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी के लिए आवेदन

CG VILLAGE INDUSTRIES DIPLOMA COURSE 2022 | छत्तीसगढ़ में डिप्लोमा इन हैण्डलूम टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी के लिए आवेदन


डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन


भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान चाम्पा एवं बरगढ़ (उड़ीसा) में दिनांक 01 जुलाई 2022 से प्रारंभ होने वाले डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। उपरोक्त दोनों संस्थाओं में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों की संख्या निम्नानुसार है



CG VILLAGE INDUSTRIES DIPLOMA COURSE 2022 | छत्तीसगढ़ में डिप्लोमा इन हैण्डलूम टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी के लिए आवेदन



CG VILLAGE INDUSTRIES DIPLOMA COURSE 2022 | छत्तीसगढ़ में डिप्लोमा इन हैण्डलूम टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी के लिए आवेदन



विभाग का नाम

ग्रामोद्योग संचालनालय (हाथकरघा ) इन्द्रावती भवन, चतुर्थ तल, ब्लॉक-ए, अटल नगर, रायपुर (छ.ग.)

रिक्त पदों की संख्या

कुल 47 सीट 

प्रशिक्षण / कोर्स का नाम 

डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम

योग्यता / अनिवार्यता 

बुनकर समुदाय से संबंधित होने का प्रमाण पत्र। (बुनकर समुदाय का होने के समर्थन में अपने पिता / पालक का बुनकर फोटो परिचय पत्र, बुनकर क्रेडिट कार्ड या बुनकर स्वास्थ्य बीमा कार्ड या बुनकर यार्न पासबुक की सत्यापित फोटोप्रति अथवा बुनकर सेवा केन्द्र या राज्य सरकार के कार्यालय द्वारा बुनकर होने का प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।)

तृतीय सेमेस्टर हेतु:

हाईस्कूल परीक्ष की अंकसूची अथवा हायर सेकण्डरी (12वी) परीक्षा की अंकसूचि । अथवा (ITI, 10+2, 10+2+Textile Additional अतिरिक्त विषय) समकक्ष उत्तीण परीक्षा की अंकसूची।

02 वर्ष का डिप्लोमा प्रमाण पत्र- औधेगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से प्राप्त । स. छत्तीसगढ़ के मूल निवासी का सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र।

अनुसूचित जाति / जनजाति / अपिव होने का सक्षम प्राधिकरी द्वारा जारी प्रमाण पत्र।

आयु सीमा :


आवेदक की आयु सीमा 01 जुलाई 2022 को 15 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होना आवश्यक है अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 15 वर्ष से 25 वर्ष होगी।



CG VILLAGE INDUSTRIES DIPLOMA COURSE 2022 | छत्तीसगढ़ में डिप्लोमा इन हैण्डलूम टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी के लिए आवेदन



छात्रवृत्ति :


संस्थान में प्रवेश प्राप्त एवं अध्ययनरत छात्रों को निम्नानुसार छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी :

डिप्लोमा प्रथम वर्ष रूपये 1000/- प्रतिमाह

डिप्लोमा द्वितीय वर्ष रूपये 1100/- प्रतिमाह

डिप्लोमा तृतीय वर्ष रूपये 1200 /- प्रतिमाह

भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय, नई दिल्ली से उक्त छात्रवृत्ति में संशोधन किया गया है. उक्त संशोधित छात्रवृत्ति के भुगतान हेतु राज्य शासन से अभिस्वीकृति प्राप्त होने पर निम्नानुसार छात्रवृत्ति प्रतिमाह दिया जाना प्रस्तावित है:

डिप्लोमा प्रथम वर्ष - रूपये 2500 /- प्रतिमाह

डिप्लोमा द्वितीय वर्ष रूपये 2500 /- प्रतिमाह

डिप्लोमा तृतीय वर्ष  रूपये 2500 /- प्रतिमाह


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 15/07/2022 को सायं 05.00 बजे तक


आवेदन कैसे करें 

आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप प्रकाशित किया गया है, साथ ही आवेदन पत्र भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान चाम्पा के वेबसाईट www.iihtchampa.in से डाऊनलोड किया जा सकता है। भरे हुये आवेदन पत्र सीधे संस्थान में जमा कर सकते है या संस्थान का ई-मेल iihtchampacg@gmail.com में भरा हुआ आवेदन भेजी जा सकती है। 


या रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा दिनांक 15/07/2022 को सायं 05.00 बजे तक प्राचार्य, भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान, मड़वा प्लांट रोड, लछनपुर चौक, चाम्पा, जिला जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) पिन-495671 में पहुंचना अनिवार्य है।

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें

संस्थान में अध्ययन एवं परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी है।

संस्थान में प्रवेश के लिए चयनित अभ्यर्थी को निर्धारित प्रारूप में बांड पत्र निष्पादित करना होगा। 

अभ्यर्थी को उपरोक्त दोनों संस्थानों हेतु आवेदन करने पर दोनों में से किसी एक संस्थान में प्रवेश के लिए अपनी प्राथमिकता को दर्शाना होगा।







विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG VILLAGE INDUSTRIES DIPLOMA COURSE 2022 | छत्तीसगढ़ में डिप्लोमा इन हैण्डलूम टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी के लिए आवेदन, DIPLOMA IN HANDLOOM TEXTILE DESIGNER 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom