CG SCHOOL SHIKSHA VIBHAG SIDHI BHARTI 2023 | छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग सीधी भर्ती के लिए ऑनलाईन काऊंसिलिंग
विषय :- सीधी भर्ती 2023 के ऑनलाईन काउंसिलिंग प्रक्रिया का प्रशासकीय अनुमोदन विषयक |
संदर्भ :- आपकी एकल नस्ती क्रमांक 241, दिनांक 21/06/2023 -00- उपरोक्त विषयान्तर्गत संदर्भित नस्ती का कृपया अवलोकन करें ।
सीधी भर्ती 2023 के ऑनलाईन काउंसिलिंग प्रक्रिया के संबंध में मार्गदर्शिका के - संलग्न प्रारूप पर प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की जाती है ।
विभाग
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग
मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर
नवा रायपुर जिला रायपुर - 492002
आवेदन कैसे करें
स्कूल शिक्षा विभाग सीधी भर्ती - 2023 ऑनलाईन काऊंसिलिंग की प्रक्रिया
1. ऑनलाईन काऊंसिलिंग प्रारंभ होने की सूचना https://eduportal.cg.nic.in/ (स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट ) पर तथा समाचार पत्रों के माध्यम से दी जावेगी । इसके साथ ही ऑनलाईन काऊंसिलिंग के लिए व्यापम की मेरिट अनुसार सूची
2.
https://eduportal.cg.nic.in/ (स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट) पर जारी की जावेगी। Chips द्वारा यथासंभव उनके मोबाइल नंबर पर (व्यापम फार्म अनुसार) SMS के माध्यम से सूचना दी जावेगी । 3.
ऑनलाईन काऊंसिलिंग में भाग लेने की प्रक्रिया निम्नानुसार होगी।
> ऑनलाईन काऊंसिलिंग के पूर्व सभी अभ्यर्थियों को व्यापम पोर्टल पर
अपने प्रोफाइल का आधार वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा ।
बनाये गये
> अभ्यर्थी व्यापम पोर्टल पर बनाये गये अपने आई.डी. / पासवर्ड से लोक शिक्षण संचालनालय के ऑनलाईन काऊंसिलिंग पोर्टल पर लागिन कर सकेंगे।
> लागिन करने पर स्क्रीन पर डैशबोर्ड दिखेगा जिसमें अभ्यर्थी द्वारा दिये गये भर्ती
परीक्षाओं (सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता) की जानकारी दी होगी।
> सर्वप्रथम व्याख्याता पद की ऑनलाईन काऊंसिलिंग प्रारंभ की जायेगी। केवल
प्रारंभिक रूप से चयनित अभ्यर्थी ही ऑनलाईन काऊंसिलिंग में भाग ले पाएंगे।
> अभ्यर्थी द्वारा Portal पर Sign in करने दस्तावेज सत्यापन का Round, Preferance Filling Window, Preference status, Action प्रदर्शित होगा। Round का आशय दस्तावेज सत्यापन का चरण, Preferance Filling Window · में ऑनलाईन काऊंसिलिंग खुले रहने की अवधि, Preference status में अभ्यर्थी द्वारा अब तक चयन किये गये शालाओं की सूची होगी तथा Action में जाकर अभ्यर्थी अपने पसंद की शालाओं का चयन कर सकते हैं।
> Action में fill pref में enter करने पर अभ्यर्थी के स्क्रीन पर दूसरा window खुलेगा जिसमें अभ्यर्थी का फोटो प्रोफाइल आई.डी. रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम प्राप्तांक आदि की जानकारी प्रर्दशित होगा। इसके नीचे दिये गये दो बाक्स में से प्रथम बाक्स में Select your priority के अन्तर्गत जिला एवं ब्लाक का नाम तथा पदांकन हेतु उपलब्ध विद्यालयों की सूची उपलब्ध होगी। इस सूची से अभ्यर्थी अपने पसंद की शालाओं को चयन करेंगे जो द्वितीय बाक्स में Your Selected
priorities के अन्तर्गत प्रदर्शित होगी। ★ अभ्यर्थी Your Selected priorities में सूचीबद्ध शालाओं की सूची में शालाओं का क्रम अपनी पसंद अनुसार ऊपर - नीचे कर सकते हैं।
> अभ्यर्थियों से अपेक्षित है कि वह Select your priority में दी गई शालाओं की सूची से अधिकतम या समस्त शालाओं को चयनित करें। यदि अभ्यर्थी द्वारा कुछ विद्यालयों का चयन नहीं किया जाता है तो अभ्यर्थियों द्वारा चयनित विद्यालयों के अगले क्रम पर चयन से शेष रह गई स्कूलों को Software द्वारा ( पोर्टल में दर्शित सूची अनुसार क्रमशः ) स्वतः क्रम आवंटित कर दिया जायेगा। (उदाहरण के लिए यदि सूची में कुल 50 स्कूल दर्शित किये गये हैं, अभ्यर्थी के द्वारा अपनी - पसंद की 10 स्कूलों का चयन किया गया है तो सूची में शेष रह गई 40 शालायें Software द्वारा स्वतः ग्यारहवे क्रम से चयन कर आबंटित कर दी जायेंगी)
> अगले window पर अभ्यर्थी का विवरण सहित उसके द्वारा चयनित शालाओं की सूची प्रदर्शित होगी जिसमें Priority updated on अंकित होगा। अभ्यर्थी अपने चयनित शालाओं की सूची का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
> काऊंसिलिंग के अंतिम दिवस के पूर्व अभ्यर्थी अपने चयनित विकल्पों में बदलाव कर सकते हैं। अंतिम दिवस पोर्टल स्वतः लॉक हो जायेगा ।
> यदि कोई अभ्यर्थी स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर लागिन नहीं करता है तथा अपने चयन हेतु शालाओं को प्राथमिकता क्रम प्रदान नहीं करता है तो ऐसी स्थिति में Software द्वारा उसे स्वतः यादृच्छिक रूप से ( Randomly) स्कूल आबंटित कर दिया जायेगा ।
4. काऊंसलिंग के प्रथम चरण पूर्ण होने पर अभ्यर्थी के लॉगिन पर विद्यालय का आबंटन प्रदर्शित होगा। जिसमें उसे आबंटित स्कूल का नाम, यूडाइस कोड जिला एवं ब्लॉक का नाम अंकित होगा। अभ्यर्थी को इस आबंटन को स्वीकार करना अनिवार्य होगा अन्यथा वे चयन की प्रक्रिया से बाहर हो जायेंगे।
5. आबंटन स्वीकार करने पर दस्तावेज सत्यापन हेतु आमंत्रण पत्र प्रदर्शित होगा जिसका अभ्यर्थी प्रिंटआउट ले सकेंगे। इस पत्र में दस्तावेज सत्यापन हेतु अंतिम तिथि तथा स्थल जहां उपस्थित होना है का विवरण दर्ज रहेगा। दस्तावेज सत्यापन कार्यालयीन समय / दिवस में किया जायेगा।
6. व्याख्याता पद के लिये नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, शिक्षक पद के लिये नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी संबंधित संभागीय संयुक्त संचालक एवं - सहायक शिक्षक पद के लिये नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी हैं।
7. अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन करायेंगे। पात्र अपात्र की जानकारी सत्यापनकर्ता अधिकारी द्वारा भरी - जाएगी एवं upload किया जायेगा जिसे अभ्यर्थी अपने लॉगिन पर देख सकेंगे।
8. जो अभ्यर्थी अपात्र होंगे उनका अपात्रता संबंधी पत्र सत्यापनकर्ता अधिकारी के हस्ताक्षर सहित प्रिन्ट होगा जिसमें अपात्र होने का कारण दर्शाया जाएगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
0 Comments