Ticker

6/recent/ticker-posts

CG MAHILA BAAL VIKAS OUTRICH WORKER VACANCY | छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास विभाग में आउटरीच वर्कर की वेकेंसी

CG MAHILA BAAL VIKAS OUTRICH WORKER VACANCY | छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास विभाग में आउटरीच वर्कर की वेकेंसी 

महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन संचालित एकीकृत बाल संरक्षण योजना (मिशन वात्सल्य) अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई के क्रियान्वयन हेतु संविदा पर आउटरीच वर्कर (संविदा) के पद स्वीकृत हैं। उक्त पद की संविदा नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन दिनॉक 18/07/2022 तक आमंत्रित किया जाता हैं, विज्ञापन की विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट www.bijapur.gov.in एवं कलेक्टोरेट कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग वीजापुर के सूचना पटल पर देखी जा सकती है ।


CG MAHILA BAAL VIKAS OUTRICH WORKER VACANCY | छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास विभाग में आउटरीच वर्कर की वेकेंसी


भारत शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वीकृत जिला बाल संरक्षण इकाई, मिशन वात्सल्य योजना के प्रावधानों व स्वीकृत जिला स्तर पर जिला बाल संरक्षण इकाई के क्रियान्वयन हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई, डीसीपीयू बीजापुर में आउटरीच वर्कर के रिक्त पद पर संविदा भर्ती हेतु पात्र आवेदकों का दिनॉक 3./07/2023 से 18/07/2023 तक आवेदन आमंत्रित हैं। पद एवं आवेदन प्रक्रिया का विवरण निम्नानुसार है।


विभाग

कार्यालय कलेक्टर

महिला एवं बाल विकास विभाग 
जिला - बीजापुर (जिला बाल संरक्षण इकाई)

Phone Number Fax Number 07853-22034

E-mail ID- icpsbijapur2014@gmail.com


रिक्त पदों के नाम

आउटरीच वर्कर 

रिक्त पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या  -  1 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   - 1 
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


पदों की श्रेणी 

तृतीय 

पदों की प्रवृत्ति

संविदा 

अनिवार्यता / योग्यता

बारहवीं एवं अनुभव 

वेतनमान

11 हजार तक 

आयु सीमा

45 वर्ष 

परीक्षा तिथि

-

आवेदन की अंतिम तिथि

18/07/2003

आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
1. आवेदन पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी / जिला महिला एवं बाल विकास विभाग बीजापुर को प्रस्तुत करना होगा ।

2. आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 18/07/2003 सायं 5.00 बजे तक। समयावधि पश्चात स्वीकार नहीं किया जायेगा है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बीजापुर के सूचना पटल एवं जिले के बेबसाईड www.bijapur.gov.in पर देखा जा सकता है।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक  


नियम एवं शर्तें

अभ्यर्थियों का समान अंत होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरिष्ठ को अवसर प्रदान की जायेगी ।

चयनित अभ्यर्थी को जिला मेडिकल बोर्ड बीजापुर से स्वास्थ्य परीक्षण कराकर फिटनेस प्रमाण पत्र 01 माह के भीतर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। स्वास्थ्य परीक्षण में शासकीय सेवा के लिए अयोग्य पाये जाने पर उनकी सेवायें समाप्त कर दी जावेगी ।

चयनित अभ्यर्थी जारी आदेश से 15 दिवस के भीतर कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग बीजापुर में आवश्यक मूल दस्तावेज के साथ पदभार ग्रहण करना होगा। निर्धारित तिथि तक पदभार ग्रहण न करने की स्थिति में नियुक्ति निरस्त माना जावेगा ।

चयनित अभ्यर्थी द्वारा यदि पदभार ग्रहण नहीं किया जाता तो ऐसी स्थिति में प्रतीक्षा सूची के अनुसार दूसरे अभ्यर्थी को ओदश जारी किया जावेगा । तथा प्रतीक्षा सूची 01 साल तक वैध रहेगी ।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया के लिए विभागीय नियम को देखें 









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188


CG MAHILA BAAL VIKAS OUTRICH WORKER VACANCY | छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास विभाग में आउटरीच वर्कर की वेकेंसी, CHHATTISGARH MAHILA BAL VIKAS VIBHAG VACANCY

Reactions

Post a Comment

0 Comments