graduate pass govt jobs : स्नातक डिग्री वालों के लिए सरकारी नौकरी हेतु धमतरी जिले रिक्त पदों में भर्ती हेतु वेकेंसी
आई.एफ.सी. (IFC) एंकर भर्ती के लिए धमतरी जिले के देमार में रिक्त 1 पद में जल्दी; ही भर्ती करके के लिए वेकेंसी सूचना जारी कर निर्धारित तिथि तक आवेदन मंगाया गया है -
विभाग का नाम
आश्रय महिला संकुल स्तरीय संगठन देमार
रिक्त पदों के नाम
आई.एफ.सी. (IFC) एंकर
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 1 पद
योग्यता
शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, उद्यानिकी एवं संबंधित विषय में स्नातक उपाधि
निर्धारित शैक्षणिक अर्हता उपरांत फील्ड स्तर पर कृषि एवं पशुपालन आधारित आजीविका कार्य का न्यूनतम 01 वर्ष का अनुभव ।
यदि कॉलम 2 एवं 3 अनुसार उम्मीदवारों की अनुपलब्धता होती है तो शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नियमित स्नातक डिग्री के साथ ग्रामीण स्तर एवं कृषि संबंधित कार्य का 02 वर्ष का अनुभव वांछित ।
ग्रामीण परिपेक्ष्य एवं मार्केटिंग में कार्यानुभव को प्राथमिकता ।
हिन्दी एवं अग्रेंजी भाषा में कार्य करने में सक्षम। साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान हो।
कम्प्यूटर एवं एम.एस. ऑफिस में कार्य करने में दक्ष हिन्दी व अंग्रेजी टाईपिंग आती हो।
रिपोर्ट लेखा एवं डेटा प्रबंधन में दक्षता ।
क्षेत्र भ्रमण के लिए आवश्यक समस्त दस्तावेज सहित स्वयं वाहन (दो-पहिया)
वेतनमान
30000/-
आवेदन की अंतिम तिथि
अंतिम तिथि 05.11.2024 तक है ।
आवेदन कैसे करें
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 26.10.2024 व अंतिम तिथि 05.11.2024 तक शाम 5:00 बजे तक केवल पंजीकृत डॉक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से पता कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी जिला धमतरी छत्तीसगढ़ पिन कोड-493773 के पते पर आमंत्रित किया जावेगा। ई-मेल अथवा अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से स्वीकार नहीं किये जावेंगे। अंतिम तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन को स्वयंमेव निरस्त माना जावेगा।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया के नियम एवं शर्ते मार्गदर्शिका के अनुरूप किया जावेगा।
आई.एफ.सी. (IFC) एंकर की नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई होगी जिसे परियोजना के आवश्यकता अनुसार प्रति वर्ष कार्य मूल्यांकन के आधार पर उम्मीदवार के कार्य अवधि में आगामी वर्ष हेतु बढ़ोत्तरी की जा सकती है। यदि सकुंल स्तरीय संगठन (CLF) चाहे तो अपने उपलब्ध फण्ड (IFC के अलावा) से उसकी नियुक्ति अवधि बढ़ा सकता है।
मूल्यांकन समिति का निर्णय सर्व मान्य होगा।
आई.एफ.सी. (IFC) एंकर की नियुक्ति उपरांत परवीक्षा अवधि न्यूनतम 01 माह की होगी। उक्त अवधि में कार्य मूल्यांकन उपरांत 11 माह के लिए नियुक्ति अवधि बढ़ायी जायेगी। साथ ही नियुक्ति उपरांत 01 वर्ष पूर्ण होने पर सी.एल.एफ. अंतर्गत गठित समिति द्वारा कार्य की समीक्षा के आधार पर विभिन्न KPI में न्यूनतम 75 प्रतिशत स्कोर प्राप्त करने पर नियुक्ति आगामी 01 वर्ष के लिए बढ़ायी जा सकती है।
विभागीय नोटिफिकेशन
0 Comments