chhattisgarh iti trainer vacancy : छत्तीसगढ़ में विभिन्न व्यवसायों के लिए आईटीआई ट्रेनर पदों की वेकेंसी

संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण रायपुर (छ.ग.) के पत्र क्रमांक 559 दिनांक 14/08/2024 में संदर्भित डीजीटी संबंधीकरण पत्र क्रमांक DGT/Aff0 11/5/2024-0/0 DIR (TC) के द्वारा संस्था में नवीन व्यवसाय वेल्डर एवं स्टेनो. (हिंदी) प्रारंभ किया गया है। संचालनालय द्वारा संस्था के सेटप में प्रशिक्षण अधिकारियों के स्वीकृत पद में वृद्धि किये जाने तक या नियमित/स्थानान्तरित/संविदा प्रशिक्षण अधिकारियों की पदस्थापना किये जाने जाने तक उक्त नये व्यवसायों में संस्थान प्रबंधन समिति, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोण्डागाँव के माध्यम से प्रशिक्षकों की व्यवस्था की जानी है।

अतः वैकल्पिक व्यवस्था के तहत संस्थान प्रबंधन समिति स्तर पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोण्डागाँव में व्यवसाय वेल्डर एवं स्टेनो. (हिंदी) में प्रशिक्षण सत्र 2024-25 के लिये प्रशिक्षक (Trainer) के अस्थायी पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक तकनीकी योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है :-


chhattisgarh iti trainer vacancy : छत्तीसगढ़ में विभिन्न व्यवसायों के लिए आईटीआई ट्रेनर पदों की वेकेंसी


विभाग का नाम

कार्यालय अधीक्षक, संस्थान प्रबंधन समिति, 
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोण्डागाँव नारायणपुर 
रोड जोंदरापदर, 
जिला-कोण्डागॉव (छ.ग.) 494226

रिक्त पदों के नाम 

प्रशिक्षक (Trainer)

वेल्डर

स्टेनोग्राफर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिंदी)

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  2 पद 



योग्यता 

आईटीआई / सीटीआई 


उम्र सीमा 

45 वर्ष 


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 09/11/2024 तक आवेदन करें 


आवेदन कैसे करें

आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोण्डागाँव, नारायणपुर रोड जोंदरापदर पोस्ट बुनागॉव तहसील एवं जिला- कोण्डागॉव (छ.ग.) 494226 में दिनांक 09/11/2024 को सायं 5:00 बजे तक प्रेषित कर सकते है। 


विभागीय नोटिफिकेशन