Ticker

6/recent/ticker-posts

district balrampur chhattisgarh govt jobs vacancy : जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी

district balrampur chhattisgarh govt jobs vacancy : जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी

शास० औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजपुर (अजजा), जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज (छ०ग०) के नोडल क्षेत्रान्तर्गत् निम्नांकित शास० औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer) पद हेतु निम्नानुसार व्यवसाय में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। योग्य एवं निर्धारित अर्हताएँ रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी शास० औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजपुर (अजजा), ग्राम पोस्ट करजी, Near NH-343, थाना तहसील-राजपुर, जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज (छ०ग०), पिनकोड-497118 में निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनाँक 14/11/2024 सायं 05:00 बजे तक जमा कर सकते हैं या https://balrampur.gov.in के वेबसाईट से डाऊनलोड कर सकते हैं :-

मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने हेतु भर्ती सूचना 

नोडल जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज (छ०ग०) के अंतर्गत् संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न कराने हेतु सत्र 2024-25 के लिए व्यवसाय कम्प्यूटर ऑपरेटर एन्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेन्ट-02 तथा फीटर-01 के स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों कार्यरत् नियमित प्रशिक्षण अधिकारी / संविदा (प्रशिक्षण अधिकारी) / मेहमान प्रवक्ता (प्रशिक्षण अधिकारी) को छोड़कर शेष रिक्त पद के विरूद्ध मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के लिये विज्ञप्ति की विस्तृत जानकारी कार्यालय शास० औप्रसं० राजपुर (अजजा), ग्राम-करजी, नियर एनएच-343, वि०ख०+थाना+तह०-राजपुर, जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज (छ०ग०) से प्राप्त कर सकते हैं।

टीप:-

1. आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे।

2. निर्धारित तिथि उपरान्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।


district balrampur chhattisgarh govt jobs vacancy : जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी



विभाग का नाम

कार्यालय नोडल अधिकारी, 
शास० औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजपुर (अजजा), 
जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज (छ०ग०)

VILKARJI, NEAR NH-343, BLOCK-RAJPUR
PINCODE-497118
CONTACT NO. +919131663658,


रिक्त पदों के नाम 

मेहमान प्रवक्ता

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  3 पद 


वेतनमान 

संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण प्रशिक्षण पक्ष, इन्द्रावती भवन, ब्लॉक नं0-04, प्रथम तल, अटल नगर, नवा रायपुर (छ०ग०) के निर्देशानुसार पढ़ाने / प्रशिक्षण देने हेतु प्रति 140/- रूपये की दर से, प्रति कार्य दिवस अधिकतम 05 घंटे के मानदेय का प्रावधान है। प्रतिमाह अधिकतम रूपए 15000/- (पन्द्रह हजार रूपए मात्र) मानदेय होगा। जो कि समय-समय पर शासन द्वारा जारी दर के अनुसार परिवर्तनीय होगा। इसके अलावा अन्य किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया जायेगा।


उम्र सीमा 

45 वर्ष तक 


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनाँक 14/11/2024 तक आवेदन करें 


आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में दिनाँक 14/11/2024 सायं 05:00 बजे तक इच्छुक आवेदक, आवेदन कार्यालय नोडल अधिकारी, शास० औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजपुर (अजजा), ग्राम-करजी, नियर एनएच-343, वि०ख०+ थाना+ तह०-राजपुर, जिला- बलरामपुर-रामानुजगंज (छ०ग०), पिनकोड-497118 के नाम स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 



विभागीय नोटिफिकेशन

Reactions

Post a Comment

0 Comments