Ticker

6/recent/ticker-posts

chhattisgarh sarkari naukri : छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय सरकारी नौकरी के लिए रिक्त पदों में भर्ती हेतु वेकेंसी

chhattisgarh sarkari naukri : छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय सरकारी नौकरी के लिए रिक्त पदों में भर्ती हेतु वेकेंसी

विषयांतर्गत लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 की धारा-39 के अधीन राज्य के सभी जिलों में सपोर्ट पर्सन का इम्पैनलमेंट हेतु रूचि की अभिव्यक्ति का प्रस्ताव प्रकाशित किया जाना है।


इस हेतु निर्धारित अर्हताओं/अनर्हताओं के प्रकाश में पात्र आवेदकों / संगठनों से दिनांक 25/11/2024 तक अभिरूचि के प्रस्ताव/आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। रूचि की अभिव्यक्ति के प्रस्ताव / आवेदन का प्रारूप संलग्न है। इस रूचि की अभिव्यक्ति के प्रस्ताव का प्रचार-प्रसार संबंधित जिलों में किया जाना आवश्यक है। अतः कृपया 02 राष्ट्रीय एवं 03 राज्य स्तरीय समाचार पत्रों में रूचि की अभिव्यक्ति का भर्ती प्रसारित करने का कष्ट करें।


chhattisgarh sarkari naukri : छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय सरकारी नौकरी के लिए रिक्त पदों में भर्ती हेतु वेकेंसी



विभाग का नाम

राज्य बाल संरक्षण समिति, छत्तीसगढ़ संचालनालय 
महिला एवं बाल विकास विभाग 
छत्तीसगढ़ इन्द्रावती भवन, ब्लॉक 01, द्वितीय तल
नवा रायपुर, अटल नगर (छ०ग०)
दूरभाष क्रमांक 0771-2234192, 2234188 (Fax) 
email: dirwcd@nic.in

रिक्त पदों के नाम 

सपोर्ट पर्सन


योग्यता 

सपोर्ट पर्सन हेतु निर्धारित योग्यताएं निम्नानुसार होगी :-

1. व्यक्तिगत आवेदन की स्थिति में आवेदक के पास समाज कार्य (Social Work) या समाज शास्त्र (Sociology) या मनोविज्ञान (Psychology) या बाल विकास (Child Development) विषय में स्नातकोत्तर डिग्री या बाल शिक्षा और विकास या संरक्षण के क्षेत्र में न्यूनतम 3 वर्ष के अनुभव के साथ स्नातक डिग्री हो।

2. स्वयंसेवी संस्था द्वारा आवेदन करने की स्थिति में संबधित संस्था बाल अधिकार या संरक्षण के क्षेत्र में न्यूनतम 3 वर्ष से कार्यरत हो।


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 25/11/2024 तक आवेदन करें 


आवेदन कैसे करें

जिलों में सपोर्ट पर्सन के रूप में इम्पैनल्ड होने के इच्छुक व्यक्तियों/अशासकीय संस्था/संगठन निर्धारित प्रारूप में अपनी रूचि की अभिव्यक्ति को दिनांक 25/11/2024 तक संबंधित जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कुरियर के माध्यम से जमा कर सकते है। रूचि की अभिव्यक्ति हेतु आवेदन पत्र प्रारूप, आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी, जिलों का पत्राचार का पता एवं आवेदन प्रक्रिया का विवरण विभाग की वेबसाईट WWW.cgwcd.gov.in एवं WWW.cgstate.gov.in तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।


विभागीय नोटिफिकेशन


Reactions

Post a Comment

0 Comments