Ticker

6/recent/ticker-posts

chhattisgarh khel vibhag vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ खेल विभाग में रिक्त विभिन्न प्रकार के 26 प्रशिक्षक पदों की भर्ती

chhattisgarh khel vibhag vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ खेल विभाग में रिक्त विभिन्न प्रकार के 26 प्रशिक्षक पदों की भर्ती

छ.ग. शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मंत्रालय के ज्ञापन क्रमांक एफ-1-6/2019/नौ दिनांक 08.10.2021 के निर्देश एवं प्रावधान के परिपालन में संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधीनस्थ प्रशिक्षक (कोच) के रिक्त तृतीय श्रेणी के पदों पर संविदा भर्ती नियम 2012 के तहत 01 वर्ष के लिए, संविदा भर्ती की जानी है। जिसके लिए छ.ग. के स्थानीय निवासी पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 16.08.2024 तक सायं 5.00 बजे तक संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर में स्वीकार किये जायेंगे। जिसमें नीचे दर्शित पदों की संविदा आधार पर नियुक्ति संचालनालय के अधीनस्थ जिलों एवं अकादमियों हेतु आमंत्रित किया जाता है। जिसमें दर्शित पदों की संविदा आधार पर नियुक्ति नियत चयन प्रक्रिया एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाना है। रिक्त पद का वर्गवार विस्तृत विवरण निम्नानुसार हैः-


chhattisgarh khel vibhag vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ खेल विभाग में रिक्त विभिन्न प्रकार के 26 प्रशिक्षक पदों की भर्ती


विभाग का नाम

संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण सरदार वल्लभ भाई पटेल 
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, रायपुर, छ.ग. 
दूरभाष - 0771-2262177, 
Email- dir-sportsyw.cg@gov.in

रिक्त पदों के नाम 

प्रशिक्षक (कोच) संविदा

एथलेटिक्स (रनिंग, जपिंग)

टेनिस

फुटबॉल

बैडमिंटन

आर्चरी

हॉकी

कबड्डी

व्हॉलीबॉल

वेटलिफ्टिंग

मलखंब

क्याकिंग-केनोइंग

कुश्ती

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  26 पद 


योग्यता 

राष्ट्रीय क्रीडा संस्था पटियाला से प्रशिक्षण का डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से समकक्ष डिप्लोमा।

वेतनमान 

संविदा वेतन- 26490 (छब्बीस हजार चार सौ नब्बे रूपये मात्र)



उम्र सीमा 

आयु सीमा 01.01. 2024 न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष एवं आयु सीमा के संबंध में विभागीय नियम एवं इस संबंध में शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश भी लागू होंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 16.08.2024 तक आवेदन करें 


आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 16.08.2024 शाम 5.00 बजे तक पंजीकृत डाक के माध्यम से संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण में स्वीकार किये जायेंगे। आवेदक आवेदन को पूर्ण भरकर, हस्ताक्षर कर एवं संलग्न होने वाले समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति संलग्न कर आवेदन किया जाना है। अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में कोई विचार नहीं किया जायेगा।


आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00






-----------------------------------




chhattisgarh khel vibhag vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ खेल विभाग में रिक्त विभिन्न प्रकार के 26 प्रशिक्षक पदों की भर्ती, khel vibhag chhattisgarh govt jobs 
Reactions

Post a Comment

0 Comments