Ticker

6/recent/ticker-posts

indira gandhi krishi vishwavidyalay chhattisgarh vacancy 2024 : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ में रिक्त पदों में भर्ती

indira gandhi krishi vishwavidyalay chhattisgarh vacancy 2024 : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ में रिक्त पदों में भर्ती

संविदा नियुक्ति हेतु विस्तृत भर्ती सूचना का प्रारूप

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अन्तर्गत संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, जशपुर (छ.ग.) में निम्नलिखित रिक्त पद पर निश्चित वेतन में संविदा के माध्यम से नियुक्ति हेतु वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, डुमरबहार, पोस्ट शेखरपुर, व्हाया - लुड़ेग, विकासखण्ड पत्थलगांव, जिला जशपुर (छ.ग.), पिन - 496220 के नाम से साधारण डाक/ स्पीड पोस्ट/ पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 01.09.2024 सायंकाल 05.00 बजे तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से भर्ती सूचना में दर्शित निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। डाक द्वारा विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्र पर कृषि विज्ञान केन्द्र, जशपुर (छ.ग.) की जिम्मेदारी नहीं होगी। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में सीधे / खुला अथवा कोरियर द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा। पदों का विवरण निम्नानुसार है :-


indira gandhi krishi vishwavidyalay chhattisgarh vacancy 2024 : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ में रिक्त पदों में भर्ती


विभाग का नाम

दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर (छ.ग.) 
कृषि विज्ञान केन्द्र, डूमरबहार, जशपुर

मोबा.: 07765233765

ईमेल : kvk.jashpur@igkv.ac.in

रिक्त पदों के नाम 

प्रक्षेत्र प्रबंधक

कार्यक्रम सहायक पादप रोग विज्ञान)

सहायक वर्ग-I


रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  3 पद 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 



योग्यता 

प्रक्षेत्र प्रबंधक (संविदा)

* किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से 2.74/4.00 OGPA अथवा 6.50/10.00 OGPA के साथ कृषि स्नातकोत्तर की उपाधि

कार्यक्रम सहायक, पादप रोग विज्ञान (संविदा)

* किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से 2.74/4.00 OGPA अथवा 6.50/10.00 OGPA के साथ पौध रोग विज्ञान से कृषि स्नातकोत्तर की उपाधि

सहायक वर्ग 1 (संविदा)

* केन्द्र शासन / राज्य शासन / विश्वविद्यालय / राज्य शासन के मंडल/निगम/आयोग/प्राधिकरण से उच्च/समकक्ष पद से सेवानिवृत्त जिन्होंने 70 वर्ष की आयु पूर्ण न की हो, को प्राथमिकता ।

आवश्यक न्यूनतम अर्हता (सेवानिवृत्त कर्मचारी न मिलने की स्थिति में)

* किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक ।

* किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में 01 वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र।

* कम्प्यूटर से संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी।

नोट सहायक वर्ग-1 के पद पर सुगमता हेतु केन्द्र शासन / राज्य शासन / विश्वविद्यालय / राज्य शासन के मण्डल / निगम / आयोग/प्राधिकरण से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर संविदा नियुक्ति की जा सकेगी। इस हेतु उच्च/समकक्ष पद से सेवानिवृत्त कर्मचारी ही पात्र होंगे। अन्य पद पर संविदा नियुक्ति हेतु सेवानिवृत्त कर्मचारी पात्र नहीं होंगे।


आवेदन की अंतिम तिथि 

आवेदन की अंतिम तिथि 01.09.2024

आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप एवं भर्ती सूचना की विस्तृत जानकारी जिसमें विज्ञापित पद के लिये आवश्यक शैक्षणिक व अन्य अर्हतायें, आयु, चयन की प्रक्रिया इत्यादि कार्यालय के सूचना पटल व विश्वविद्यालय की वेबसाडट www.igkv.ac.in पर देखी जा सकती है।


आवेदन कैसे करें

वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, डुमरबहार, पोस्ट शेखरपुर, व्हाया - लुड़ेग, विकासखण्ड पत्थलगांव, जिला जशपुर (छ.ग.), पिन - 496220 के नाम से साधारण डाक/ स्पीड पोस्ट/ पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 01.09.2024 सायंकाल 05.00 बजे तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से भर्ती सूचना में दर्शित निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। 


आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00






-----------------------------------




indira gandhi krishi vishwavidyalay chhattisgarh vacancy 2024 : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ में रिक्त पदों में भर्ती, krishi vibhag jobs 
Reactions

Post a Comment

0 Comments