khanij vibhag bastar vacancy 2024 | जिला खनिज संस्थान न्यास जिला बस्तर जगदलपुर में वेकेंसी
कलेक्टर एवं पदेन अध्यक्ष, जिला खनिज संस्थान न्यास जिला बस्तर जगदलपुर के स्वीकृति आदेश कमांक 2830 / जि०पं० / प्रशा०स्वी० / DMFT/2024-25 प्रशासकीय दिनांक 15.03.2024 द्वारा चिकित्सालय हेतु वित्त पोषित निम्नलिखित पदों पर दैनिक वेतनभोगी (कलेक्टर दर) उच्च कुशल श्रेणी के वर्तमान प्रचलित दर में निश्चित मासिक मानदेय पर कार्य करने हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन दिनांक 13.08.2024 को प्रातः 11:00 बजे से कार्यालय अधिष्ठाता, स्व०बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल जगदलपुर के सेमीनार कक्ष में आयोजित किया जाता है :-
विभाग का नाम
कार्यालय संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक
शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापाल
जगदलपुर, जिला बस्तर छ०ग०
रिक्त पदों के नाम
डायलिसिस टेक्नीशियन
1. मान्यता प्राप्त संस्था से डायलिसिस टेक्नालॉजी में बीएससी या डायलिसिस टेक्नालॉजी में डिप्लोमा पाठ्यक्रम
12850.00 (वर्तमान प्रचलित दर)
सीटी टेक्नीशियन स्केन
राज्य पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकृत
1. मान्यता प्राप्त संस्था से सीटी स्केन टेक्नीशियन में डिप्लोमा पाठ्यक्रम
12850.00 (वर्तमान प्रचलित दर)
2. राज्य पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकृत
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 7 पद
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 13.08.2024 तक आवेदन करें
आवेदन कैसे करें
योग्यताधारी इच्छुक उम्मीदवार उक्तानुसार कार्यालय अधिष्ठाता, स्व०बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल जगदलपुर जिला बस्तर में संपूर्ण दस्तावेजों के साथ स्वयं निर्धारित तिथि एवं समयानुसार उपस्थित होकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं, निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात आवेदन मान्य नहीं की जावेगी ।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
1. भर्ती दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, कलेक्टर दर के आधार पर एवं निहित प्रावधान अनुरूप किया जावेगा।
2. उक्त पद पूर्णतः अस्थायी एवं अस्थानांतरित है ।
3. उक्त नियुक्ति केवल वित्तीय वर्ष (31 मार्च, 2025) तक के लिए होगी ।
4. शैक्षणिक योग्यता जिस संस्था से प्राप्त है उसे राज्य पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीयन हेतु मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है ।
5. नियुक्त उम्मीदवारों को वर्तमान प्रचलित दैनिक वेतन कलेक्टर दर के उच्च कुशल श्रेणी का मानदेय मासिक राशि 12850/- रूपये देय होगी, इसके अतिरिक्त कोई राशि प्रदान नहीं की जावेगी ।
-----------------------------------
khanij vibhag bastar vacancy 2024 | जिला खनिज संस्थान न्यास जिला बस्तर जगदलपुर में वेकेंसी, jagdalpur bastar khanij vibhag vacancy
0 Comments