राज मोहिनी देवी कृषि एवं अनुसंधान केन्द्र, अजिरमा, अम्बिकापुर, सरगुजा में अतिथि शिक्षक के रिक्त पदों में भर्ती 2024
Recruitment 2024 for the vacant posts of Guest Teacher in Raj Mohini Devi Agriculture and Research Center, Ajirama, Ambikapur, Surguja
राज मोहिनी देवी कृषि एवं अनुसंधान केन्द्र, अजिरमा, अम्बिकापुर, सरगुजा (छ.ग.) में अतिथि शिक्षक के रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन ईमेल के माध्यम से करें
विभाग का नाम
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर (छ.ग.)
राज मोहिनी देवी कृषि एवं अनुसंधान केन्द्र,
अजिरमा, अम्बिकापुर, सरगुजा (छ.ग.) -497001
रिक्त पदों के नाम
अतिथि शिक्षक
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 1 पद
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 29/07/2024 तक आवेदन करें
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
वाक इन इंटरव्यू
इच्छुक उम्मीदवारों को अनुबंध के आधार पर अतिथि शिक्षक के एक पद (पूर्णतः अस्थायी) के लिए आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। उम्मीदवार www.igkv.ac.in वेबसाइट पर दिए गए निर्धारित प्रारूप में आवेदन करें और डीन, आरएमडी कृषि एवं अनुसंधान केन्द्र अम्बिकापुर (छ.ग.) 497001 को भेजें या deancars.ambikapur@igkv.ac.in पर 29/07/2024 तक ईमेल करें।
साक्षात्कार की तिथि एवं समय 08/08/2024 (प्रत्येक वार्ड में प्रातः 11.00 बजे)
साक्षात्कार का स्थान डीन का कार्यालय, आरएमडी कृषि एवं अनुसंधान महाविद्यालय, अंबिकापुर (छ.ग.) पिन-497001
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
विश्वविद्यालय प्रबंध मंडल की दिनांक 26 मई, 2022 को संपन्न हुई 123वीं बैठक में प्राप्त अनुमोदन अनुसार "दैनिक मानदेय पर अतिथि शिक्षक को (Guest Faculty) कार्य पर रखने हेतु दिशा निर्देश 2022" अधिसूचना जारी होने की तिथि से विश्वविद्यालय में लागू किये जाते हैं :-
दैनिक मानदेय पर अतिथि शिक्षक (Guest Faculty) हेतु अनुमति महाविद्यालयों में स्वीकृत एवं रिक्त सहायक प्राध्यापकों के पदों के विरूद्ध संबंधित विषय के अतिथि शिक्षक दैनिक वेतन पर रखे जाएंगे। विश्वविद्यालय द्वारा अतिथि शिक्षक रखने की अनुमति केवल उसी स्थिति में दी जावेगी जब महाविद्यालय में संबंधित विषय के सहायक प्राध्यापक का पद स्वीकृत एवं रिक्त हो । यदि अधिष्ठाता का कार्य देख रहे शिक्षक की पदस्थापना किसी विषय के सह/सहायक प्राध्यापक के पद के विरूद्ध है एवं उस विषय का कोई अन्य शिक्षक महाविद्यालय सेटअप में उपलब्ध नहीं है तो उस विषय में अतिथि शिक्षक रखने की अनुमति दी जावेंगी।
चयन प्रक्रिया
महाविद्यालय में विषय विशेष के सहायक प्राध्यापक के 2 या अधिक पद स्वीकृत होने एवं 2 पद रिक्त होने पर केवल 1 अतिथि शिक्षक रखने की अनुमति दी जावेगी। अधिष्ठाता द्वारा अतिथि शिक्षकों को रखने की अनुमति एवं चयन समिति के अनुमोदन का प्रस्ताव एक साथ भेजा जा सकता है। फीजीकल एजुकेशन, योगा, अंग्रेजी, कृषि वानिकी, कृषि मौसम, मत्स्यीकी आदि के पाठ्यक्रम अत्यन्त कम केडिट के है तथा एक ही कक्षा में चलते हैं अतः इन विषयों में अतिथि शिक्षक की अनुमति नहीं दी जावेगी। इन विषयों का अध्यापन महाविद्यालय के अन्य शिक्षक/अतिथि शिक्षक करेंगे अथवा इनके लिए प्रति पिरीएड की दर पर अधिष्ठाता द्वारा शिक्षक रखे जाएंगे।
-----------------------------------
0 Comments