इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में रिक्त पदों में भर्ती के लिए वेकेंसी 2024
Vacancy 2024 for recruitment in vacant posts in Indira Gandhi Agricultural University Raipur Chhattisgarh
कृषि व्यवसाय एवं ग्रामीण प्रबंधन विभाग, कृषि महाविद्यालय, रायपुर (छ.ग.) में संचालित एम.बी.ए. (ए.बी.एम.) एवं पी.एच.डी. (ए.बी.एम.) पाठ्यक्रम में अध्यापन कार्य हेतु निम्न विषय में अतिथि शिक्षक की आवश्यकता है:-
विभाग का नाम
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय कृषि व्यवसाय एवं ग्रामीण प्रबंधन विभाग,
कृषि महाविद्यालय, रायपुर 492012 (छ.ग.)
रिक्त पदों के नाम
अतिथि शिक्षक
कृषि व्यवसाय प्रबंधन
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 1 पद
योग्यता
अतिथि शिक्षक जो पी.एच.डी. एवं नेट परीक्षा उत्तीर्ण हेतु मानदेय 1800/- रू. प्रति कार्य दिवस (अधिकतम 40000/- रू. प्रतिमाह) दिया जायेगा।
ऐसे अतिथि शिक्षक जो पी.एच.डी. उत्तीर्ण है उन्हें मानदेय 1800/- रू. प्रति कार्य दिवस (अधिकतम 40000 /- रू. प्रतिमाह) प्रदान किया जायेगा।
अतिथि शिक्षक जो स्नातकोत्तर एवं नेट परीक्षा उत्तीर्ण है उन्हें मानदेय 1500/- रू. प्रति कार्य दिवस (अधिकतम 36000/- रू. प्रतिमाह) दिया जायेगा।
अतिथि शिक्षकों जो संबंधित विषयों में केवल स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण है उन्हें मानदेय 1200/- रू. प्रति कार्य दिवस (अधिकतम 26000/-रू. प्रतिमाह) दिया जायेगा। अतिथि शिक्षक को इस मानदेय के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के भत्तें एवं सुविधाओं की पात्रता नहीं होगी।\
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 21/07/2024 तक आवेदन करें
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन दिये गये प्रारूप (प्रारूप संलग्न है) में एवं समस्त दस्तावेज ajaygauraha15@gmail.com पर दिनांक 21/07/2024 तक प्रेषित करें।
चयनित अतिथि शिक्षक का कार्यकाल शैक्षणिक सत्र 2024-25 में संचालित कोर्स हेतु होगा।
उम्मीदवारों के लिए दिनांक 25/07/2024 को कृषि महाविद्यालय (कृषि व्यवसाय एवं ग्रामीण प्रबंधन विभाग) रायपुर में साक्षात्कार प्रातः 11:30 बजे से शुरू होगा।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
-----------------------------------
0 Comments