Ticker

6/recent/ticker-posts

CHHATTISGARH DISTRICT DHAMTARI SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2024

CHHATTISGARH DISTRICT DHAMTARI SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2024

अतिथि व्याख्याता / अतिथि ग्रंथपाल / अतिथि क्रीड़ा अधिकारी हेतु भर्ती सूचना

शासकीय महाविद्यालय कण्डेल, जिला-धमतरी में सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध अध्यापन / पुस्तकालय / खेल-कूद व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता, अतिथि ग्रंथपाल, अतिथि क्रीड़ा अधिकारी एवं अतिथि शिक्षक सहायक / ग्रंथपाल सहायक/क्रीड़ा सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं.

निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा. विस्तृत भर्ती सूचना संस्था के नोटिस बोर्ड, अग्रणी महाविद्यालय की वेबसाइट https://bcspgcdmt.com/ में अपलोड किया गया है. जिससे विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है.


CHHATTISGARH DISTRICT DHAMTARI SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2024


विभाग का नाम

कार्यालय प्राचार्य
शासकीय महाविद्यालय कंडेल
जिला- धमतरी (छ.ग.)

E-mail: navingovtcollegekandel@gmail.com

Mob. No.-7879911888


रिक्त पदों के नाम 

अतिथि ग्रंथपाल/ग्रंथपाल सहायक
अतिथि क्रीड़ा अधिकारी/क्रीड़ा सहायक


रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  4 पद 


भर्ती / वेकेंसी के प्रकार 

संविदा जॉब 


आवेदन की अंतिम तिथि 

आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन दिनांक 25.07.2024 को सायं 05:30 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करें) प्रस्तुत कर सकते हैं. 


आवेदन कैसे करें

आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन दिनांक 25.07.2024 को सायं 05:30 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करें) प्रस्तुत कर सकते हैं


आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00






-----------------------------------




Reactions

Post a Comment

0 Comments