RAMPRASAD DEWANGAN COLLEGE KHARORA RECRUITMENT 2024
रामप्रसाद देवांगन कॉलेज खरोरा में भर्ती 2024
अतिथि व्याख्याता हेतु भर्ती सूचना
कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय ब्लॉक-3, द्वितीय एवं तृतीय तल, इन्द्रवती भवन नवा रायपुर अटल नगर (छ.ग.) के पत्र कमांक- 574/126/आउशि/राज. स्था./2024 नवा रायपुर, अटल नगर दिनांक 06.07.2024 के परिपालन में शैक्षिणक सत्र 2024-25 हेतु महाविद्यालय में अध्यापन व्यवस्था के लिए सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों के विरूद्ध नीचे लिखे गये विवरण अनुसार अतिथि व्याख्याता हेतु दिनांक 22.07.2024 सायं 04:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/कोरियर/स्वयं द्वारा जमा कर सकते है। ई-मेल से कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा।
अतिथि व्याख्याता हेतु निम्नाकिंत विषय मे आवेदन आमंत्रित है -
विभाग का नाम
कार्यालय प्राचार्य स्व.रामप्रसाद देवांगन
शासकीय महाविद्यालय, खरोरा, जिला - रायपुर
Email ID-gnckharora.150617@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 2 पद
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 22.07.2024 तक आवेदन करें
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
निर्धारित स्थान में दिए निर्देशों के अनुसार आवेदन करें
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
1. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली व उच्च शिक्षा विभाग छ.ग. शासन रायपुर द्वारा निर्धारित योग्यताएँ मान्य होगी एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार मैरिट सूची के आधार पर चयन किया जायेगा।
2. अतिथि व्याख्याता परिश्रमिक का भुगतान छ.ग. शासन के निम्नानुसार देय होगा।
3. अतिथि व्याख्याताओं की सेवाएं भविष्य मे नियमितिकरण का आधार नही बनेगा।
4. अतिथि व्याख्याता किसी भी हैसियत से महाविद्यालय स्थापना के अन्तर्गत नही माने जायेंगे एवं वे लोक सेवक के विहित परिभाषा के अंतर्गत "लोक सेवा" नही माने जायेगें।
5. चयनित उम्मीदवार के विरूद्ध पुलिस या न्यायालय मे कोई अपराधिक प्रकरण लंबित न हो तथा वह किसी अन्य शासकीय/अशासकीय सेवा मे न हो इस बाबत् शपथ पत्र कार्यभार ग्रहण करते समय प्रस्तुत करना होगा। अतिथि व्याख्याता एकसाथ दो महाविद्यालयों में अध्यापन कार्य नहीं कर सकेगा।
6. नियमित नियुक्ति / प्रतिनियुक्ति / स्थानांतरण तथा शासन की अन्य व्यवस्था के तहत प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक की पदस्थापना होने पर अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति स्वयमेव निरस्त मानी जावेंगी।
-----------------------------------
0 Comments