छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग में अतिथि व्याख्याता, ग्रंथपाल, क्रीडा अधिकारी, शिक्षण सहायक, ग्रंथालय सहायक, क्रीडा सहायक की भर्ती
CHHATTISGARH HIGHER EDUCATION DEPARTMENT VARIOUS POSTS RECRUITMENT 2024
अतिथि व्याख्याता नीति (पॉलिसी) 2024
वर्तमान में राज्य के राजकीय विश्वविद्यालय एवं शासकीय महाविद्यालयो में प्राध्यापक / सह-प्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी के नियमित पद रिक्त होने के कारण विश्वविद्यालय / महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का अध्यापन, प्रायोगिक, खेल-कूद, पुस्तकालय एवं अन्य कार्य प्रभावित होते हैं। अतः कक्षाओं में अध्यापन कार्य तथा पुस्तकालय एवं खेल-कूद संबंधी कार्यों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था हेतु यह नीति प्रस्तावित है। इस नीति के तहत महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में नियमित रिक्त पदों के विरूद्ध न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ताधारी आवेदकों के उपलब्ध होने की स्थिति में अतिथि व्याख्याता, अतिथि ग्रंथपाल एवं अतिथि क्रीड़ा अधिकारी की व्यवस्था की जा सकेगी एवं निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ताधारी आवेदकों के उपलब्ध न होने की स्थिति में अतिथि शिक्षण सहायक, अतिथि ग्रंथालय सहायक एवं अतिथि क्रीड़ा सहायक की व्यवस्था की जा सकेगी।
उच्च शिक्षा संचालनालय, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर, छत्तीसगढ़, विषयः-उच्च शिक्षा विभाग में अतिथि व्याख्याता नीति 2024 जारी करने बाबत्।
राज्य शासन द्वारा अतिथि व्याख्याता नीति-2024 को मंत्रिपरिषद के समक्ष प्रस्तुत कर उक्त नीति पर दिनांक 19 जून, 2024 (आयटम क्रमांक 10.06) द्वारा अनुमोदन प्राप्त किया गया है। अतः अतिथि व्याख्याता नीति-2024 तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है।
निर्देशानुसार उक्त नीति में दी गई व्यवस्था के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु प्रेषित है।
विभाग का नाम
NAME OF THE DEPARTMENT OF CHHATTISGARH HIGHER EDUCATION DEPARTMENT VARIOUS POSTS RECRUITMENT 2024
छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग
महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर
रिक्त पदों के नाम
NAME OF VACANT POST IN CHHATTISGARH HIGHER EDUCATION DEPARTMENT VARIOUS POSTS RECRUITMENT 2024
स्वीकृत नियमित
प्राध्यापक,
सह-प्राध्यापक,
सहायक प्राध्यापक,
ग्रंथपाल एवं
क्रीडा अधिकारी
के रिक्त पदों के विरूद्ध
अतिथि व्याख्याता
अतिथि ग्रंथपाल
अतिथि क्रीडा अधिकारी
अतिथि शिक्षण सहायक
अतिथि ग्रंथालय सहायक
अतिथि क्रीडा सहायक
रख सकते हैं, इनके लिए पृथक से कोई पद स्वीकृत नहीं होगा।
योग्यता
QUALIFICATIONS FOR CHHATTISGARH HIGHER EDUCATION DEPARTMENT VARIOUS POSTS RECRUITMENT 2024
अतिथि व्याख्याता, अतिथि ग्रंथपाल एवं अतिथि क्रीड़ा अधिकारी को कार्य करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में शिक्षकों और अन्य शैक्षिक कर्मचारी की नियुक्ति हेतु न्यूनतम अर्हताएं तथा उच्चतर शिक्षा में मानकों के रख-रखाव हेतु अन्य उपाय) विनियम, 2018 के प्रावधानों के अनुरूप होगी। इस व्यवस्था के अंतर्गत अतिथि शिक्षण सहायक / ग्रंथालय सहायक / क्रीड़ा सहायक के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालयों में कार्य करने के लिए बिन्दु- 5.1 के समान न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के साथ-साथ आवेदकों को अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन का अनुभव तथा अध्यापन के दौरान छात्र/छात्राओं से अंग्रेजी माध्यम में संवाद कर पाठ्य-विषय से संबंधित जिज्ञासाओं का भी निराकरण करने में सक्षम होना अनिवार्य होगा। इस हेतु आवेदक अभ्यर्थियों की व्यवस्था राज्य स्तरीय गठित समिति के द्वारा सक्षमता एवं दक्षता के आधार पर निर्धारित की जायेगी।
छत्तीसगढ के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी।
उम्र सीमा
AGE LIMIT FOR CHHATTISGARH HIGHER EDUCATION DEPARTMENT VARIOUS POSTS RECRUITMENT 2024
आयु सीमा :- अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक अधिकतम 65 वर्ष तक। अतिथि ग्रंथपाल / अतिथि क्रीड़ा अधिकारी एवं अतिथि ग्रंथालय सहायक / क्रीड़ा सहायक अधिकतम 62 वर्ष तक।
आवेदन की अंतिम तिथि
LAST DATE FOR APPLICATION OF CHHATTISGARH HIGHER EDUCATION DEPARTMENT VARIOUS POSTS RECRUITMENT 2024
आवेदन कैसे करें
HOW TO APPLY FOR CHHATTISGARH HIGHER EDUCATION DEPARTMENT VARIOUS POSTS RECRUITMENT 2024
ऑनलाइन
ऑफलाइन
आवेदन शुल्क
APPLICATION FEES FOR CHHATTISGARH HIGHER EDUCATION DEPARTMENT VARIOUS POSTS RECRUITMENT 2024
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
चयन प्रक्रिया
SELECTION PROCESS FOR CHHATTISGARH HIGHER EDUCATION DEPARTMENT VARIOUS POSTS RECRUITMENT 2024
मेरिट हेतु अंकों का निर्धारण अतिथि व्याख्याता एवं अन्य की व्यवस्था हेतु वरीयता सूची तैयार करने के लिए अधिकतम अंको का निर्धारण निम्नानुसार किया जायेगा :-
(अ) इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ कुल अंक 240 (6.1 से 6.4 अनुसार 140 अंक + 100 अंक प्रदर्शन एवं साक्षात्कार हेतु)
(ब) शेष राजकीय विश्वविद्यालयों हेतु कुल अंक- 160 (6.1 से 6.4 अनुसार 140 अंक 20 अंक साक्षात्कार हेतु)
(स) महाविद्यालयों हेतु कुल अंक (6.1 से 6.4 अनुसार 140 अंक) 140
पी-एच.डी./नेट/सेट/एम.फिल के लिये अधिकतम 50 अंक
(क) पी-एच.डी. के लिए 30 अक
(ख) नेट/सेट के लिए 20 अंक
(ग) एम.फिल. के लिए 15 अंक
स्नातकोत्तर स्तर पर अधिकतम 50 अंक
(55 के लिए 5 अंक, 56 से 100 प्रत्येक 01 प्रतिशत के लिए 01 अंक दिया जायेगा)
शोध पत्रों के प्रकाशन हेतु अधिकतम 10 अंक
(पी-एच.डी./ एम.फिल. में प्रकाशित शोध पत्रों को छोडकर यूजीसी केयर जर्नल्स में प्रकाशित प्रत्येक शोध पत्र पर 02 अंक)
अनुभव के लिए अधिकतम 30 अंक-
शासकीय महाविद्यालय में एक शैक्षणिक सत्र में न्यूनतम 5 माह अध्यापन कार्य पूर्ण करने पर 05 अंक
अतिथि व्याख्याता / ग्रंथपाल / क्रीडा अधिकारी की वरीयता सूची में प्राथमिकता क्रम निम्नानुसार होगा :-
श्रेणी - 1 संबंधित विषय में पी-एच.डी.
श्रेणी - 2 नेट/सेट परीक्षा उत्तीर्ण श्रेणी -
3 संबंधित विषय में एम.फिल. धारक
अतिथि शिक्षण सहायक / ग्रंथालय सहायक / क्रीड़ा सहायक :-
अतिथि शिक्षण सहायक / ग्रंथालय सहायक / क्रीडा सहायक के लिये विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक अर्हता अनुसार स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के अंकों का न्यूनतम 50 प्रतिशत होना चाहिए।
............................................
0 Comments