जिला न्यायालय जशपुर में भृत्य सहायक ग्रेड 3 स्टेनोग्राफर सहायक प्रोग्रामर एवं अन्य 39 पदों की भर्ती
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि: 06/04/2024 संध्या-05:00 बजे तक स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक के अथवा स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर।
जिला न्यायालय जशपुर, की स्थापना के अंतर्गत तृतीय श्रेणी (सहायक प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), स्टेनोग्राफर (हिन्दी), सहायक ग्रेड-03 के समकक्ष (साक्ष्य लेखक आदेशिका लेखक, नायब नाजीर, सेल अमीन, प्रतिलिपिकार, F सहायक अभिलेखापाल), नृत्य, कोर्ट मैनेजर अमला हेतु स्टेनोग्राफर हिन्दी (संविदा), सहायक ग्रेड-03 (संविदा), भृत्य (संविदा) के निम्नलिखित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ छ०ग०शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर का पत्र क्र0 1867 / 452/21 - 4/5070 / 2023 . दिनांक 19.02.2024 के अनुसार प्राप्त अनुमति के तहत् अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों से जिला न्यायालय जशपुर, में दिनांक- 06.04.2024 की संध्या 05:00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा :-
विभाग का नाम
कार्यालय - जिला एवं सत्र न्यायाधीश
जशपुर, जिला- जशपुर (छ०ग०)
रिक्त पदों के नाम
सहायक प्रोग्रामर
स्टेनो ग्राफर (अंग्रेजी)
स्टेनो ग्राफर (हिन्दी)
सहायक ग्रेड-03 के समकक्ष
साक्ष्य लेखक,
आदेशिका लेखक,
नायब नाजीर,
सेल अमीन,
प्रतिलिपिकार,
सहायक अभिलेखापाल)
भृत्य
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 39 पद
भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
संविदा पद
योग्यता
पांचवी
आठवीं
बारहवीं
कंप्यूटर
ग्रेजुएशन
उम्र सीमा
45 वर्ष
परीक्षा
कौशल परीक्षा
अंग्रेजी स्टेनोग्राफर, हिन्दी स्टेनोग्राफर के पद हेतु :-
कौशल परीक्षा-100 अंकों की होगी।
उम्मीदवार को 100 शब्द प्रति मिनट की गति से
5 मिनट का हिन्दी श्रुतलेख दिया जायेगा,
जिसे परीक्षा के समय 40 मिनट की समयावधि में कम्प्यूटर पर उबन्टू ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिब्रे ऑफिस में टाईप करना होगा।
डिक्टेशन / श्रुतलेख की प्रत्येक त्रुटि हेतु 1/2 अंक काटा जावेगा, जो हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी होगा।
साक्ष्य लेखक (सहा०ग्रेड-3) के पद हेतु :-
कौशल परीक्षा 100 अंकों की होगी। उम्मीदवार को 250 शब्दों के दिए गए लिखित मेटर को 10 मिनट में शुद्धता से कम्प्यूटर पर उबन्टू ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिब्रे ऑफिस में टाईप करना होगा। डिक्टेशन / श्रुतलेख की प्रत्येक त्रुटि हेतु 1/2 अंक काटा जावेगा, जो हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी होगा।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि: 06/04/2024
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
आवेदन पत्र भर्ती सूचना के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक-06.04.2024 की संध्या - 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम लिखा हो, कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जशपुर छ०ग० में स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
-----------------------------------
0 Comments