Ticker

6/recent/ticker-posts

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गीदम एवं कुऑकोण्डा में मेहमान प्रवक्ता ( प्रशिक्षण अधिकारी ) पदों की भर्ती

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गीदम एवं कुऑकोण्डा में मेहमान प्रवक्ता ( प्रशिक्षण अधिकारी ) पदों की भर्ती

नोडल संस्था औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गीदम एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कुऑकोण्डा में संचालित व्यवसाय-कोपा का प्रशिक्षण कार्य पुर्ण कराये जाने हेतु प्रशिक्षण अधिकारी के स्वीकृत पद के विरूद्ध मेहमान प्रवक्ता हेतु आवेदन दिनांक 30.03.2024 तक अपरान्ह 5.00 बजे तक आंमंत्रित किये जाने के संबंध में 

संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, (प्रशिक्षण पक्ष) इन्द्रावती भवन, ब्लॉक नं0-4, प्रथमतल, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्ताओं हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशो तथा संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएँ, क्षेत्रीय कार्यालय बस्तुर क्षेत्र जगदलपुर के आदेश कमॉक संसंप्र/क्षेका/स्था/मे.प्र./2024/257/ जगदलपुर दिनांक 13.03.2024 के अनुपालन में जिला दन्तेवाड़ा नोडल अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गीदम व औप्रसं कुऑकोण्डा में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध व्यवसायों/ विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2023-24 के लिये मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer) हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। 

आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं उपस्थिति के माध्यम से कार्यालय प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, गीदम जिला- द०ब० दन्तेवाड़ा छ०ग० 494441 में आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 30.03.2024 को सायं 5:00 बजे तक है। पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / तकनीर्की योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है
 :-

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गीदम एवं कुऑकोण्डा में मेहमान प्रवक्ता ( प्रशिक्षण अधिकारी ) पदों की भर्ती


विभाग का नाम

कार्यालय प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था 
गीदम श्री अटल बिहारी वाजपेयी एजुकेशन 
सिटी जावंगा जिला-दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (छ.ग.)

Skill India

Industrial Training Institute

ईमेल:-principal.iti.geedam@gmail.com

फोन नं:-7879868759


रिक्त पदों के नाम 

मेहमान प्रवक्ता 


रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  2 पद 



भर्ती / वेकेंसी के प्रकार 

संविदा भर्ती 


योग्यता 

कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)

पी.जी.डी.सी.ए. 

राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र 
राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र 
राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र
 
कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग 
समतुल्यं संकाय में पत्रोपाधि उत्तीर्ण 
डी.ओ.ई. (DOEACC) से "ए" स्तर का प्रमाण-पत्र 
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से बी.सी.ए.
ग्यारहवी या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो।


उम्र सीमा 

45 वर्ष 


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 30.03.2024 को आवेदन की अंतिम तिथि है 


आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
आवेदन निर्धारित संलग्न प्रपत्र में दिनांक 30.03.2024 को सायं 5:00 बजे तक अथवा इसके पूर्व स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, गीदम में जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार्य नहीं किया जायेगा। लिफाफे के ऊपर/आवेदन प्रपत्र में संस्था एवं व्यवसाय का नाम उल्लेख करना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क  

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


चयन प्रक्रिया

मेहमान प्रवक्ता के रूप में चयन उपरान्त यदि वह निर्धारि की गई अवधि तक कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होता हैं तो उसका चयन निरस्त माना जा कर प्रतीक्षा सूची के अगले आवेदक को नियमानुसार अवसर दिया जावेगा। इसी कम से प्रतीक्षा सूची के अन्य आवेदको को अवसर दिया जायेंगा।

आवेदक के पास किसी व्यवसाय/विषय के पद के लिये एक से अधिक निर्धारित तकनीकी योग्यता प्रमाण-पत्र जैसे- राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण-पत्र / राष्ट्रीय षिक्षुता प्रमाण-पत्र / इंजीनियरिंग में उपाधि / इंजीनियरिंग में पत्रोपाधि आदि उत्तीर्ण होने की स्थिति में जिस प्रमाण पत्र/अंकसूची में अंक सर्वाधिक होंगे उसके आधार पर चयन सूची तैयार की जायेगी






-----------------------------------


Reactions

Post a Comment

0 Comments