राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ जिला सुकमा में द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती के लिए आवेदन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों की भर्ती हेतु मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रायपुर के आदेश कमांक/NHM/HR/2023/NS-48/328 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 04/05/2023 के परिपालन में पूर्व आर.ओ.पी. में प्राप्त स्वीकृति के आधार पर रिक्त पदों की पूर्ति हेतु एन.एच.एम. छ०ग० मानव संसाधन नीति 2018 में निर्धारित मापदण्ड के आधार पर संविदा भर्ती किया जाना है। जिसके लिए भर्ती सूचना प्रकाशन दिनांक 14/03/2024 से दिनाँक 28/3/2024 सायं 05.00 बजे तक आवेदन कार्यालय में रजिस्टर्ड अथवा स्पीड पोस्ट (डाक) के माध्यम से आमंत्रित है, उक्त दिनॉक एवं समय के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। पदों का पदवार विस्तृत विवरण निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार हैं।
विभाग का नाम
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला सुकमा (छ०ग०)
E.Mail ID cmho.sukma@gmail.com
Fax no-07864-284278
रिक्त पदों के नाम
MO (RBSK) Male
Laboratory Technicians
Opthlamic Assistant
Dentist
RMA
Feeding Demonstrator
Audiologist (NPPCD)
Technical Assistant Audiometric (NPPCD)
Security Gard
Secretarial Assistant - SNCU
Block Programme Manager
Jr. Secretarial Assistant-PADA
Radiographer
Lab Assistant/ Attendant
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 30 पद
भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
संविदा जॉब
उम्र सीमा
45 वर्ष
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनाँक 28/3/2024 को आवेदन की अंतिम तिथि है
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
निर्धारित प्रारूप में
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
(कलेक्टरेट परिसर) सुकमा
जिला सुकमा पिन कोड 494111
में आवेदन रजिस्टर्ड अथवा स्पीड पोस्ट (डाक) के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है, एवं दुसरे माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
सरल कमांक 20 पदनाम Security Guard हेतु न्यूनतम उचाई 160 से.मी होना अनिवार्य है एवं किसी भी शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी संस्था में सेक्यूरिटी गार्ड के रुप में कार्य करने का एक वर्ष का अनुभव अनिवार्य होगा। (शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्था के अनुभव को अंक प्रदान दिया जाना है तथा निजी संस्था के अनुभव को मान्य करते हुए अभ्यर्थी को पात्र किया जाना है किन्तु अनुभव का अंक सम्मिलित नहीं किया जाना है।)
चयन प्रक्रिया
प्रतीक्षा सूची
दिए गए सभी पदों के लिए वर्गवार प्रतीक्षा सूची नियम के तहत जारी की जावेगी, जिसकी सूची जारी किये गए दिनांक से एक वर्ष तक अथवा नवीन भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न नहीं होने तक जो पहले हो तक रहेगी। इस समयावधि में स्वीकृत नये पद/त्यागपत्र अथवा किसी भी कारण से रिक्त होने वाले समान पद समान योग्यता पदों को भी इसी सूची से भरा जा सकेगा। प्रतीक्षा सूची हेतु कुल स्वीकृत समान पद समान योग्यता के 25 पदों तक 200 प्रतिशत, 25 से 50 पदों हेतु 150 प्रतिशत, 50 से अधिक पदों हेतु 100 प्रतिशत अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा जावेगा, ताकि भविष्य में रिक्त होने वाले पद तत्काल भरे जा सकें।
-----------------------------------
0 Comments