CG VYAPAM MANDI BOARD RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा मंडी बोर्ड में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन
छ.ग. राज्य कृषि विपणन ( मण्डी ) बोर्ड, रायपुर के अंतर्गत सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ सचिव कनिष्ठ भर्ती परीक्षा 2023 (MBD23) के सम्बंध में
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा अतिरिक्त प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य कृषि विपणन बोर्ड, रायपुर (छ.ग.) के पत्र क्रमांक / बी-1 /1 / विविध / 176-4 (i)/2022-23/4052 दिनांक 13.09.2023 एवं पत्र क्रमांक / बी-1 /1/ विविध / 176-4 ( आई ) - ( II ) / 2023-24/4381 दिनांक 25.09.2023 द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ सचिव कनिष्ठ के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा 2023 के ऑनलाइन आवेदन देने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी व्यापम के पोर्टल में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करने के पश्चात् उसी प्रोफाइल पर लॉगिन कर निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे
CG VYAPAM MANDI BOARD RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा मंडी बोर्ड में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन
छत्तीसगढ़ में परीक्षा के माध्यम से भर्ती करने वाले विभाग
कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल,
रायपुर व्यापम भवन, नार्थ ब्लॉक,
सेक्टर 19अटल नगरनवा रायपुर (छ.ग.)- 492002
Phone No. 0771-2972780,
Fax No. 2972782.
Website- https://vyapam.cgstate.gov.in
छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा कृषि मंडी बोर्ड भर्ती में रिक्त पदों के नाम
सहायक संचालक
सचिव वरिष्ठ
सचिव कनिष्ठ
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 30
रिक्त पदों के प्रवृत्ति
रेगुलर
छत्तीसगढ़ कृषि मंडी बोर्ड में निकली वेकेंसी वाले पदों के लिए अनिवार्यता / योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि / वाणिज्य/विज्ञान/प्रबंध / अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर
आवेदन की अंतिम तिथि
छत्तीसगढ़ व्यापम वेकेंसी में आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन इस भर्ती में करना होगा
आवेदन शुल्क
निःशुल्क
छत्तीसगढ़ कृषि मंडी भर्ती के लिए नियम एवं शर्तें
1. विज्ञापित पदों की विस्तृत विज्ञापन, आनलाईन आवेदन, परीक्षा की तिथि, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक अर्हताएं, आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, समय एवं केन्द्र, पदों का आरक्षण एवं अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी व्यावसायिक परीक्षा मंडल पर उपलब्ध है.
2. रिक्त पदों की संख्या में आवश्यकतानुसार परिवर्तन/ बदलाव किया जा सकता है.
3. लिखित परीक्षा की तिथि व्यापम द्वारा पृथक से जारी की जाएगी.
4. उपरोक्त विज्ञापित पदों के लिये किया जाने वाला चयन माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा एस.एल.पी. (सी) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्याधीन होगा
चयन प्रक्रिया
1. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदक को अपने नियुक्ति के समय स्थायी जाति प्रमाण पत्र उच्च स्तरीय छानबीन समिति आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर (छ.ग.) द्वारा जारी सत्यापन प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित प्रति, कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा ।
2. यदि किसी भी आरक्षित अथवा अनारक्षित वर्ग के महिलाओं के लिये आरक्षित पद पर उपयुक्त महिला अभ्यर्थी के अभाव के कारण चयन न होने से रिक्त रह जाते है तो ऐसे रिक्त पद अग्रेषित ( caryforward) नहीं किये जायेगें, वरन उसी प्रवर्ग के पुरूष उम्मीदवार के चयन द्वारा भरे जा सकेगे। जिस प्रवर्ग के लिये आरक्षित है। अनारक्षित पद के विरूद्ध सभी वर्ग के योग्य उम्मीदवार आवेदन दे सकते है ।
3. उपरोक्त पदों पर किसी भी अभ्यर्थी की नियुक्ति के लिये किसी भी प्रकार की अनुशंसा अथवा दबाव वर्जित हैऐसा पाये जाने पर संबंधित आवेदक का आवेदन निरस्त किया जावेगा।
सेवा में नियुक्त किया गया प्रत्येक व्यक्ति अपनी सेवा प्रारंभ करने के तत्काल पूर्व में उसके स्वामित्व की इसके द्वारा अर्जित या प्रबंधित या उसके कुटुम्ब के उस पर आश्रित किसी भी सदस्य के स्वामित्व की उसके द्वारा अर्जित या प्रबंधित समस्त अचल संपत्तियों की घोषणा करेगा
5. उसे भारत के संविधान के प्रति अपनी निष्ठा घोषित करनी होगी।
6वह यह भी घोषित करेगा कि उसे सेवा के निबंधनों नियमों तथा शर्तों की जानकारी है व वह उसका पूर्णतः पालन करेगा
CG VYAPAM MANDI BOARD RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा मंडी बोर्ड में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन, CHHATTISGARH MANDI BOARD VACANCY 2023
0 Comments