Type Here to Get Search Results !

CG CSPGCL DATA ENTRY OPERATOR RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों की भर्ती

CG CSPGCL DATA ENTRY OPERATOR RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों की भर्ती 

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनीज में डाटा एन्ट्री आपरेटर के नियमित पद पर कार्य करने के इच्छुक निम्नानुसार अर्हता प्राप्त आवेदकों से दिनांक 31.10.2023 तक आवेदन आमंत्रित किए जाते है:-


CG CSPGCL DATA ENTRY OPERATOR RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों की भर्ती


छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की भर्ती कर रहे विभाग 

CHHATTISGARH STATE POWER GENERATION CO. LTD.

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड

छत्तीसगढ़ बिजली विभाग भर्ती में रिक्त पदों के नाम 

डाटा एन्ट्री आपरेटर 

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  20 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


अनिवार्यता / योग्यता 

उम्मीदवार द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर पद की अधोलिखित शैक्षणिक अर्हताओं को आवेदन की अंतिम दिनांक तक पूर्ण करना अनिवार्य है

(i) यूजीसी की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण,


(ii) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र, तथा

(iii) कम्प्यूटर में अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा में 5000 की डिप्रेशन (Key Depression) प्रति घण्टा गति की कौशल परीक्षा में पृथक-पृथक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।

 बी.ई. (कम्प्यूटर साईस / इन्फारमेशन टेक्नोलॉजी)बी.सी.ए. में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक है

साईंस / इन्फारमेशन टेक्नोलॉजी)
बी.एस.सी

अथवा

स्नातक के साथ एम. एस. सी. 
(कम्प्यूटर साइंस / इन्फारमेशन टेक्नोलॉजी), 
एम.सी.ए. स्नातकोत्तर हैं।

डाटा एंट्री ऑपरेटर 
प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा 
डी.सी.ए.
पी. जी. डी. सी. ए. 

 द्वितीय श्रेणी में स्नातक है, उन्हें कम्प्यूटर संबंधी योग्यता के लिये यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्था से निम्नलिखित पाठ्यक्रमों में से किसी एक पाठ्यक्रम ( Course) में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है:-

कम्प्यूटर साईंस / इन्फारमेशन टेक्नोलॉजी / मार्डन ऑफिस मैनेजमेंट में त्रिवर्षीय डिप्लोमा अथवा डी. सी. ए. प्रमाण पत्र

वेतनमान 

 स्टायपेण्ड- डाटा एन्ट्री आपरेटर के पद का पे-मेट्रिक्स एस -4 रूपये 19800-62600 /- है । डाटा एन्ट्री आपरेटर के पद पर अस्थायी रूप से प्रारंभिक तौर पर तीन वर्षो के लिए परिवीक्षा पर नियुक्ति की जावेगी, जिसमें प्रशिक्षण अवधि भी शामिल रहेगीपरिवीक्षा अवधि में निम्नानुसार स्टायपेण्ड देय होगा :-


CG CSPGCL DATA ENTRY OPERATOR RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों की भर्ती 


आवेदन की अंतिम तिथि 

31.10.2023 

आवेदन कैसे करें 

ऑफलाइन 
आवेदन छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज की वेबसाइट www.cspc.co.in पर उपलब्ध कराई गई हैजिसे डाउनलोड कर निर्धारित प्रारुप में भरकर समस्त स्वहस्ताक्षरित दस्तावेज यथा शैक्षणिक योग्यता अनुभव इत्यादि के साथ भरकर उक्त सुझावों को ध्यान में रखते हुए नियत तिथि तक आवेदन किया जा सकता हैपर्याप्त आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है। आवेदन दिनांक 31.10.2023 तक निम्न पते पर प्रेषित करें।

पता - मुख्य अभियंता ( मा. संसा.) छ. स्टेट पावर जन० कं लिमि०

शेड न0 03, विद्युत सेवा भवन परिसर, डंगनिया, रायपुर (छ.ग.) 492013 ई-मेल :- hr cspgcl@cspc.co.in D:\d drive\2023-24\Gare Pelma\New folder\Advertisment DEO FINAL 23-24.docx

ii) आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर लिफाफे के उपर 'डाटा एन्ट्री आपरेटर पद हेतु आवेदन" लिखें

iii) केवल पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट द्वारा ही आवेदन स्वीकृत किये जावेगें, अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकृत नहीं किये जावेगें ।

अंतिम दिनांक – आवेदन प्रस्तुत करने का अंतिम दिनांक 31.10.2023 तक है


CG CSPGCL DATA ENTRY OPERATOR RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों की भर्ती 


आवेदन शुल्क 

आवेदन शुल्क - अनारक्षित एंव अन्य पिछडा वर्ग के उम्मीदवारों को रूपये 700 / - (सात सौ रूपये मात्र) एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को रूपये 500/- (पाँच सौ रूपये मात्र) के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगाउम्मीदवार द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान आनलाईन हस्तान्तरण के माध्यम से RTGS/NEFT / IMPS डिजिटल माध्यम से सहायक प्रबंधक (के. ले. ई) रायपुर खाता क्रमांक 0399002100077680, IFSC Code- PUNB0039900 पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा रायपुर में देय होगा। उम्मीदवार द्वारा हस्तान्तरण की प्रति (Transaction Details) आवेदन के साथ संलग्न कर भेजना आवश्यक हैउम्मीदवार द्वारा हस्तान्तरण की प्रति पर अपना नाम, पत्राचार हेतु पूर्ण पता, मोबाईल नं. / फोन नं, ई-मेल इत्यादि की जानकारी दी जावेंआवेदन शुल्क के बिना आवेदन अस्वीकार किये जावेगेआवेदन शुल्क के रूप में जमा की गई राशि अप्रतिदेय (Not Refundable) है एवं किसी भी स्थिति में न तो वापस की जाएगी और न ही स्थानांतरित अथवा किसी अग्रिम भर्ती / चयन हेतु सुरक्षित की जाएगी।


चयन प्रक्रिया 

चयन प्रक्रिया से संबंधित अन्य ऐसे बिन्दु जिसका इस विज्ञापन में कोई उल्लेख नहीं है, के संबंध में निर्णय लेने का अधिकार पॉवर कंपनी के सक्षम प्राधिकारी को होगा ।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को कौशल परिक्षा एवं दस्तावेजों के सत्यापन में उपस्थित होने के लिए द्वितीय श्रेणी का रेल या वास्तविक बस किराया, जो न्यनूतम दूरी के मार्ग का हो, पॉवर कंपनी के नियामानुसार टिकट प्रस्तुत करने पर दिया जावेगा।

आवेदन हेतु सहायता के लिए कार्यालयीन दिवस में समय प्रातः 11:00 से सायं 05:00 तक दूरभाष के 0771-2574408 एवं ई-मेल, hr. cspgcl@cspc.co.inके माध्यम से सम्पर्क किया जा सकता है







CG CSPGCL DATA ENTRY OPERATOR RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों की भर्ती , CHHATTISGARH BIJLI VIBHAG GOVT JOBS

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom