Ticker

6/recent/ticker-posts

CG VYAPAM GOVERNMENT BANK RECRUITMENT : छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा शासकीय बैंक में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन

CG VYAPAM GOVERNMENT BANK RECRUITMENT : छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा शासकीय बैंक में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन

छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) के अंतर्गत

कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग भर्ती परीक्षा 2023 (CBM 23 ) के सम्बंध में

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्या. ( अपेक्स बैंक) नवा रायपुर (छ.ग.) के पत्र क्र. छ.ग. / मुख्यालय / अटल नगर / क्र. / 2188/ दिनांक 16.09.2023, पत्र क्र. / 2238/ दिनांक 20.09.2023 एवं पत्र क्र. / 2385 / दिनांक 03.10.2023 द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा 2023 के ऑनलाइन आवेदन देने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है


अभ्यर्थी व्यापम के पोर्टल में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करने के पश्चात् उसी प्रोफाइल पर लॉगिन कर निम्नानुसार प्रस्तावित -

कार्यालय पंजीयक, सहकारी संस्थाएं, छत्तीसगढ़ विभागाध्यक्ष कार्यालय, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर के आदेश पत्र क्रमांक / साख-1A/280/2023/1776/ नवा रायपुर, दिनांक 26.04.2023 द्वारा छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर में सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु प्रदत्त अनुमति के आधार पर निम्नलिखित पद पर सीवी भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डलनवा रायपुर के वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in पर आमंत्रित किये जाते हैं:-


CG VYAPAM GOVERNMENT BANK RECRUITMENT : छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा शासकीय बैंक में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन


CG VYAPAM GOVERNMENT BANK RECRUITMENT : छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा शासकीय बैंक में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन

विभाग 

कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, 
रायपुर व्यापम भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19अटल नगर, 
नवा रायपुर (छ.ग.) - 492002 
Phone No. 0771-2972780
Fax No- 2972782
Website- https://vyapam.cgstate.gov.in


रिक्त पदों के नाम 

कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  3 


अनिवार्यता / योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी स्नातक उपाधि के साथ एमबीए / सी.ए./एम. काम. की डिग्री


आवेदन की अंतिम तिथि 

05.11.2023 

आवेदन कैसे करें 

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करें 


नियम एवं शर्तें 

1. रिक्त पदों की संख्या अंतिम परिवर्तनीय हैबैंक अपनी आवश्यकतानुसार रिक्त पदों में कमी या वृद्धि कर सकती है. 2. माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय अनुसार पंजीयक सहकारी संस्थाएं, छत्तीसगढ़ द्वारा जारी परिपत्र

क्रमांक/साख/2014/5352 रायपुर, दिनांक 03.11.2014 के परिपालन में छ.ग. राज्य सहकारी बैंक में आरक्षण लागू नहीं है..

3. विस्तृत विज्ञापन, पाठ्यक्रम, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता तथा अन्य आवश्यक जानकारी सहकारिता विभाग, छत्तीसगढ़ शासन की वेबसाईट https://coop.cg.gov.in, छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर की वेबसाईट www.cgapexbank.com एवं व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in पर उपलब्ध होंगे.

4. परीक्षा की तिथि व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा पृथक से जारी की जाएगी.


चयन प्रक्रिया 

सीधी भर्ती पदों के लिए चयनित सेवायुक्तों के साथ बैंक द्वारा एक बंधन पत्र का निष्पादन अनिवार्य होगा, जिसमें सेवा की समस्त शर्तों के साथ एक प्रतिज्ञा पत्र देना आवश्यक होगा कि उन्हें विज्ञापन में प्रकाशित वेतनमान संबंधी शर्तें अनिश्चित स्वीकार होंगी। आवेदन पत्रिका में प्राप्त सभी जानकारी के सभी प्रमाण-पत्रों की मूल प्रतियां और अपनी प्रमाणित प्रतियां अपने दस्तावेजों के मूल्यांकन, साक्षात्कार, या नियुक्ति के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। सरकारी या अर्द्ध-सरकारी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को नौकरी के समय नियोक्ता को प्रस्तुत करने के लिए उनके अपत्ति प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होगी। भर्ती प्रक्रिया को संशोधित, छोड़ा गया, या किसी भी विवाद या समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार नियोक्ता बैंक के पास होगा। सभी संशोधन या सुधारने वाले पत्र सहकारिता विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक, और व्यापम की आधिकृत वेबसाइट पर ही अपलोड किए जाएंगे। नियोक्ता बैंक को कागजी आवेदन और अन्य प्रलेखों की प्रतियाँ मान्य नहीं की जाएंगी।

पहचान का सत्यापन :-

आवेदक / उम्मीदवार परीक्षा हाल में पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड / पेन कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लायसेंस / वोटर कार्ड आदि मूल एवं स्व प्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करें। यह सुनिश्चित कर लें कि उपरोक्त पहचान प्रमाण पत्र शैक्षणिक प्रमाण पत्र से अक्षरशः मेल खाते हो ।

परीक्षा हेतु निर्देश :- व्यापम के निर्देशानुसार होगा

अन्य महत्पूर्ण बिन्दु :-

भर्ती से संबंधित सभी मामलों में बैंक का निर्णय बंधनकारी एवं अंतिम होगा कोई भी पत्राचार अथवा व्यक्तिगत पूछताछ के लिए बैंक प्रबंधन द्वारा विचार नहीं किया जायेगा ।

किसी उम्मीदवार द्वारा गलत जानकारी या प्रक्रिया का उल्लंघन किये जाने पर भर्ती प्रक्रिया के दौरान बैंक प्रबंधन को ज्ञात नहीं हो पाता है, किन्तु बाद में यह संज्ञान में आता है कि उम्मीदवार का चयनत्रुटिवश हुआ है, तो बैंक प्रबंधन को यह अधिकार होगा कि चयनित उम्मीदवार का चयन रद्द कर अगले उम्मीदवार का चयन करे । भर्ती से संबंधित विवाद की स्थिति में न्यायालयीन क्षेत्राधिकार रायपुर होगा 










CG VYAPAM GOVERNMENT BANK RECRUITMENT : छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा शासकीय बैंक में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन, CHHATTISGARH VYAPAM APEX BANK BHARTI 

Reactions

Post a Comment

0 Comments