CHHATTISGARH POLICE VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी
छत्तीसगढ़ राज्य में स्थापित काउंटर इंसरजेंसी एण्ड एंटी टेररिस्ट स्कूल ( CIATS ) हेतु जे. सी. ओ. एवं एन.सी.ओ. के रिक्त पदों की पूर्ति संविदा (Contract) पर किये जाने हेतु सेना के न्यूनतम समकक्ष पदों से सेवानिवृत्त अधिकारियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। इस भर्ती में सम्मिलित होने वाले इच्छुक पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र निम्न दर्शाये गये पते पर निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप में सही-सही जानकारी, पूर्ण विवरण के साथ दिनाँक 27.09.2023 की शाम 05:30 बजे तक जमा कर सकेंगेनिर्धारित तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जावेगा
CHHATTISGARH POLICE VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी
विभाग
पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़
सेक्टर-19, नवा रायपुर, अटल नगर 492002
ई-मेल- igeafphq.2011@gmail.com
फोन नं. 0771-2434959
फैक्स नं. 0771-2434009
CG POLICE DEPARTMENT VACANCY 2023 में रिक्त पदों के नाम
CHHATTISGARH POLICE DEPARTMENT VACANCY 2023 में रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 21
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
CHHATTISGARH POLICE VIBHAG RECRUITMENT के लिए अनिवार्यता / योग्यता
जे.सी.ओ./एन.सी. ओ. -
1. काउंटर इंसरजेंसी एण्ड जंगलवार फेयर प्रशिक्षण प्राप्त ।
2. एंटी टेररिज्म प्रशिक्षण प्राप्त
उपरोक्तानुसार कोर्स उत्तीर्ण / अनुभव होना अनिवार्य हैप्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षक के रूप अनुभव प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जावेगी प्रशिक्षक को तत्संबंधी का संपूर्ण ज्ञान होना चाहिये, जिस हेतु विभागीय संविदा भर्ती समिति द्वारा टेस्ट लिया जायेगा, जिसमें संतोषजनक पाये जाने पर ही अभ्यर्थी की पात्रता एवं नियुक्ति पर विचार किया जा सकेगा
वेतनमान
आवेदन की अंतिम तिथि
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग भर्ती में आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
आवेदन पत्र जमा करने का पता :- -
भर्ती के लिए इच्छुक अधिकारी अपने-अपने आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक ही निम्न पते पर जमा कर सकेंगे :-
कार्यालय, पुलिस अधीक्षक, एस.टी.एफ., बघेरा,
जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) पिन - 491001 -
दूरभाष : 07882110069
छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में हो रही भर्ती के लिए नियम एवं शर्तें
संविदा सेवा में सिर्फ मासिक एकमुश्त राशि वेतन के रूप में देय होगीइसके अतिरिक्त कोई विशेष वेतन, मंहगाई भत्ता, क्षतिपूर्ति भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता इत्यादि नहीं दिया जायेगा तथा संविदा नियुक्ति के अधीन वार्षिक वेतनवृद्धि की पात्रता नहीं होगी।
CHHATTISGARH POLICE VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी
अवकाश की पात्रताः-
संविदा पर नियुक्त कर्मचारी प्रत्येक कैलेण्डर वर्ष में 18 दिनों के आकस्मिक अवकाश तथा 3 दिनों के ऐच्छिक अवकाश का हकदार होगा तथा वर्ष के मध्य में नियुक्त होने अथवा सेवामुक्त होने पर, आकस्मिक अवकाश की पात्रता की गणना पूर्ण महिनों के लिये आनुपातिक आधार पर की जायेगी
स्पष्टीकरण- गणना में अपूर्ण दिवस को आगामी पूर्ण दिवस से पूर्णांकित किया जाएगा तथा विश्रामावकाश विभागों में कैलेण्डर वर्ष का तात्पर्य 12 माह की वास्तविक सेवा से लगाया जायेगा
काउंटर इंसरणेंसी एण्ड एंटी टेररिस्ट स्कूल ( CIATs) में संविदा में पदस्थ रोना / पुलिस सेवा के अधिकारियों जो कि लगातार प्रशिक्षण प्रदान करने के कार्य में लगे होने के कारण रविवारद्वितीय एवं तृतीय शनिवार के अवकाश का लाभ नहीं उठा पाते हैउन्हें उक्त अवकाश के दिन के एवज में कार्य दिवस में वर्ष में अधिकतम 30 दिवस का एवजी अवकाश देय होगा।
यात्रा भत्ता एवं अन्य सुविधायें :-
मासिक संविदा पर नियुक्त किये गये व्यक्ति को उस पद के लिये निर्धारित यात्रा भत्ता एवं अन्य सुविधाओं की पात्रता होगी
संविदा पर नियुक्त सेवानिवृत्त व्यक्ति सेवानिवृत्ति के समय यदि शासकीय आवास में रह रहा हो तो उसे शासकीय आवास की पात्रता बनी रहेगी तथा उससे छत्तीसगढ़ मूलभूत नियम 45- क के अनुसार लाइसेंस शुल्क की वसूली की जायेगी तथा उसे शासकीय सेवकों के समान चिकित्सा प्रतिपूर्ति की भी पात्रता होगी
CHHATTISGARH POLICE VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी, CG POLICE DEPARTMENT VACANCY 2023, CG POLICE
0 Comments