Type Here to Get Search Results !

CHHATTISGARH GOVT MANAGER POST RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए मैनेजर पदों की भर्ती

CHHATTISGARH GOVT MANAGER POST RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए मैनेजर पदों की भर्ती

मैनेजर (वन धन विकास केन्द्र) चयन हेतु साक्षात्कार (Walk In Interview ) आयोजित किये जाने बाबत्

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, अटल नगर, नवा रायपुर अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के संचालन हेतु इंटर्नशिप प्रोग्राम वर्ष 2022 2023 ( माह जुलाईअगस्तसितम्बर, अक्टूबर, नवम्बर दिसम्बर 2022 से जुलाई, अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर 2023 तक ) में इंटर्नशिप पूर्ण हो रहे अभ्यर्थियों का चयन मैनेजर (वन धन विकास केन्द्र) के रूप में किया जाना प्रस्तावित है इस हेतु उपरोक्त अवधि में संतोषजनक रूप में इंटर्नशिप पूर्ण कर रहे योग्य अभ्यर्थियों से उक्त मैनेजर चयन हेतु शैक्षणिक योग्यता तथा मानदेय संबंधी विवरण निम्नानुसार है :-


CHHATTISGARH GOVT MANAGER POST RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए मैनेजर पदों की भर्ती


CHHATTISGARH GOVT MANAGER POST RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए मैनेजर पदों की भर्ती

छत्तीसगढ़ में मैनेजर पदों की भर्ती कर रहे विभाग 

कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य 
लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित 
"वन धन भवन" सेक्टर-24,
 नवा रायपुर अटल नगर(छ.ग.) 
दूरभाष (0771) 2513100 
E-mailmfpfed.cg@nic.in 
Website: www.cgmfpfed.org


छत्तीसगढ़ लघु वनोपज विभाग सितम्बर माह की वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम 

मैनेजर (वन धन विकास केन्द्र )

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  17 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


रिक्त पदों के प्रवृत्ति 

संविदा 

अनिवार्यता / योग्यता 

बी. एस. सी. (कृषि/ उद्यानिकी/फॉरेस्ट्री/बायोलॉजी) एवं बी.ई./बी.टेक. (फूड टेक्नोलॉजी/मैकेनिकल/कृषि इंजीनियरिंग/कम्प्यूटर साइंस), (बायोटेक/बी.टेक बायोटेक), बी.ए.एम.एस. स्नातक न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको एम.एस.सी. के साथ उत्तीर्ण । मैनेजर ( वनधन विकास केन्द्र ) मार्केटिंग हेतु एम. बी. ए. ।


आवश्यक अनुभव - छत्तीसगढ़ राज्य लघु सहकारी संघ मर्या. अंतर्गत 01 वर्षीय इंटर्नशीप
इंटर्नशीप पूर्ण हो रहे ।


आवेदन की अंतिम तिथि 

15.09.2023

आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
आवेदन दिनांक 01.09.2023 से 15.09.2023 तक ई-मेल mfpfed.cg@nic.in के माध्यम से आमंत्रित किया जाना है । प्राप्त आवेदनों के आधार पर दिनांक 26.09.2023 एवं 27.09.2023 समय प्रातः 11:00 बजे से 
“छ.ग. राज्य लघु वनोपज संघ, 
सेक्ट. 24, 
वनधन भवन, नवा रायपुर ”
 में साक्षात्कार आयोजन कर मैनेजर (वन धन विकास केन्द्र) का चयन किया जावेगा 




CHHATTISGARH GOVT MANAGER POST RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए मैनेजर पदों की भर्ती


छत्तीसगढ़ में मैनेजर पदों की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया 

प्राप्त आवेदनों के आधार पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जावेगाअभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के तहत साक्षात्कार में भाग लेने का यह तात्पर्य नहीं होगा कि उनका चयन हो गया है

अभ्यर्थियों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा कर कार्य कुशलता प्रतिवेदन आचरण एवं व्यवहार एवं अनुशासन पालन संबंधी प्रतिवेदन उनके पूर्व पद स्थापना स्थल के सक्षम अधिकारी / प्रबंध संचालक, जिला यूनियन से संघ कार्यालय द्वारा प्राप्त किया जावेगा । तदानुसार साक्षात्कार हेतु सूची तैयार की जावेगी ।

अभ्यर्थी द्वारा दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत चयन प्रक्रिया प्रारम्भ की जावेगी । प्राप्त आवेदन तथा अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में किये कार्यों के आँकलन एवं उनके द्वारा प्रस्तुत कार्य योजना के आधार पर व साक्षात्कार के आधार पर चयन समिति द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जावेगा चयन समिति के निर्णय अनुसार प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ / जिला यूनियन द्वारा अभ्यर्थियों को चयन आदेश जारी किया जावेगा। चयन सूची जारी होने के उपरांत किसी भी अभ्यर्थी के दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगाप्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा इस विभाग के अनुशंसा आधार पर दिए गए निर्णय अंतिम होगा ।

अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में किये गये कार्यों के आधार पर चयन समिति द्वारा चयन सूची जारी की जावेगी







CHHATTISGARH GOVT MANAGER POST RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए मैनेजर पदों की भर्ती, MANAGER POST VACANCY 2023 IN CHHATTISGARH GOV

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom