Type Here to Get Search Results !

CG VYAPAM SAHAKARI BANK RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा छ.ग.राज्य सहकारी बैंक में विभिन्न पदों की भर्ती

CG VYAPAM SAHAKARI BANK RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा छ.ग.राज्य सहकारी बैंक में विभिन्न पदों की भर्ती

सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर) 
कार्यालय सहायक 
सामान्य सहायक 
समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग) 
कनिष्ठ प्रबंधक - 2 ) 
कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग
ट्रेजरी विशेषज्ञ
 मुख्य लेखापाल) 
उप प्रबंधक 
सहायक प्रबंधक भर्ती परीक्षा 2023 (CBAS23) के सम्बंध में


CG VYAPAM SAHAKARI BANK RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा छ.ग.राज्य सहकारी बैंक में विभिन्न पदों की भर्ती



कार्यालय पंजीयक सहकारी संस्थाएं, 
छत्तीसगढ़, विभागाध्यक्ष कार्यालय, 
इंद्रावती भवन, नवा रायपुर, 
अटल नगर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, 
रायपुर तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, 
रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, 
अंबिकापुर एवं जगदलपुर 
में सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु निम्नानुसार आदेश जारी कर अनुमति प्रदान की गई है :

अभ्यर्थी व्यापम के पोर्टल में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करने के पश्चात् उसी प्रोफाइल पर लॉगिन कर निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे -


CG VYAPAM APEX BANK VACANCY 2023 विभाग 

कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल
रायपुर व्यापम भवन, नार्थ ब्लॉक
सेक्टर-19. अटल नगर
नवा रायपुर (छ.ग.) - 492002

Phone No.- 0771-2972780 
Fax No- 2972782
Website- https://vyapam.cgstate.gov.in

छ.ग.राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर

मुख्यालय "सहकार भवन", प्लॉट नं.-74, सेक्टर-24, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) 492002

Website: www.cgapexbank.com Email

cg.apexbank.ho@gmail.com


CHHATTISGARH VYAPM BANK DEPARTMENT VACANCY में रिक्त पदों के नाम 

सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर) 
कार्यालय सहायक 
सामान्य सहायक 
समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग) 
कनिष्ठ प्रबंधक - 2 ) 
कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग 
ट्रेजरी विशेषज्ञ 
मुख्य लेखापाल) 
उप प्रबंधक  
सहायक प्रबंधक


छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा बैंक में निकली वेकेंसी में कुल रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  398

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा बैंक में निकली वेकेंसी में भर्ती के लिए अनिवार्यता / योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी स्नातक उपाधि के साथ एमबीए (बैंकिंग / फाइनेंस एम. काम. की डिग्री में) / सी.ए./ आई.सी.डब्ल्यू.ए. /

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी स्नातक उपाधि के साथ एमबीए (बैंकिंग / फाइनेंस में) / सी.ए./ आई.सी.डब्ल्यू. ए. / एम. काम. की डिग्री

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी स्नातक उपाधि के साथ एमबीए (बैंकिंग / फाइनेंस में) / सी.ए./ आई.सी.डब्ल्यू. ए. / एम. काम. की डिग्री

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी स्नातक उपाधि के साथ एमबीए (बैंकिंग / फाइनेंस में)/सी.ए./आई.सी.डब्ल्यू.ए./ एम. काम. की डिग्री


आवेदन की अंतिम तिथि 

23.09.2023

आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन 


आवेदन शुल्क 

किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा ।


छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा बैंक में विभिन्न पदों के लिए निकली भर्ती के लिए सभी पदों हेतु नियम एवं शर्तें 

1. रिक्त पदों की संख्या किसी भी समय विभाग के अनुसार बदल सकती है, बैंक अपनी जरुरत के हिसाब से रिक्त पदों में कमी या वृद्धि कर सकती है ।

2. संयुक्त भर्ती परीक्षा की मेरिट सूची में आने वाले अभ्यर्थियों द्वारा पद एवं बैंक का चयन काउंसिलिंग के माध्यम से किया जायेगा ।

3. छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर के उक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही "छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर (सेवायुक्तों के नियोजन, निबंधन एवं कार्यस्थिति) नियम - 2023" के तत्संबंधी प्रावधानों के अंतर्गत की जायेगी

4. जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, अंबिकापुर एवं जगदलपुर के उक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही "जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी सेवा (सेवायुक्तों के नियोजन, निबंधन एवं कार्यस्थिति) नियम- 2023" के तत्संबंधी प्रावधानों के अंतर्गत की जायेगी


छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा बैंक में भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया 

सीधी भर्ती के पदों पर चयन हेतु अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान एवं छत्तीसगढ़ी भाषा के ज्ञान संबंधी लिखित परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक या उससे अधिक अंकों सहित उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। (लिखित परीक्षा भाग -1 में निर्धारित अंकों का न्यूनतम 50% अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा) लिखित परीक्षा ( भाग - 1 ) में 50% से कम अंक अर्जित करने वाले अभ्यर्थी चयन हेतु अपात्र होंगे ऐसे अभ्यर्थी जो भाग-1 परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक या उससे अधिक अंक अर्जित करते हैं उन्हें पात्र मानते हुए उनके द्वारा लिखित परीक्षा (भाग-2 एवं भाग-3) में प्राप्त कुल अंकों एवं साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जायेगी। 

तत्पश्चात दस्तावेजों का परीक्षण एवं सत्यापन किया जाकर अंतिम चयनित सूची के आधार पर नियुक्ति की कार्यवाही बैंक की चयन कमेटी / स्टॉफ उप समिति द्वारा की जावेगी। सहायक प्रबंधक पद पर सीधी भर्ती / चयन हेतु साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा।
















CG VYAPAM SAHAKARI BANK RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा छ.ग.राज्य सहकारी बैंक में विभिन्न पदों की भर्ती, CG VYAPAM APEX BANK VACANCY 2023

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom