Type Here to Get Search Results !

CG DISTRICT SURGUJA HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला सरगुजा के स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी

CG DISTRICT SURGUJA HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला सरगुजा के स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी

Walk in Interview For Peer Supporter

राष्ट्रीय वायरल हेपेटाईटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सरगुजा जिले में कार्यक्रम के सुचारू रूप से सफल क्रियान्वयन हेतु जिला अस्पताल एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय हेतु 1-1 पियर सपोर्टर (Peer Supporter) की भर्ती किये जाने हेतु अनुमोदन प्राप्त हुआ है जिसकी भर्ती जिले स्तर पर किया जाना हैपियर सपोर्टर एक सहयोगी के रूप में प्रोत्साहन राशि से अपनी सेवायें प्रदान करेंगे जिसके लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं 

नोट: आवेदन पत्र का प्रारूप वाक् इन इन्टरव्यु के दिन पंजीयन स्थान पर दिया जावेगा


CG DISTRICT SURGUJA HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला सरगुजा के स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी


CG DISTRICT SURGUJA HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला सरगुजा के स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी

विभाग 

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, 
अम्बिकापुर, जिला - सरगुजा (छ0ग0)


रिक्त पदों के नाम 

पीयर सपोर्टर

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  2 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


रिक्त पदों के प्रवृत्ति 

संविदा 

अनिवार्यता / योग्यता 

पीयर सपोर्टर को कम से कम इंटरमीडिएट (12वीं (विज्ञान से) स्तर की शिक्षा के साथ बीमारी (हेपेटाइटिस बी या हेपेटाइटिस सी) से ग्रस्त या ठीक हो चुका व्यक्ति होना चाहिए। उसे स्थानीय भाषा का अच्छा ज्ञान और अंग्रेजी का कामकाजी ज्ञान भी होना चाहिए।


न्यूनतम इंटरमीडिएट (12वीं (विज्ञान से) स्तर की शिक्षा के साथ बीमारी (हेपेटाइटिस बी या हेपेटाइटिस सी) से पीड़ित या ठीक हो चुके व्यक्ति के परिवार का सदस्य / जानने वाला व्यक्ति

वेतनमान 

10 हजार तक 

उम्र सीमा 

40 वर्ष 


आवेदन की अंतिम तिथि 

12.09.2023 

आवेदन कैसे करें 

ऑफलाइन 
Walk In Interview हेतु नीचे लिखे तालिका क्रमांक 1 अनुसार दिनांक 12.09.2023 समय सुबह 10.30 से दोपहर 11.30 के मध्य कार्यालय मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी जिला सरगुजा में रजिस्ट्रेशन हेतु प्रपत्रानुसार अपना नाम, आयु, पत्र व्यवहार का पता, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें एवं दो पासपोर्ट आकार के फोटो सहित उपस्थित होवें योग्यता अनुभव तथा अन्य प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियाँ साथ लाना अनिवार्य हैयदि आवेदक वर्तमान मे कही कार्यरत है तो नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र अवश्य प्रस्तुत करें




CG DISTRICT SURGUJA HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला सरगुजा के स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी



आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक  


नियम एवं शर्तें 

पीयर सपोर्टर पदों पद आवेदन पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन दावा आपत्ति एवं निराकरण तथा कौशन परीक्षा का आयोजन निम्नलिखित तालिका अनुसार तिथि एवं समय में किया जावेंगा


दिनांक 12.09.2023

1. प्रातः 10:30 बजे से 11:30 बजे तक आवेदन पंजीयन (आवेदन वितरण एवं जमा लिया

जायेगा)

2. दोपहर 12.00 बजे पात्र अपात्र सूची का प्रकाशन

3. दोपहर 12.00 बजे से 12.30 बजे तक दावा आपत्ति एवं निराकरण

4. दोपहर 01.00 बजे दावा आपत्ति उपरांत पात्र अपात्र सूची का प्रकाशन

5. दोपहर 01.30 बजे लिखित परीक्षा हेतु पात्र अभ्यार्थियों का प्रकाशन

नोट :-

आवेदन पत्र केवल पदनाम के सम्मुख दर्शित तिथि में प्रातः 10.30 बजे से 11.30 तक ही जगा लिया जावेगा। निर्धारित तिथि एवं समय के उपरांत किसी भी प्रकार का आवेदन जमा नहीं लिया जायेगा।

मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नही होगा। अंतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। इसमें सही पाये जाने पर ही उनके चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जावेगी


हेपेटाईटिस बी एवं हेपेटाईटिस सी से ग्रस्त या ठीक हो चुका व्यक्ति जिसे स्थानीय भाषा का अच्छा ज्ञान और अंग्रेजी का कामकाजी ज्ञान वालों को पहले प्राथमिकता प्रदान किया जावेगा।


चयन प्रक्रिया एवं अन्य शर्तें  

1. प्रतिमाह एकमुश्त वेतन की पात्रता होगी।

2. प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय व अन्य राशि प्रावधानित आर.ओ.पी. अनुसार देय होगी, इसके अतिरिक्त किसी प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नही होगा ।

3. नियुक्ति 31 मार्च 2024 तक के लिए होगी। जो कि पूर्णतः अस्थायी होगी ।

4. इस अवधि के दौरान दोनो पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या उसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।

5. सेवा समाप्ति पश्चात शासकीय सेवक के रूप में दी गई सेवा अवधि किसी प्रकार की पेंशन, उपादान या मृत्यु लाभ आदि की पात्रता नही होगी

6. चयनित अभ्यर्थियों द्वारा कार्यभार ग्रहण करते समय / कार्यभार ग्रहण करने के एक माह के भीतर जिला मेडिकल बोर्ड स्वास्थ्य उपायुक्तता प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है। प्रमाण पत्र अनफिट होने की स्थिति में नियुक्ति निरस्त की जा सकेगी






CG DISTRICT SURGUJA HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला सरगुजा के स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी, SURGUJA HEALTH DEPARTMENT GOVT JOBS 2023

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom