Online Application for Dairy Business Operation 2023 | छत्तीसगढ़ में डेयरी व्यवसाय सञ्चालन के लिए ऑनलाइन आवेदन
जिला सूचना विज्ञान केन्द्र जिला - सूरजपुर (छ0ग0)
विषय :- पिलखा क्षीर उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित सिलफिली सूरजपुर हेतु रूचि की अभिव्यक्ति (EOI) के संबंध में
-000-- उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि पिलखा क्षीर उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित सिलफिली सूरजपुर हेतु कों किराये के माध्यम से सफल संचालन हेतु रूचि की अभिव्यक्ति (EOI) के लिये इच्छुक व्यक्ति / संस्था / कंपनी से आवेदन आमंत्रित किया जाना है । अतः संलग्न रूचि की अभिव्यक्ति (EOI) का विस्तृत विवरण / नियम व शर्ते सूरजपुर जिले के अधिकृत बेबसाइट https://surajpur.nic.in पर अपलोड करना सुनिश्चित करें । उपरोक्तानुसार - संलग्न प्रारूप
विभाग
कार्यालय, संचालक पिलखाक्षीर उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित सिलफिली
जिला - सूरजपुर (छ0ग0)
Email-drda.surajpur cg@nic.in.
drda.surajpur@gmail.com
रिक्त पदों / सरकारी योजना का नाम
डेयरी व्यवसाय संचालनकर्ताओं से रुचि की अभिव्यक्ति (EOI)
अनिवार्यता / योग्यता
रुचि की अभिव्यक्ति निम्नलिखित मानदंडों के तहत आमंत्रित की जाती है -
1. आवेदनकर्ता का वार्षिक टर्न ओवर कम से कम 02.00 करोड़ (राशि रूपये दो करोड़ मात्र) होना चाहिए। 2. व्यक्ति / फर्म को विगत 03 वित्तीय वर्षो का आईटीआर आवेदक का पैनकार्ड एवं आधार कार्ड आवेदन
के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
3. संचालनकर्ता/संचालनकर्ताओं अनुबंध करने पूर्व राशि रुपये 15.00 लाख रूपये (राशि रूपये पंद्रह लाख मात्र) का सावधि पिलखा क्षीर उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित सिलफिली र सूरजपुर के पक्ष में जमा करना अनिवार्य होगा ।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
सभी आवश्यकताओं को पूरा करने वाले सक्षम फर्म /व्यक्ति से अनुरोध है कि वे अपनी रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) को आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ दो प्रतियों में, पीडीएफ प्रारूप में, drda.surajpur@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से दिनांक 26:09:2023 को सायं 4.00 बजे तक उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नही किया जावेगा
नियम एवं शर्तें
पिलखा क्षीर उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित सिलफिली - सूरजपुर की स्थापना वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ राज्य के सिलफिली जिला सूरजपुर में की गई है, जिसका उद्देश्य दूध से वंचि इस क्षेत्र में डेयरी प्रथाओं को बढ़ाना और बदले में ताजा दूध की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ स्थानीय किसानों की आजीविका में सुधार करना है।
Online Application for Dairy Business Operation 2023 | छत्तीसगढ़ में डेयरी व्यवसाय सञ्चालन के लिए ऑनलाइन आवेदन
क्षेत्र और आसपास के उपभोक्ताओं के लिए शुद्ध और पौष्टिक दूध और दूध से बने उत्पाद की सुगम उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए 1 केएलपीएच क्षमता का दूध प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया है और कैप्टिव रिटेल आउटलेट के माध्यम से उत्पादों का विपणन शुरू किया है।
दिनांक 14.08.2023 को पिलखाक्षीर सहकारी समिति मर्यादित सिलफिली सूरजपुर जिला सूरजपुर (ग) के प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंबैठक के एजेण्डा क्रमांक 03 में क्षेत्र के किसानों, दुग्ध उत्पादक पशुपालकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए तथा संस्था को जीवित रखने के उद्देश्य से समिति के उप नियम क्रमांक 03.5 दुग्ध व्यवसाय के विकास हेतु उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आवश्यक अन्य सभी कार्यवाही करना।" अंतर्गत पिलखाक्षीर के प्लांट एवं मशीनरी को योग्य व्यक्ति/संस्था को कम से कम 05 वर्ष की अवधि के लिए किराये पर देने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है।
Online Application for Dairy Business Operation 2023 | छत्तीसगढ़ में डेयरी व्यवसाय सञ्चालन के लिए ऑनलाइन आवेदन, dairy business kaise shuru karen 2023
0 Comments