CG GOVT JOBS IN BALODABAZAR DISTRICT | छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी
कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार- भाटापारा (छ.ग.) के अंतर्गत संचालित लीगल एड डिफेंस कांउसिल बलौदाबाजार के स्थापना हेतु नालसा लीगल एड डिफेस कांउसिल सिस्टम, संशोधित स्कीम 2022 में जारी दिशानिर्देश एवं छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर पत्र क्रमांक 1730/ एल.ए. डी.सी.एस/2023 दिनांक 26.06.2023 में दिये गये निर्देशानुसार निम्नलिखित पद में निर्धारित मानदेय पर एकवर्षीय संविदा नियुक्ति किये जाने हेतु भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते है
छत्तीसगढ़ जिला बलौदाबाजार भाटापारा में वेकेंसी निकालने वाले विभाग
कार्यालयः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार,
जिला न्यायालय परिसर बलौदाबाजार (छ.ग.)
बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ में निकली तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी की वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम
Office Assistant/Clerks
Receptionist-cum-Data Entry Operator (Typist)
Office Peon (Munshi/Attendant)
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 3
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
रिक्त पदों प्रकार
तृतीय श्रेणी संविदा
अनिवार्यता / योग्यता
(1) ऑफिस असिस्टेंट / कलर्क पद के लिए
Graduation
Basic word processing skills
operate computer
skills to feed data.
Good Typing speed
proper setting of petition
Ability to take dictation
prepare files for presentation in the Courts,
File maintenance
processing knowledge.
(2) रिसेप्शनिस्ट-कम-डाटा एंट्री अपरेटर पद के लिए
Graduation
Excellent verbal
written communication skills,
Word and data processing abilities,
The ability to work telecommunication systems
(telephones, fax machines, switchboards etc),
Proficiency with good typing speed.
(3) ऑफिस चपरासी पद के लिए
कक्षा पांचवी परीक्षा उत्तीर्ण
वेतनमान
उम्र सीमा
45 वर्ष
विधिक सेवा विभाग बलौदाबाजार की भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि
बलौदाबाजार विधि विभाग में निकली वेकेंसी में आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जिस पर वह आवेदित पद जिसके लिए आवेदन किया गया हो स्पष्ट रूप से आवेदन को प्रस्तुत करें। आवेदक सभी दस्तावेजों के साथ अपने भरे हुए आवेदन पत्र को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ जिला बलौदाबाजार के कार्यालय में रखे डिब्बे में दिए गए अंतिम तारीख तक तक डाल सकते हैं अथवा केवल वे आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे जो स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक या कोरियर के माध्यम से दिनांक 09/08/2023 को समय संध्या 5.00 बजे तक प्राप्त हो गये हों।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
नियम एवं शर्तें
उक्त पदों पर संविदात्मक नियुक्ति (Contractual Engagemnet ) के रूप निश्चित / निर्धारित मानेदय पर ही की जावेगी, जिनका कार्यकाल जारी आदेश / नियुक्ति दिनांक से 01 वर्ष की अवधि के लिये किया जावेगा। नियुक्त किये गये स्टाफ की उपस्थिति नियमित कार्यप्रणाली संतोषप्रद व्यवहारिक एवं व्यवस्थित होने तथा नालसा के निर्देशानुसार कार्यकाल आगे बढ़ाया जा सकता है। नियुक्त किये गये कर्मचारी छ०ग० शासन द्वारा वर्तमान में संविदा कर्मचारियों के सेवा शर्तों के लिये निर्धारित परिपत्र / नियम / शर्तों के प्रावधानों के अधीन शासित होगें ।
CG GOVT JOBS IN BALODABAZAR DISTRICT | छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी, BALODABAZAR SARKARI NAUKRI BHARTI 2023
0 Comments