CG VYAPAM PASHU VIBHAG EXAM RESULT RELEASED | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा पशु विभाग में भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी
संचालनालय पशु चिकित्सा सेवायें, छत्तीसगढ़, रायपुर के अंतर्गत सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी पदों पर भर्ती परीक्षा 2023 (AVFO23) के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम जारी करने के संबंध में
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा संचालक, संचालनालय पशु चिकित्सा सेवायें, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर का पत्र क्रमांक / 3119 / स्थापना-ब (कापा) / 259 / 2023-24 / रायपुर, अटल नगर, दिनांक 04.05.2023 एवं पत्र क्रमोंक / 3249 एवं 3282 / स्थापना व (कापा) / 259 / 2023-24 / रायपुर, अटल नगर, दिनांक 11.05.2023 द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी पदों पर भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन दिनांक 17.06.2023 को किया गया था।
उक्त भर्ती परीक्षा का मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट पर प्रदर्शित किये गये थे एवं दावा / आपत्ति आमंत्रित की गई थी। प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया। तिथि का वर्णन निम्नानुसार है-
0 Comments