Ticker

6/recent/ticker-posts

MAHASAMUND DATA ENTRY OPERATOR VACANCY 2023 | महासमुंद सरकारी कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों की वेकेंसी

MAHASAMUND DATA ENTRY OPERATOR VACANCY 2023 | महासमुंद सरकारी कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों की वेकेंसी

महासमुन्द दिनांक 19.05.2023 को जारी डाटा एन्ट्री आपरेटर ( कम्प्यूटर) के आरक्षित पद को संशोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के स्थानीय / मूल निवासी अभ्यर्थियों से सीधी भर्ती हेतु आवेदन अंतिम तिथि 13.06.2023 तक रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किये जाते हैं। विज्ञापन की विस्तृत विज्ञापन जिले के वेबसाइट www.mahasamund.gov.in में अपलोड है। कार्यालय समय पर कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। पदों का विवरण नीचे तालिका में दर्शित है


MAHASAMUND DATA ENTRY OPERATOR VACANCY 2023 | महासमुंद सरकारी कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों की वेकेंसी

विभाग

कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा
महासमुन्द (छ.ग.)

Email Id :-actd.mahasamund@nic.in,

tribalmahasamund@gmail.com

रिक्त पदों की संख्या

कुल 1 पद 

अनारक्षित  - 1 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -

पदों की श्रेणी 

तृतीय श्रेणी 

रिक्त पदों के नाम 

डाटा एंट्री ऑपरेटर / कंप्यूटर ऑपरेटर 

पदों की प्रवृत्ति 

अनिवार्यता / योग्यता 

कंप्यूटर कोर्स

वेतनमान 

परिवीक्षा अवधि के अनुसार स्टायपंड सिस्टम के अनुसार 

आयु सीमा 

अधिकतम 45 वर्ष 

परीक्षा तिथि 

-

आवेदन की अंतिम तिथि 

13.06.2023

आवेदन कैसे करें 

ऑफलाइन 
आवेदन रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 13.06.2023 है। अन्य माध्यमों एवं निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों को अमान्य कर दिया जावेगा।


आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -




नियम एवं शर्तें

 प्राप्तांक एवं ग्रेड कौशल परीक्षा के अनुसार चयन समिति, द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।

चयन के पूर्व समस्त प्रमाण पत्रों / दस्तावेजों के सत्यापन हेतु मूल दस्तावेज / प्रमाण पत्रों के साथ अभ्यर्थी को बुलाया जा सकेगा जिस पर चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा ।

चयन प्रक्रिया 

1.पद पर चयन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं न्यूनतम है और इन योग्यताओं के होने से ही उम्मीदवार परीक्षा / लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा हेतु बुलाये जाने के हकदार नहीं हो जाते है। चयन समिति / लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / अर्हकारी परीक्षा के मेरिट के माध्यम से किया जाएगा।

2. समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में महासमुंद कंप्यूटर ऑपरेटर जॉब के लिए अभ्यर्थियों की जन्मतिथि को आधार मानकर वरीयता निर्धारित की जावेगी। जिस अभ्यर्थी की उम्र अधिक होगी उसका वरीयता प्रदान की जावेगी ।

3. चयन प्रकिया के दौरान किसी भी प्रकार की बदतमीजी पूर्ण व्यव्हार या कृत्य करने पर पर उनकी उम्मीदवारी निरस्त की जा सकेगी।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188


MAHASAMUND DATA ENTRY OPERATOR VACANCY 2023 | महासमुंद सरकारी कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों की वेकेंसी, MAHASAMUND COMPUTER OPERATOR VACANCY 

Reactions

Post a Comment

0 Comments