Ticker

6/recent/ticker-posts

RAIPUR SARKARI OFFICE VACANCY 2023 | रायपुर के सरकारी ऑफिस में विभिन्न प्रकार के द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी पदों की वेकेंसी

RAIPUR SARKARI OFFICE VACANCY 2023 | रायपुर के सरकारी ऑफिस में विभिन्न प्रकार के द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी पदों की वेकेंसी

बाल संरक्षण योजना के 13 पदों की भर्ती सूचना -


संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग, नवा रायपुर के द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) एवं बाल देखरेख संस्थाओं हेतु संविदा नियुक्ति के 13 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करने हेतु अनुमति प्रदान की गई है।


जिले के बाल देखरेख संस्था जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू), शासकीय संप्रेक्षणगृह, शासकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी, शासकीय बालगृह (बालक) एवं शासकीय बालगृह (बालिका) में जिला बाल संरक्षण अधिकारी, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी, परिवीक्षा अधिकारी / बाल कल्याण अधिकारी / केशवर्कर, परामर्शदाता, हाउस मदर / हाउस फादर, पैरामेडिकल स्टॉफ, आउटरीच वर्कर एवं सहायक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर (बाल कल्याण समिति) के पदों पर संविदा नियुक्ति किया जाना है। आवेदन 25 जून 2023 तक आमंत्रित किये गये विज्ञापन की सूची का अवलोकन www.raipur.gov.in के वेब पोर्टल पर तथा कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, घडी चौक, रायपुर के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।


RAIPUR SARKARI OFFICE VACANCY 2023 | रायपुर के सरकारी ऑफिस में विभिन्न प्रकार के द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी पदों की वेकेंसी


मिशन वात्सल्य के प्रावधानों व स्वीकृति अनुसार जिला बाल संरक्षण इकाईयों (डीसीपीयू) एवं शासकीय बाल देखरेख संस्थाओं में विभिन्न पदो पर संविदा भर्ती हेतु आवेदकों से दिनांक 25 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित हैं। पदों एवं आवेदन प्रक्रिया का विवरण निम्नानुसार है :-


विभाग

कार्यालय जिला बाल संरक्षण अधिकारी 
महिला एवं बाल विकास विभाग 
रायपुर (छ.ग.)

दूरभाष नम्बर/ फैक्स नम्बर-0771-2426356 
ई.मेल dwcdraipur@gmail.com,icpsraipur@gmail.com

जिला बाल संरक्षण समिति (इकाई) रायपुर

बाल कल्याण समिति

शासकीय संप्रेक्षणगृह (बालक) माना कैम्प, रायपुर

प्लेस ऑफ सैफ्टी, माना कैम्प, रायपुर

शासकीय बालगृह (बालक) माना कैम्प, रायपुर

शासकीय बालगृह (बालिका) माना कैम्प, रायपुर

रिक्त पदों की संख्या

कुल 13 पद 

अनारक्षित  - 10 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   - 1 
अनुसूचित जनजाति   - 2 
महिला   -
दिव्यांग   -

पदों की श्रेणी 

द्वितीय / तृतीय श्रेणी 

रिक्त पदों के नाम 

पदों की प्रवृत्ति - संविदा भर्ती 

जिला बाल संरक्षण अधिकारी विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी

आउटरीच वर्कर

सहायक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर

हाउसफादर

परिवीक्षा अधिकारी

हाउसफादर

बाल कल्याण अधिकारी / केशवर्कर

हाउसफादर

बाल कल्याण अधिकारी / केशवर्कर

परामर्शदाता

हाउसमदर 

पैरामेडिकल स्टॉफ

अनिवार्यता / योग्यता 

सभी के लिए नियमानुसार योग्यता 

वेतनमान 

पीडीएफ में दिया गया है 

आयु सीमा 

अधिकतम 45 वर्ष 

परीक्षा तिथि 

-

आवेदन की अंतिम तिथि 

25 जून 2023

आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 
1. आवेदन पत्र कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, द्वितीय तल, नेताजी सुभाष स्टेडियम, मोतीबाग चौक, रायपुर को प्रस्तुत करना होगा।

2. शासकीय बालगृह (बालिका) की संस्था के लिए केवल महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

3. आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 जून 2023 है। प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा। 

आवेदन शुल्क 

25 हजार से काम वेतन वालों के लिए 
अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -

25 हजार से अधिक वेतन वाले पदों के लिए 
अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -


नियम एवं शर्तें

1. संविदा नियुक्ति 2 वर्ष के लिए होगी। तत्पश्चात कार्य योग्यता, कार्य क्षमता एवं व्यवहार तथा विभाग की आवश्यकता के आधार पर इस विभाग द्वारा संविदा नियुक्ति की अवधि की समाप्ति पर संविदा भर्ती इस वर्ष के लिए समाप्त मानी जावेगी ।

2. संविदा नियुक्ति अवधि में योजना प्रावधानों के अनुसार एकमुश्त संविदा वेतन देय होगा । अतः संविदा वेतन के अतिरिक्त कोई भी अन्य वेतन / भत्ते की पात्रता नहीं होगी सेवा पूरी होने के बाद संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को इस विभाग द्वारा पेंशन मृत्यु लाभ इत्यादि की भी पात्रता बिलकुल भी नहीं होगी।


चयन प्रक्रिया

पांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंको का Weightage देते हुए अधिकतम 50 अंक,

पदानुरूप अनुभव से अधिक अनुभव होने पर प्रत्येक वर्ष के लिए 5 अंक निर्धारित रहेंगे। अनुभव पर अधिकतम 25 अंक दिये जायेंगे।

लिखित परीक्षा / समूह चर्चा / रिकल टेस्ट / कम्प्यूटर कौशल से संबंधित परीक्षा पर 25 अंक निर्धारित रहेंगे।










ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188


RAIPUR SARKARI OFFICE VACANCY 2023 | रायपुर के सरकारी ऑफिस में विभिन्न प्रकार के द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी पदों की वेकेंसी, SARKARI OFFICE RAIPUR JOBS

Reactions

Post a Comment

0 Comments