KORBA COLLECTOR OFFICE SANVIDA VACANCY 2023 | कोरबा कलेक्टर कार्यालय में सहायक ग्रेड तीन और भृत्य पदों की वेकेंसी
आवेदन कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला - कोरबा छ.ग. के पते पर सायं 05:30 बजे तक आमंत्रित किये जाते है। विज्ञापन की विस्तृत शर्ते जिले के वेबसाईट www.korba.gov.in में अपलोड है। उक्त के अतिरिक्त कार्यालयीन समय पर कार्यालय के सूचना पटल पर भी अवलोकन किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय के बाद प्राप्त आवेदनों पर किसी भी स्थिति में विचार नहीं किया जावेगा। पदों का विवरण निम्नानुसार है:-
विभाग
कार्यालय
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी, जिला - कोरबा (छ.ग.)
दूरभाष एवं फैक्स नंबर:- 07759-221096
Mail id- deo-korba.cg@nic.in
deokorba.cg@gmail.com
रिक्त पदों की संख्या
कुल 11 पद
अनारक्षित - 4
अन्य पिछड़ा वर्ग - 2
अनुसूचित जाती - 1
अनुसूचित जनजाति - 4
महिला -
दिव्यांग -
पदों की श्रेणी
तृतीय एवं चतुर्थ
रिक्त पदों के नाम
सहायक ग्रेड - 03
भृत्य
पदों की प्रवृत्ति - संविदा
अनिवार्यता / योग्यता
सहायक ग्रेड - 03
कंप्यूटर कोर्स
भृत्य
पांचवी पास
वेतनमान
कलेक्टर दर
आयु सीमा
अधिकतम 45 वर्ष
परीक्षा तिथि
-
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
आवेदन पत्रों की प्राप्त करने की अंतिम तिथि दिनांक 09.06.2023 को कार्यालयीन समय तक प्राप्त की जावेगी । प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी / जांच कर पात्र / अपात्र अभ्यर्थियों की सूची पदवार सूचना पटल पर दिनांक 11.06.2023 को सायं 04:00 बजे जिले के वेबसाईट www.korba.gov.in में अपलोड किया जायेगा तथा इस सूची का प्रकाशन उपरांत अभ्यर्थी स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर दिनांक 12.06.2023 तक सायंः 04:00 बजे तक अपना दावा / आपत्ति प्रस्तुत कर सकेंगे।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाती -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
नियम एवं शर्तें
दावा आपत्ति पश्चात् सहायक ग्रेड-3 के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक प्रतिशत का 50 प्रतिशत अंक एवं निर्वाचन कार्य का अनुभव के आधार पर प्राप्त अंक को मिलाकर कौशल परीक्षा के लिए तैयार किये गये मेरिट सूची आधार पर नियमानुसार पात्र अभ्यर्थियों की सूची 1:10 के अनुपात में दिनांक 12.06.2023 को सायं 06:00 बजे तक वेबसाईट / कार्यालय के सूचना पटल पर प्रकाशन किया जावेगा। कौशल परीक्षा में उपस्थित होने के लिए व्यक्तिगत सूचना जारी नहीं की जायेगी ।
चयन प्रक्रिया
सहायक ग्रेड-03 के पदों लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक प्रतिशत का 50 प्रतिशत अंक एवं 30 अंक दक्षता / कौशल परीक्षा तथा निर्वाचन कार्य के अनुभव के लिये प्रत्येक वर्ष के लिए 10 अंक के मान से अधिकतम 20 अंक (02 वर्षो या इससे अधिक के लिए) दिया जावेगा। यदि कोई अभ्यर्थी 01 वर्ष से कम निर्वाचन कार्य का अनुभव का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करता है तो प्रत्येक माह के लिए 10/12 अंक निर्धारित किया जावेगा ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
KORBA COLLECTOR OFFICE SANVIDA VACANCY 2023 | कोरबा कलेक्टर कार्यालय में सहायक ग्रेड तीन और भृत्य पदों की वेकेंसी, KORBA PEON COMPUTER OPERATOR JOBS
0 Comments