Ticker

6/recent/ticker-posts

KORBA FREE MEDICAL ENGINEERING COACHING 2023 | कोरबा में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के लिए 100 सीट में निःशुल्क कोचिंग

KORBA FREE MEDICAL ENGINEERING COACHING 2023 | कोरबा में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के लिए 100 सीट में निःशुल्क कोचिंग 

जिला कोरबा छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तैयारी एवं अन्य अच्छे कोर्स में कोचिंग के लिए वर्ष 2023-24 में प्री०इंजीनियरिंग एवं प्री०मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं को संपन्न कराने हेतु छ.ग. के अनुसूचित जनजाति एवं अन्य जाति संवर्ग के विद्यार्थियों से आवेदन पत्र मंगाए जाने हेतु सूचना


KORBA FREE MEDICAL ENGINEERING COACHING 2023 | कोरबा में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के लिए 100 सीट में निःशुल्क कोचिंग


इस सम्बन्ध में कोरबा जिले से आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण, 100 अभ्यार्थी (64 अनुसूचित जनजाति, 36 अनुसूचित जाति), जो ड्राप लेकर इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, तो अपनी योग्यता के अनुसार इच्छुक ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र का आमंत्रण किया जाता है।



विभाग

कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) 
कोरबा जिला - कोरबा (छ०ग०) 
Website - korba.gov.in 
E mail- actwdkorba@gmail.com


कोचिंग का नाम 

प्री इंजीनियरिंग 
प्री मेडिकल 

योग्यता 
12 वीं पास 

कुल सीट - 100 

आवेदन की अंतिम तिथि 

1. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि
21.06.2023 सायं 4:00 बजे तक

2. आवेदन पत्र जमा करने का स्थान
कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरबा

आवेदन कैसे करें

दिए गए कार्यालय में आवेदन जमा करें 


नियम एवं शर्तें

1. आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो एवं मूल निवास का प्रमाण पत्र कोरबा जिले में संलग्न करे । 

2. रोजगार कार्यालय का वर्तमन में जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करे ।

3. विवाहित महिला उम्मीद्वारों को उपनाम परिवर्तन वाला दस्तावेज या शपथ पत्र की फोटोकॉपी संलग्न करे ।

4. पहले से संस्थानों में कार्यरत सभी कर्मचारियों को इस आवेदन में फॉर्म जमा करने के लिए अपना आवेदन अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित कार्यालय में प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है ।

5. उम्मीदवार का नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ आवेदन केदिए गये स्थान चिपकाया जावे जो अपने द्वारा स्वप्रमाणित हो । 

6. सभी संलग्न प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियाँ स्वप्रमाणित होना चाहिये ।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

KORBA FREE MEDICAL ENGINEERING COACHING 2023 | कोरबा में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के लिए 100 सीट में निःशुल्क कोचिंग , KORBA FREE COACHING ADMISSION


Reactions

Post a Comment

0 Comments