AMBIKAPUR SURGUJA GOVT JOBS 2023 | अंबिकापुर सरगुजा के कलेक्टर ऑफिस में सहायक ग्रेड तीन और भृत्य पदों की वेकेंसी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ०ग० रायपुर के पत्र क0 241 / स्था./वि.स.नि. ! 2023 / 1651 रायपुर दिनांक 11.05.2023 के द्वारा सरगुजा जिले के जिला निर्वाचन कार्यालय हेतु संविदा एक मुश्त वेतन पर 05 पद सहायक ग्रेड 03 के एवं कलेक्टर दर पर 02 पद भृत्य के तथा रिटर्निग आफिसर के कार्यालय के लिए कलेक्टर दर पर 03 पद भृत्य के लिए दिनांक 30/11/2023 तक के अवधि के लिए नियुक्त किये जाने स्वीकृति प्रदान किये जाने पर दिनांक 10/06/2023 तक व्यक्तिगत रूप से कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कम्पोजिट बिल्डिंग कक्ष क्रमांक 37 जिला कार्यालय अम्बिकापुर सरगुजा में आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन नमूना, पद, आरक्षण एवं विज्ञापन की शर्तें आदि सरगुजा जिले के वेबसाईट www.surguja.gov.in पर देखी जा सकती है।


AMBIKAPUR SURGUJA GOVT JOBS 2023 | अंबिकापुर सरगुजा के कलेक्टर ऑफिस में सहायक ग्रेड तीन और भृत्य पदों की वेकेंसी

विभाग

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा छ०ग०

Email- deo-surguja.cg@gov.in

रिक्त पदों की संख्या

कुल 10 पद 

रिक्त पदों के नाम 

सहायक ग्रेड 3 
भृत्य 

अनिवार्यता / योग्यता 

सहायक ग्रेड 3 के लिए कंप्यूटर पास 
भृत्य के लिए आठवीं पास 

आवेदन की अंतिम तिथि 

10/06/2023 

आवेदन कैसे करें

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कम्पोजिट बिल्डिंग कक्ष क्रमांक 37 जिला कार्यालय अम्बिकापुर सरगुजा में आवेदन डाक द्वारा करें

नियम एवं शर्तें

आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है।

आवेदन में स्वयं का स्वसत्यापित नवीनतम फोटो चस्पाया जाना अनिवार्य है ।

आयु के लिए स्वसत्यापित दसवीं की अंकसूची संलग्न किया जाना अनिवार्य है। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्वसत्यापित जाति प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना है। 

सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्वप्रमाणित निवास प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य है । न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता से संबंधित स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य है ।

प्रमाण पत्र सहित आवेदक का आवेदन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय कम्पोजिट बिल्डिंग कक्ष क्रमांक 37 में दिनांक 10.06.2023 को सांय 05.00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से मिल जाना चाहिए। इसके बाद प्राप्त आवेदन या डाक या कोरियर से प्राप्त आवेदन पर विचार नही किया जावेगा।

आवेदन के पश्चात बाद की प्रक्रिया के संबंध में व्यक्तिगत रूप से आवेदकों से कोई पत्राचार नही किया जावेगा। समस्त जानकारी समय-समय पर जिले के वेबसाईट www.surguja.gov.in पर देखी जा सकेगी। 

शार्ट लिस्टेड सूची या कौशल परीक्षा के लिए शार्ट लिस्टेड सूची / परीक्षा की तिथि सूची / मेरिट सूची / चयन सूची आदि इस वेबसाईट पर ही अपलोड कर दी जावेगी। पृथक से इसकी सूचना नही दी जावेगी। आवेदक लगातार साईट का अवलोकन करते रहेंगे। पृथक से पत्राचार नही किया जावेगा।

9. सहायक ग्रेड-3 के पद पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम अर्हता रखने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट सूची एवं चयन सूची बनाये जाने बारहवीं के अंक का 60 प्रतिशत, कौशल परीक्षा का 20 प्रतिशत एवं निर्वाचन कार्य में अनुभव का अधिकतम 20 अंक (प्रति माह अनुभव में 02 अंक) का वेटेज दिया जावेगा। भृत्य पद हेतु शैक्षणिक अर्हता 5वीं का 80 प्रतिशत एवं निर्वाचन कार्य में अनुभव का अधिकतम 20 अंक (प्रति माह अनुभव में 02 अंक) का वेटेज दिया जावेगा । आवेदन की संख्या अधिक होने पर समिति द्वारा परीक्षा या किसी अन्य माध्यम से चयन प्रक्रिया अपना सकेगी।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188


AMBIKAPUR SURGUJA GOVT JOBS 2023 | अंबिकापुर सरगुजा के कलेक्टर ऑफिस में सहायक ग्रेड तीन और भृत्य पदों की वेकेंसी, SURGUJA AMBIKAPUR VACANCY 2023