Type Here to Get Search Results !

CG FREE RAILWAY VYAPAM BANKING PSC UPSC EXAM PREPERATION | छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग

CG FREE RAILWAY VYAPAM BANKING PSC UPSC EXAM PREPERATION | छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग

नई दिशायें प्रतियोगी परीक्षा हेतु कोचिंग दल्लीराजहरा (मुख्यालय) विकास खण्ड- डौण्डी जिला - बालोद में संचालन के लिए यूपीएससी / सी.जी.पीएससी/ बैंकिग / रेल्वे / व्यापम एवं एसएससी द्वारा आयोजित होने वाले प्रतियोगी परीक्षा के लिये पंजीकृत कोचिंग संस्थाओं से आवेदन निम्नांकित शर्तो के अधीन आमंत्रित किया जाता है ।


CG FREE RAILWAY VYAPAM BANKING PSC UPSC EXAM PREPERATION | छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग


विभाग

कार्यालय कलेक्टर, (आदिवासी विकास शाखा) बालोद छ.ग. -

Fax- 07749-223915 
Email-id actwd.balod@gmail.com


कोचिंग का नाम 

प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग 

अनिवार्यता / योग्यता 

1. यू.पी.एस.सी./ छ.ग. पीएससी / के लिये एवं बैंकिंग / रेल्वे / व्यापम एवं एसएससी के लिए पृथक पृथक आवेदन करना होगा ।

2. प्रतिदिन शिक्षकों द्वारा एक-एक विषय चयनकर प्रति सप्ताह 2 विषय पाठ्यक्रम का अध्यापन  कोचिंग अनिवार्य होगा । जिसमें कालखण्ड निर्धारित प्रदर्शित किया जायेगा ।

3. प्रत्येक सप्ताह प्रतिभागियों का टेस्ट (weekly test) के माध्यम से आंकलन एंव प्रदर्शन की समीक्षा की जावेगी ।

4. योजना के अंतर्गत दोनों बैच का 6-6 माह में संचालन कर कोचिंग दी जावेगी अथवा विषयांकित परीक्षा के तिथि हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम परीक्षा तिथि के पूर्व पूर्ण किया जायेगा ।

5. अनुबंधित फर्म का यह दायित्व होगा की प्रतिभागियों के पाठ्यक्रम के अनुरूप आवश्यक प्रश्न पत्र का मूल्यांकन कर व्यक्तिगत डाटा फाईल संधारित करेंगे । 

6. प्रतिदिन 03 घंटे की कोचिंग दी जावेगी जिसमें एक-एक घंटे के 3 कालखंड होंगे एवं प्रत्येक कालखंड के पश्चात् 10 मिनट का लघु- विश्राम रहेगा ।

7. रूचि की अभिव्यक्ति में आवेदित फर्म के पूर्व प्रशिक्षण का अनुभव पढ़ाये गये प्रतिभागियों की संख्या तथा सफल प्रतिभागियों की सूची एवं सक्षमता प्रमाण-पत्र दिया जाना अनिवार्य है । 

8. अनुबंधित फर्म यह भी सुनिश्चित करेंगे की प्रतिभागियों हेतु अध्ययन सामग्री, टेस्ट पेपर आदि प्रदान किये जायेंगे । फर्म के द्वारा कोचिंग अवधि में 01 मैनेजर एवं 02 समन्वयक नियुक्त करना अनिवार्य होगा ।

9. कोचिंग संचालन के उपरांत प्रतिभागियों के सफलता को देखते हुए कार्य योजना को निरंतर - रखने हेतु समिति की अनुशंसा पर निर्भर होगा ।

10. फर्म द्वारा प्रस्तुत आवेदन प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण समिति के समक्ष प्रस्तुत करना होगा ।


आवेदन की अंतिम तिथि 

20.06.2023

आवेदन कैसे करें

कार्यालय आदिवासी विकास शाखा बालोद जिला- बालोद में रूचि की अभिव्यक्ति के तहत दिनांक 20.06.2023 तक साय 5.00 बजे तक पंजीकृत डाक से / स्वंय उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते है । समयावधि पश्चात डाक से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा । विस्तृत योजना के जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है ।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188


CG FREE RAILWAY VYAPAM BANKING PSC UPSC EXAM PREPERATION | छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग, COMPITITION EXAM FREE COACHING CENTER CG

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom