BALODABAZAR SARKARI OFFICE VACANCY 2023 | बलौदाबाजार भाटापारा के सरकारी ऑफिस में विभिन्न पदों की वेकेंसी
स्वीकृत परियोजना अंतर्गत कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक, बलौदाबाजार-भाटापारा जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र (WCDC) एवं परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी (PIA) हेतु अधोवर्णित पदों व उनके सम्मुख दर्शाए विवरण अनुसार संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, विशेष योग्यता सहित वांक्षनीय अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 27-07-2023 को सायं 05.30 बजे तक संपूर्ण योग्यता एवं अनुभव आदि प्रमाण पत्रों सहित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किये जाते है।
विभाग
कार्यालय कलेक्टर सह अध्यक्ष,
जल ग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केंद्र,
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ0ग0)
फोन नं. / फैक्स नं. 07727-222054 223543
ई-मेल: ddabbazar.cg@gov.in
रिक्त पदों के नाम
तकनीकी विशेषज्ञ
WDT सदस्य
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 3
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाती -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
पदों की श्रेणी
तृतीय
पदों की प्रवृत्ति
संविदा
अनिवार्यता / योग्यता
इंजीनियरिंग
वेतनमान
आयु सीमा
40 वर्ष
परीक्षा तिथि
-
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
आवेदन बंद लिफाफे में उप संचालक कृषि जिला - बलौदाबाजार-भाटापारा कलेक्ट्रेट रोड तहसील परिसर में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से 03-07-2023 तक कार्यालयीन समय सायं 05:30 बजे तक स्वीकार किए जायेगें । समय सीमा पश्चात एवं व्यक्तिगत रूप से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। -
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाती -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
नियम एवं शर्तें
तैयार मेरिट सूची से रिक्त पदों के विरूद्ध तीन गुना अभ्यार्थियों को मूल प्रमाण पत्रों की जांच एवं कम्प्युटर प्रायोगिक परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा।
मूल प्रमाण पत्रों की जांच एवं कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा के उपरांत योग्य अभयार्थी का नियुक्ति आदेश संबंधित अधिकारी द्वारा जारी किया जावेगा।
नियुक्ति की अवधि - संविदा नियुक्ति सामान्यतः 01 वर्ष की होगी WCDC आवश्यकता के आधार पर एवं संविदा नियुक्त व्यक्ति की उपयुक्तता का गोपनीय प्रतिवेदन द्वारा आंकलन कर सेवा वृद्धि का निर्णय ले सकेगा। संविदा नियुक्ति की समाप्ति पर संविदा नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी। नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी एवं बिना कारण बताए सेवा समाप्त की जा सकती है।
वेतन- उपरोक्त संविदा सेवा में सिर्फ मासिक एकमुश्त राशि देय होगा। इसके अतिरिक्त कोई विशेष वेतन, मंहगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता इत्यादि नही दिया जायेगा तथा संविदा नियुक्ति के अधीन वार्षिक वेतनवृद्धि की पात्रता नहीं होगी। मासिक एकमुश्त राशि का निर्धारण वह होगा जो CGSWMA द्वारा समय-समय पर सामान्य या विशेष आदेश द्वारा निर्धारित किया जायेगा ।
चयन प्रक्रिया
नियम के अनुसार बलौदाबाजार में चयन किया जायेगा
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
BALODABAZAR SARKARI OFFICE VACANCY 2023 | बलौदाबाजार भाटापारा के सरकारी ऑफिस में विभिन्न पदों की वेकेंसी, BALODABAZAR KRISHI VIBHAG VACANCY 2023
0 Comments