Ticker

6/recent/ticker-posts

MAHASAMUND CLASS THREE AND FOURTH VACANCY | महासमुंद महिला बाल विकास में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी

MAHASAMUND CLASS THREE AND FOURTH VACANCY | महासमुंद महिला बाल विकास में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी

छ.ग. राज्य बाल संरक्षण समिति, संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग नवा रायपुर, अटल नगर का पत्र क्रमांक 1521 /894 / मबावि / एससीपीएस / 2ए/23-24 रायपुर दिनांक 19.05.2023 के अंतर्गत किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 तथा संशोधित 2021 के प्रभावी क्रियान्वयन एवं बच्चों के सर्वोत्तम हित के लिए संचालित मिशन वात्सल्य (एकीकृत बाल संरक्षण योजना) की संवेदनशील प्रकृति को दृष्टिगत रखते हुए रिक्त पदों की संविदा भर्ती हेतु पात्र आवेदकों से दिनांक 13/07/2023 तक कार्यालयीन समय शाम 5:00 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुन्द में पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित है। विवरण निम्नानुसार है


MAHASAMUND CLASS THREE AND FOURTH VACANCY | महासमुंद महिला बाल विकास में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी

विभाग

कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी 
महिला एवं बाल विकास विभाग 
जिला - महासमुन्द (छ.ग.) दूरभाष 
फैक्स क्रमांक 07723796849
E-mail ID- dwcdmahasamund@gmail.com

रिक्त पदों के नाम

संरक्षण अधिकारी 
विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी 
परामर्शदाता 
सहायक सह कंप्यूटर ऑपरेटर 
परिवीक्षा अधिकारी 
बाल कल्याण अधिकारी 
केस वर्कर 
हाउस फादर 
पैरामेडिकल स्टाफ 
स्टोर कीपर सह लेखापाल 
सहायक रसोइया 
हाउस कीपर 


रिक्त पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या  -  12 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


पदों की श्रेणी 

तृतीय 

पदों की प्रवृत्ति

संविदा 

अनिवार्यता / योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य / समाजशास्त्र / चाइल्ड डेवलपमेंट / ह्यूमन राइट्स पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन / साइकोलॉजी / साइकियाट्री / लॉ / पब्लिक हेल्थ / कम्युनिटी रिसोर्स / मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य / समाजशास्त्र / बाल विकास / मानवाधिकार लोक प्रशासन / मनोविज्ञान/ कानून/सार्वजनिक स्वास्थ्य / सामुदायिक संसाधन प्रबंधन में स्नातक के साथ परियोजना निर्माण / कार्यान्वयन, निगरानी और पर्यवेक्षण में कम से कम 02 वर्ष का अनुभव महिला एवं बाल विकास / समाज कल्याण के क्षेत्र, कम्प्यूटर में प्रवीणता एवं कार्य संपादन में सक्षमता।


वेतनमान

28000 तक 

आयु सीमा

40 YEAR 

परीक्षा तिथि

-

आवेदन की अंतिम तिथि

13/07/2023

आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 
आवेदक का आवेदन दिनांक 13/07/2023 को सायं 5:00 बजे तक "कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, महासमुन्द जिला महासमुन्द (छ.ग.) पिन-493445" को अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिये। इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा ।


आवेदन शुल्क

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


नियम एवं शर्तें

किसी प्रकार की सिफारिश करने वाले उम्मीदवार का आवेदन पत्र स्वयंमेव ही निरस्त माना जाएगा। कृपया किसी भी प्रकार की सिफारिश करन अपने आपकों नियुक्ति के अवसरों से वंचित न करें। चयन समिति अपने विवेक के आधार पर ऐसे आवेदनों को चयन से वंचित कर सकती है। उपरोक्त नियुक्ति छ.ग. सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 का नियमन के तहत् होगा । 

चयन प्रक्रिया

पुरुष उम्मीदवार जिसकी एक से अधिक पत्निया जीवित हो। इसी प्रकार महिला उम्मीदवार जिसने ऐसे किसी व्यक्ति से विवाह किया जो जिसकी पहले से ही एक पत्नि जीतिव हो ।

जो शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ नही पाया जाए। जिसकी दो से अधिक संतान है, जिनमें से एक का जन्म 26 जनवरी, 2001 को या उसके पश्चात् हुआ हो।










ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

MAHASAMUND CLASS THREE AND FOURTH VACANCY | महासमुंद महिला बाल विकास में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी, MAHASAMUND VACANCY FOR VARIOUS POST



Reactions

Post a Comment

0 Comments