CG SHIKSHA VIBHAG NEW VACANCY 2023 | नारायणपुर शिक्षा विभाग में शिक्षक सहायक शिक्षक एवं व्याख्याता पदों की वेकेंसी
लोक शिक्षण संचालनालय छ०ग० नवा रायपुर के अनुपालन में एवं समय - समय पर शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में नवीन स्वीकृत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ओरछा एवं जिले में पूर्व संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिंगोड़ीतराई / छोटेडोंगर, जिला नारायणपुर में शिक्षण सत्र 2023-24 के लिए रिक्त पदों में संविदा शिक्षकों की नियुक्ति अस्थाई रूप से किया जाना है।
नीचे दर्शित रिक्त पदों पर संविदा भर्ती वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन दिनांक 03.07.2023 दिन - सोमवार को पूर्वान्ह 10:30 बजे से संलग्न समय सारिणी अनुसार आवेदन फार्म जमा एवं मूल प्रमाण पत्रों व अन्य अभिलेखों का सत्यापन स्थान कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, नारायणपुर जिला नारायणपुर के कक्ष क्रमांक- 74 एवं साक्षात्कार मुख्य कार्यापालन अधिकारी, जिला पंचायत नारायणपुर के उपस्थिति में आयोजित किया जावेगा ।
इच्छुक अभ्यर्थी संलग्न निर्धारित फार्म प्ररूप में आवेदन पत्र पूर्ण कर मूल प्रमाण पत्र व अभिलेखों तथा उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय में वॉक-इन-इन्टरव्यू स्थल में उपस्थित होवें । स्पीड पोस्ट, रजिस्टर डाक साधारण पोस्ट या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नही किया जावेगा। साथ ही निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा। रिक्त पदों का वर्गवार निम्नानुसार है :-
विभाग
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन सदस्य सचिव,
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय संचालन प्रबंधन समिति
जिला नारायणपुर (छ0ग0)
दूरभाष: 07781-299218
email id deonpr74@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
व्याख्याता
शिक्षक
सहायक शिक्षक
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 7
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाती -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
पदों की श्रेणी
तृतीय श्रेणी
पदों की प्रवृत्ति
संविदा
अनिवार्यता / योग्यता
ग्रेजुएट + पोस्ट ग्रेजुएट + बीएड + डीएड + टीईटी
वेतनमान
आयु सीमा
35 YEAR
परीक्षा तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
निर्धारित तिथि दिनांक 03.07.2023 को आयोजित वॉक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से रिक्त पद की पूर्ति नही होने की स्थिति में पुनः पृथक से नवीन वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन किया जावेगा, जिसकी सूचना पृथक से एन.आई.सी. वेब पोर्टल पर जारी की जावेगी एवं इस हेतु प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की जावेगी। 18. आवेदन पत्र के साथ संलग्न समस्त प्रमाण पत्र को स्व-प्रमाणित किया जाना अनिवार्य होगा।
वॉक-इन-इन्टरव्यू के लिए जारी दिनांक तिथि के पूर्व अर्जित की गई शैक्षणिक एवं अन्य व्यवसायिक योग्यताएं ही मान्य होगी।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाती -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
नियम एवं शर्तें
भर्ती नियम आत्मानंद स्कूल के अनुसार होगा
चयन प्रक्रिया
योग्यता कौशल परीक्षा एवं शैक्षणिक योग्यता के अनुसार चयन किया जायेगा
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
CG SHIKSHA VIBHAG NEW VACANCY 2023 | नारायणपुर शिक्षा विभाग में शिक्षक सहायक शिक्षक एवं व्याख्याता पदों की वेकेंसी, NARAYANPUR SHIKSHA VIBHAG VACANCY
0 Comments