RAIPUR DURG TYPIST COMPUTER OPERATOR VACANCY 2023 | रायपुर-दुर्ग में टाइपिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राईवर की वेकेंसी

महात्मा गांधी GOVT विश्वविद्यालय सांकरा पाटन, दुर्ग में रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्ति हेतु छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के मूल निवासियों से आवेदन पत्र दिनांक 05/06/2023 सायं 5:30 बजे तक आमंत्रित किए गए है।


RAIPUR DURG TYPIST COMPUTER OPERATOR VACANCY 2023 | रायपुर-दुर्ग में टाइपिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राईवर की वेकेंसी


विभाग

महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी
विश्वविद्यालय कैम्प ऑफिस, कृषक सभागार, 
इं.गां.कृ.वि.वि. परिसर, लाभांडी, 
रायपुर 
Email-mguvvdurg@gmail.com, 
Website: mguvv.ac.in

रिक्त पदों की संख्या

कुल 12 पद 

रिक्त पदों के नाम 

स्टेनोग्राफर

सहायक ग्रेड-3

वाहन चालक

अनिवार्यता / योग्यता 

(1) स्टेनोग्राफर

अ- छ.ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल-7 (रू. 28700-91300/-) ब - शैक्षणिक योग्यता :-

1. मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण ।

2. मान्यता प्राप्त मंडल / संस्था / शीघ्रलेखन, मुद्रलेखन परीक्षा परिषद् से- द्विभाषी - शीघ्रलेखक (हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा) के लिए विनिर्दिष्ट हिन्दी तथा अंग्रेजी शीघ्रलेखन परीक्षा में उत्तीर्ण प्रमाण पत्र एवं शीघ्रलेखन की 100 शब्द प्रति मिनट की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी)

3. मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री आपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण–पत्र तथा तथा डाटा एन्ट्री की गति 10,000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटा (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी)

(2) सहायक ग्रेड-3
अ - छ.ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल-4 (रू. 19500-62000/-) च - शैक्षणिक योग्यता :-

1. किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण 
2. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री आपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण-पत्र।

3. हिन्दी कम्प्यूटर टायपिंग में 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी)


(3) वाहन चालक -
अ - छ.ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल-4 (रू. 19500-62000/-) ब - शैक्षणिक योग्यता :-

1. आठवीं कक्षा उत्तीर्ण तथा हल्के वाहन परिचालन का जीवित लाईसेंस । 
( वाहन परिचालन हेतु कौशल परीक्षा ली जावेगी ।)

आवेदन शुल्क :-

स्टेनोग्रोफर / सहायक ग्रेड-3 / वाहन चालक

अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग

रू.1000/-

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति

कोई शुल्क नही


नोट :- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट के संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जाना आवश्यक होगा। एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन पत्र जमा करना होगा।

1. अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ निर्धारित आवेदन शुल्क को विश्वविद्यालय के भारतीय स्टेट बैंक, रायपुर के खाता क्रमांक 41897003877, आई.एफ.एस.सी. कोड SBIN0018212 में “MGUVV Fee Receipt Account" के नाम से आनलाईन जमा कर सकते हैं।

2. आवेदन शुल्क जमा करने के अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर दिये गये "SB Collect" के लिंक के माध्यम से भी आनलाईन भुगतान कर सकते हैं, जिसके लिये

3. अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के साथ किसी भी माध्यम से आनलाईन जमा किये गये शुल्क की रसीद / चालान / जमा पर्ची संलग्न करना अनिवार्य है ।

आवेदन की अंतिम तिथि 

 05/06/2023 

आवेदन कैसे करें

भरे हुए फार्म को 
"कुलसचिव, 
महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, 
कैम्प कार्यालयः 
कृषक सभागार, इं.गा.कृ.वि.वि. परिसर 
लाभान्डी, रायपुर - 492012 (छ.ग.)" 
को पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकते है। 

नियम एवं शर्तें

"यदि चयन प्रक्रिया में किसी भी आरक्षित प्रवर्ग अथवा अनारक्षित प्रवर्ग में 30 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित पद उपयुक्त महिला अभ्यर्थी के अभाव के कारण चयन न होने से रिक्त रह जाते हैं तो ऐसे रिक्त पद उसी प्रवर्ग

के पुरुष उम्मीदवारों के चयन द्वारा भरे जा सकेगें जिस प्रवर्ग के लिए वह आरक्षित है।" पदों हेतु मूल्यांकन (स्कोरिंग) के पश्चात् मेरिट अनुसार कौशल परीक्षा हेतु सीमित संख्या में बुलाये जाने का अधिकार विश्वविद्यालय का होगा।

योग्य एवं अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेवसाईट www.mguvv.ac.in पर अपलोड की जावेगी। अभ्यर्थी, योग्य / अयोग्य संबंधी अपना दावा-आपत्ति 15 (पन्द्रह ) दिवस के भीतर डाक के माध्यम से कुलसचिव कार्यालय में जमा कर सकते है। 

निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। योग्य / अयोग्य अभ्यर्थियों की अंतिम सूची विश्वविद्यालय की वेवसाईट www.mguvv.ac.in पर अपलोड की जावेगी ।








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188

RAIPUR DURG TYPIST COMPUTER OPERATOR VACANCY 2023 | रायपुर-दुर्ग में टाइपिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राईवर की वेकेंसी, RAIPUR DURG OFFICIAL JOBS 2023