Ticker

6/recent/ticker-posts

DURG 5TH PASS GOVT JOBS VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला दुर्ग में पांचवी पास भृत्य चौकीदार एवं सफाई कर्मचारी की वेकेंसी

DURG 5TH PASS GOVT JOBS VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला दुर्ग में पांचवी पास भृत्य चौकीदार एवं सफाई कर्मचारी की वेकेंसी

महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा पाटन, दुर्ग के निम्नलिखित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्ति हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से आवेदन पत्र दिनांक 05 / 06 / 2023 सायं 5:30 बजे तक आमंत्रित किए जाते है।


DURG 5TH PASS GOVT JOBS VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला दुर्ग में पांचवी पास भृत्य चौकीदार एवं सफाई कर्मचारी की वेकेंसी


विभाग

महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय

कैम्प कार्यालय, कृषक सभागार, इं.गा.कृ.वि.वि., लाभांडी रायपुर 
Email-mguvvdurg@gmail.com, 
Website: mguvv.ac.in


रिक्त पदों की संख्या

कुल 9 पद 

रिक्त पदों के नाम 

भृत्य 
चौकीदार
स्वच्छक

अनिवार्यता / योग्यता 

वेतन मेट्रिक्स लेवल-1 (रू. 15600-49400/-)
 
शैक्षणिक योग्यता :- 
मान्यता प्राप्त मंडल से कक्षा 05वीं कक्षा उत्तीर्ण 
नोट :- उक्त पदों के चयन हेतु विश्वविद्यालय द्वारा कौशल परीक्षा का आयोजन किया जायेगा ।

आयु-सीमा -

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को अभ्यर्थी की आयु 18 (अठ्ठारह) वर्ष से कम एवं 35 (पैंतीस) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य के विभिन्न संवर्ग जैसे अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला अभ्यर्थियों को उच्चतर आयु सीमा में छत्तीसगढ़ शासन के तहत विशेष छूट प्रदान की जावेगी।

नोट -
1) छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्थानीय निवासियों हेतु अधिकतम आयु सीमा 40 (चालीस ) वर्ष होगी। अन्य विशेष वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में देय सभी छूट यथावत रहेगी, किन्तु सभी छूटों को मिलाकर उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 45 (पैंतालिस) वर्ष से अधिक नहीं होगी।


आवेदन की अंतिम तिथि 

05-जून-2023 

आवेदन कैसे करें

भरे हुए फार्म को 
"कुलसचिव, 
महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, 
कैम्प कार्यालयः कृषक सभागार, 
इं.गा.कृ.वि.वि. परिसर लाभान्डी, 
रायपुर - 492012 (छ.ग.)" 
को पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकते है। आवेदकों को दस्तावेज परीक्षण के समय अपने वर्तमान नियोक्ता द्वारा जारी "अनापत्ति प्रमाण-पत्र व कोई जाँच नहीं प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।


नियम एवं शर्तें

संबंधित श्रेणी के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग) के अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र जमा करना आवश्यक होगा। 

जमा न करने की स्थिति में उनके आवेदन को अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत माना जाएगा। 

आरक्षित पदों पर नियुक्ति आवेदकों को अपने जाति प्रमाण-पत्र के बारे में निर्धारित प्रारूप में एक वचन पत्र प्रस्तुत करना होगा, यदि उनका प्रमाण-पत्र अवैध या फर्जी पाया जाता है, तो उनकी सेवा सेवाओं को समाप्त कर दी जावेंगी एवं उन्हें कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा। 

आरक्षण राज्य शासन के छत्तीसगढ़ की स्थानीय महिला अभ्यर्थियों एवं अन्य के लिये नियमानुसार लागू होगा।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188


DURG 5TH PASS GOVT JOBS VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला दुर्ग में पांचवी पास भृत्य चौकीदार एवं सफाई कर्मचारी की वेकेंसी, DURG MAHATMA GANDHI COLLEGE JOBS

Reactions

Post a Comment

0 Comments