Ticker

6/recent/ticker-posts

MAHASAMUND ATMANAND SCHOOL VACANCY 2023 | महासमुंद आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक एवं अन्य 48 पदों की वेकेंसी

MAHASAMUND ATMANAND SCHOOL VACANCY 2023 | महासमुंद आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक एवं अन्य 48 पदों की वेकेंसी

छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग आत्मानंद स्कूल मंत्रालय, महानदी भवन आत्मानंद स्कुल अटल नगर नवा रायपुर के आदेश क्रमांक एफ 23-08/2020/20-दो / 1558 नवा रायपुर दिनांक 02.05.2023 के तहत् शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटेवा जिला महासमुन्द का संचालन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति पटेवा, जिला महासमुन्द को सौपा गया है। जो इस हेतु राज्य शासन के आदेशानुसार विशेष रूप से पंजीकृत की गई है। राज्य शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति पटेवा, जिला महासमुन्द के अनुसार 24 पदों का सृजन की अनुमति प्रदान की गई है।


MAHASAMUND ATMANAND SCHOOL VACANCY 2023 | महासमुंद आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक एवं अन्य 48 पदों की वेकेंसी



स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय 
जिला महासमुन्द संचालन प्रबंधन समिति 
जिला महासमुन्द को सौंपकर संविदा भर्ती हेतु शिक्षकीय / गैर शिक्षकीय संवर्ग के पद स्वीकृत किये जाने के फलस्वरूप फर्म व सोसायटी की पंजीयन नियमावली - 11 के कंडिका-7 के अनुसार उक्त पदों पर विद्यालय संचालन समिति द्वारा चयन हेतु निर्धारित प्रक्रिया अनुसार शिक्षकीय संवर्ग के पद हेतु संविदा भर्ती विज्ञापन जारी किया जाना है।

स्वामी आत्मांनद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय
महासमुन्द जिलें के
 (1) स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, नयापारा महासमुन्द 

( 2 ) स्वामी आत्मांनद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, बागबाहरा ( लालपुर ) 

( 3 ) स्वामी आत्मांनद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, पिथौरा 

(4) स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, बसना 

(5) स्वामी आत्मांनद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, सरायपाली में प्रतिनियुक्ति पश्चात् संविदा भर्ती से पदस्थापना के लिए शिक्षक / गैर शिक्षकीय संवर्ग में कुल 24 रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाना है।

विभाग

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द -

दूरभाष/ फैक्स नं. 07723-223484, 223110

E-mailAddress- rmsa.mahasamund@gmail.com

रिक्त पदों की संख्या

कुल 48 पद 

रिक्त पदों के नाम 

व्याख्याता

शिक्षक

कम्प्यूटर शिक्षक

व्यायाम शिक्षक

सहायक शिक्षक

सहायक शिक्षक

विज्ञान प्रयोगशाला

ग्रंथपाल


आवेदन की अंतिम तिथि 

31/05/2023

आवेदन कैसे करें

शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय स्टॉफ के कुल 48 रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति किये जाने हेतु योग्यताधारी आवेदकों से ऑनलाईन गूगल लिंक के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन 12/05/2023 से दिनांक 31/05/2023 को रात्रि 12.00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये जाते है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा।

1. कार्यालय के गूगल फार्म लिंक https://forms.gle/p999iwA3DtNAiTCv5 में दिनांक 12/05/2023 से दिनांक 31/05/2023 को समय रात्रि 12.00 बजे तक आवेदन करना होगा। डाक से प्राप्त आवेदन अमान्य है।

2. पंजीकृत डाक अथवा ऑफ लाइन आवेदन अमान्य है ।

नियम एवं शर्तें

दस्तावेजी सत्यापन हेतु आवेदकों को अर्हतादायी परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर बुलाया जाएगा। सत्यापन हेतु 1:3 में आवेदकों को आमंत्रित किया जाएगा। आमंत्रित आवेदक अपने आवेदन एवं अभिलेख सहित उपस्थित होना होगा। जिसका परीक्षण किया जाएगा, तथा शैक्षणिक योग्यता के कुल प्राप्तांक के मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।







ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188


MAHASAMUND ATMANAND SCHOOL VACANCY 2023 | महासमुंद आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक एवं अन्य 48 पदों की वेकेंसी, MAHASAMUND SHIKSHA VIBHAG BHARTI VACANCY

Reactions

Post a Comment

0 Comments