Type Here to Get Search Results !

JANJGIR CHAMPA LIVELYHOOD TEACHER VACANCY 2023 | जांजगीर चाम्पा में बारह प्रकार के बहुत से पदों की वेकेंसी

JANJGIR CHAMPA LIVELYHOOD TEACHER VACANCY 2023 | जांजगीर चाम्पा में बारह प्रकार के बहुत से पदों की वेकेंसी

जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जांजगीर में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण हेतु योग्य व अनुभवी अभ्यर्थियों का अतिथि प्रशिक्षक के रूप में एक वर्ष के इम्पैनल किये जाने हेतु वाक इन इन्टरव्यू दिनांक 31.05.2023 को प्रातः 10:30 बजे से रखा जाना है। जिसमें सम्मिलित होने हेतु निर्धारित योग्यता तालिका 01 में दिया गया है। आवेदन पत्र का प्रारूप जांजगीर-चांपा जिले के वेब पोर्टल www.janjgir-champa.gov.in से प्राप्त कर सकते है ।


JANJGIR CHAMPA LIVELYHOOD TEACHER VACANCY 2023 | जांजगीर चाम्पा में बारह प्रकार के बहुत से पदों की वेकेंसी

विभाग

कार्यालय जिला परियोजना 
लाईवलीहुड कॉलेज जांजगीर 
जिला जांजगीर-चांपा छ०ग०
ई-मेल - dplc.janjgir-cg@gov.in

रिक्त पदों की संख्या

कुल 12 पद 

रिक्त पदों के नाम 

ASSISTANT ELECTRICIAN

DISTRIBUTION LINEMEN

MOBILE PHONE HARDWARE REPAIR TECHNICIAN

SOLAR PANNEL INSTALLATION TECHNICIAN

FIELD TECHNICIAN

BEAUTY THERAPIST

DOMESTIC DATA ENTRY OPERATOR

MASON GENERAL

GENERAL DUTY ASSISTANT

FRONTLINE HEALTH WORKER

PLUMBER GENERAL


अनिवार्यता / योग्यता 

सम्बंधित क्षेत्र में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा 

आवेदन की अंतिम तिथि 

31.05.2023

आवेदन कैसे करें

इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र पूर्ण बायोडाटा के साथ जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जांजगीर शासकीय पॉलीटेक्नीक कॉलेज के बगल पेंड्री जांजगीर में सरल क्र 01 से 12 तक के कोर्स हेतु दिनांक 31.05.2023 को निर्धारित समयानुसार उपस्थित होवे ।

नियम एवं शर्तें

अभ्यर्थियों का चयन प्राप्तांक कार्यानुभव एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जायेगा। 

संबंधित क्षेत्र में सेक्टर स्कील काउन्सिल द्वारा प्रदत्त TOT / Domain certification (Ulinder Validity) को वरीयता दी जायेगी।

चयनित अभ्यर्थियों को मासिक प्रशिक्षक मानदेय राशि रु 18000/- (अठारह हजार रुपये) आवासीय प्रशिक्षण अवधि के लिए एवं रु 15000/- ( पंद्रह हजार रुपये) गैर आवासीय प्रशिक्षण के लिये देय होगी। प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर मानदेय की पात्रता नहीं होगी, किंतु आगामी निरंतर प्रशिक्षण कार्य संचालित होने पर प्रशिक्षक को मानदेय राशि देय होगी।

चयनित अभ्यर्थी को चयन उपरांत सूचना मिलने के 07 दिवस के भीतर प्रशिक्षण कार्य हेतु इम्पैनल्स होने की स्वीकृति देना अनिवार्य है। अन्यथा चयन स्वमेव निरस्त माना जावेगा एवं प्रतिज्ञा सूची के अभ्यर्थियों को मौका दिया जावेगा।

चयनित अभ्यर्थी को TOT / Domain certification नहीं होने की स्थिति में एक माह के भीतर सर्टिफिकेशन कराना अनिवार्य रहेगा।

आवेदक छ.ग. का मूल निवासी हो एवं रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। इसमें आरक्षण संबंधी कोई नियम लागू नहीं होगा। मूल निवासी एंव रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करे।

उपरोक्त पदों पर भर्ती पूर्णतः अस्थायी है तथा राज्य कार्यालय से प्रशिक्षण लक्ष्य पर निर्भर करता है।

चयनित अभ्यर्थी को प्रशिक्षण कार्य के अतिरिक्त हितग्राहियों का मोबलाईजेशन, उनका काउंसलिंग एवं

प्रशिक्षण उपरांत उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी का 03 माह के भीतर प्लेसमेंट कराने का कार्य करना होगा। जिस पर मेहमान प्रशिक्षक के मानदेय की समीक्षा एवं सेवावृद्धि निर्भर करेगी। 

अगर किसी बैंच में प्रशिक्षण कार्य हेतु प्रशिक्षक की नियुक्ति की जाती है, तत्पश्चात संबंधित सेक्टर में

प्रशिक्षण संचालन नहीं होने की दशा में नोटिस देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकती है।

चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण मानदेय के अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नहीं होगा एवं अवकाश की पात्रता नही होगी।

चयनित उम्मीदवार को प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराने हेतु एक वर्ष के लिए ही आमंत्रित किया जा रहा है। निर्धारित सेक्टर में कोर्स के प्रशिक्षण कार्य निरंतर चलने व कार्य कुशलता के आधार पर कार्य अवधि बढाई जावेगी।

चयनित अभ्यर्थियों को एक वर्ष के लिए एम्पैनल करके रख जायेगा, प्रशिक्षण प्रारंभ होने के 15 दिवस पूर्व बुलाया जायेगा।

यदि आवेदक किसी अन्य संस्थान में कार्य कर रहा हो तो संबंधित संस्था से अनापत्ति प्रमाण पत्र अवश्य संलग्न करें।

चयन के संबंध में चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा, भर्ती प्रक्रिया में होने वाले किसी भी वाद-विवाद एवं समस्या का अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, जांजगीर को होगा।








MyVacancy.net वेबसाइट के 
सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़ें -






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

JANJGIR CHAMPA LIVELYHOOD TEACHER VACANCY 2023 | जांजगीर चाम्पा में बारह प्रकार के बहुत से पदों की वेकेंसी, JANJGIR CHAMPA LIVELYHOOD RECRUITMENT 2023


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom