CG GUEST TEACHER BONUS MARKS CERTIFICATE 2023 | छत्तीसगढ़ में अतिथि शिक्षकों को बोनस अंक हेतु अनुभव प्रमाण पत्र
विषय- अतिथि शिक्षकों को प्रमाण पत्र जारी करने विषयक ।
राज्य शासन के आदेश क्रमांक एफ 1-50 / 2022 / 20 - चार, नवा रायपुर, दिनांक 04.05. प्रथम तुल 2023 के अनुसार, शिक्षकों के 12489 पदों पर भर्ती की जा रही है, उक्त पत्र के बिन्दु क्र. 01 में दिये गये - निर्देशानुसार शिक्षा विभाग के स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षक को प्रत्येक वर्ष के लिए 02 बोनस अंक तथा अधिकतम 10 बोनस अंक संचालक, लोक शिक्षक संचालनालय द्वारा प्रमाण पत्र जारी किये जाने पर दिये जाने का उल्लेख है।
विभाग
लोक शिक्षण संचालनालय
छत्तीसगढ़
प्रथम तल, खण्ड-सी, इन्द्रावती भवन, अटल नगर
फोन नम्बर 0771-2331385,
फैक्स नम्बर-0771-2445215
Email Id-cg.dpt.dir@gmail.com
नियम एवं शर्तें
संलग्न परिशिष्ट 'अमें प्रमाण पत्र का प्रारूप प्रेषित है। प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया निम्नानुसार होगी -
1. प्रमाण पत्र उन्ही अभ्यर्थियों को जारी किया जाये जिन्हे छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र क्रमांक एफ 12-7/2014/20-2, अटल नगर, रायपुर, दिनांक 24/06/2019 के अनुसार अतिथि शिक्षक के रूप में शासकीय शालाओं में अध्यापन हेतु व्यवस्था किया गया है।
2. आवेदक अपनी कार्यावधि की स्वघोषणा पत्र के साथ आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। आवेदनकर्ता आवेदन पत्र में व्यापम पोर्टल पर बनाई गई अपनी इनरोलमेंट नंबर एवं व्यापम में
2. पंजीकृत अपना मोबाईल नंबर अंकित करेंगे।
3. संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी प्राप्त आवेदनों का संबंधित प्राचार्य के प्रमाणीकरण उपरांत, व्यक्तिगत रूप से संतुष्ट होने पर निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र, विशेष वाहक के माध्यम से लोक शिक्षण संचालनालय भिजवायेंगे। यहां से प्रतिहस्ताक्षर होने के बाद प्रमाण पत्र अपने कार्यालय से संबंधित को वितरित करेंगे।
4. किसी भी शैक्षणिक सत्र में एक वर्ष से कम अवधि के अध्यापन के लिए शून्य अंक देय होगा।
5. एक पूर्ण शैक्षणिक सत्र के अध्यापन के लिए 02 अंक देय होगा ।
6. अभ्यर्थियों के व्यापक हित में इसका प्रचार- प्रसार डी.ई.ओ. एवं बी.ई.ओ. कार्यालय के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें।
MyVacancy.net वेबसाइट के
सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़ें -
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
CG GUEST TEACHER BONUS MARKS CERTIFICATE 2023 | छत्तीसगढ़ में अतिथि शिक्षकों को बोनस अंक हेतु अनुभव प्रमाण पत्र, GUEST TEACHER EXPERIENCE CERTIFICATE
0 Comments