Type Here to Get Search Results !

CG VYAPAM ASSISTANT TEACHER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ व्यापम शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक के 793 पदों की वेकेंसी

CG VYAPAM ASSISTANT TEACHER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ व्यापम शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक के 793 पदों की वेकेंसी

छत्तीसगढ़ शासन मंत्रालय, महानदी भवन,  स्कूल शिक्षा विभाग, अटल नगर, जिला नवा रायपुर छत्तीसगढ़ के अनुक्रम में राज्य लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ के द्वारा संक्षिप्त भर्ती हेतु वेकेंसी की सूचना जारी किया गया था। इस भर्ती सूचना के जिला संवर्ग के विभिन्न शैक्षणिक रिक्त पदों की पूर्ति हेतु व्यापम द्वारा ऑन-लाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। इस भर्ती के लिए सभी पदों की आवश्यक शैक्षणिक अर्हताऍ, आयु सीमा, आरक्षण, पाठ्यक्रम एवं अन्य महत्वपूर्ण निर्देश निम्नानुसार है


CG VYAPAM ASSISTANT TEACHER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ व्यापम शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक के 793 पदों की वेकेंसी

विभाग

लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ 
जिले का नाम

बस्तर

कोण्डागांव

नारायणपुर

सरगुजा

सूरजपुर

कोरिया

बलरामपुर

जशपुर

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी-

भरतपुर


रिक्त पदों की संख्या

कुल 793 पद 

रिक्त पदों के नाम 

सहायक शिक्षक 
ई संवर्ग
अराजपत्रित तृतीय श्रेणी (वेतन मेट्रिक्स लेवल -06)

अनिवार्यता / योग्यता 

अभ्यर्थी के पास सेवा के लिये निम्नानुसार न्यूनतम शैक्षणिक अर्हताएं होना आवश्यक है:-

(क) हायर सेकेण्डरी में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण एवं

(ख) डी.एड. या बी.एड. या बी.एल.एड. उत्तीर्ण

तथा

(TT) टी.ई.टी. उत्तीर्ण (प्राथमिक स्तर)

टीप :- स्कूल शिक्षा विभाग के परिपत्र के क्रमांक एफ 13-55/2012/ 20 - तीन रायपुर, दिनांक 10.01.2013 के द्वारा विशेष पिछड़ी जनजातियों को डी. एड. एवं टी.ई.टी. नियुक्ति के समय छूट के प्रावधान लागू रहेंगे ।

आवेदन की अंतिम तिथि 



आवेदन कैसे करें

व्यापम द्वारा ऑनलाइन आवेदन करें 

नियम एवं शर्तें

1. सीधी भर्ती के लिये पात्रता की शर्तें :- सीधी भर्ती में अभ्यर्थी को निम्नलिखित शर्ते पूरी करनी होंगी-

(i) 01 जनवरी, 2023 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूरी कर ली हो तथा 35 वर्ष की आयु पूरी न की हो।

(ii) यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति तथा किसी अनुसूचित जनजाति या कोई गैर-क्रीमीलेयर का हो, तो उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 5 वर्ष तक शिथिलनीय होगी। 

(iii) छत्तीसगढ़ सिविल सेवा के जरुरी नियमों और उपबंधों के अनुसार महिला अभ्यर्थियों के लिये भर्ती के लिए निर्धारित उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 10 वर्ष तक शिथिलनीय होगी। 

(iv) निःशक्त व्यक्तियों को सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जायेगी।


(v) ऐसे अभ्यर्थियों के संबंध में भी, जो छत्तीसगढ़ शासन के कर्मचारी हो या रह चुके हों, नीचे विनिर्दिष्ट की गई सीमा तथा शर्तों के अध्यधीन रहते हुए, उच्चतर आयु सीमा शिथिलनीय होगी:- 

ऐसा अभ्यर्थी, जो स्थायी या अस्थायी शासकीय सेवक हो, 38 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए: 

ऐसा अभ्यर्थी, जो अस्थायी रूप से पद धारण कर रहा हो और किसी अन्य पद के लिये आवेदन कर रहा हो, 38 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए। यह रियायत कार्यभारित कर्मचारियों, आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों तथा परियोजना कार्यान्वयक समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को भी अनुज्ञेय होगी;

(तीन) ऐसा अभ्यर्थी, जो "छंटनी किया गया शासकीय सेवक" हो, उसे अपनी आयु में से उसके द्वारा पूर्व में की गई संपूर्ण अस्थायी सेवा की अधिकतम 7 वर्ष तक की कालावधि, भले ही वह कालावधि 1 से अधिक बार की गई सेवाओं का योग हो कम करने के लिये अनुज्ञात किया जायेगा, परन्तु इसके परिणाम स्वरूप जो आयु निकले, वह उच्चतर आयु सीमा से लगभग एवं 3 वर्ष से अधिक न हो।







ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188


CG VYAPAM ASSISTANT TEACHER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ व्यापम शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक के 793 पदों की वेकेंसी, CG VYAPAM BHARTI 2023, CG VYAPAM 2023

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom