Type Here to Get Search Results !

CG E & T CADRE TEACHER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ में शिक्षक संवर्ग ई एवं शिक्षक संवर्ग टी के कुल 5772 पदों की वेकेंसी

CG E & T CADRE TEACHER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ में शिक्षक संवर्ग ई एवं शिक्षक संवर्ग टी के कुल 5772 पदों की वेकेंसी

संभाग संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु ऑन-लाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। विज्ञापित पदों की आवश्यक शैक्षणिक अर्हता, आयु सीमा, आरक्षण, पाठ्यक्रम एवं अन्य महत्वपूर्ण निर्देश निम्नानुसार है।


CG E & T CADRE TEACHER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ में शिक्षक संवर्ग ई एवं शिक्षक संवर्ग टी के कुल 5772 पदों की वेकेंसी

विभाग

लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़

रिक्त पदों की संख्या

कुल 5772 पद

रिक्त पदों के नाम 

शिक्षक ई संवर्ग 
शिक्षक टी संवर्ग 
अराजपत्रित तृतीय श्रेणी ( वेतन मेट्रिक्स लेवल-08)

अनिवार्यता / योग्यता 

(क) स्नातक में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण

एवं

(ख) डी.एड. या बी.एड. या बी.एल.एड. उत्तीर्ण

तथा

(ग) टी.ई.टी. उत्तीर्ण ( उच्च प्राथमिक स्तर)


आवेदन की अंतिम तिथि 



आवेदन कैसे करें

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा ऑनलाइन आवेदन 6 मई से करें 

नियम एवं शर्तें

पदों हेतु आरक्षण :-

(i) सेवा में भर्ती के समय, छत्तीसगढ़ लोक सेवा शासन के छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निश्चित समय पर जारी निर्देश भी इस भर्ती में लागू होंगे।

(ii) छत्तीसगढ़ सिविल सेवा के अनुसार इस भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थियों के लिये 30 प्रतिशत पद आरक्षित रखे जायेंगे। यह आरक्षण प्रभागवार होगा। नियम के तहत शिक्षक भर्ती के लिए नियुक्तियों में विधवा अथवा कोई भी तलाकशुदा महिला आवेदक अभ्यर्थियों को अधिमान दिया जायेगा।

(iii) उपरोक्त के अतिरिक्त, दिव्यांगजन / भूतपूर्व सैनिक के लिए पदों को शासन द्वारा समय-समय पर बनाये गये अधिनियम / नियम / जारी आदेश / निर्देश के अनुसार आरक्षित रखा जायेगा। 

(i) पदों में वर्ष 2019 में की गई सीधी भर्ती के दौरान रिक्त रह गये पद समाहित है।

(ii) पदों की संख्या परिवर्तनीय है।

(iii) सहायक शिक्षक पद के अभ्यर्थियों की पदस्थापना केवल बस्तर एवं सरगुजा संभाग में की जावेगी।

(iv) अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना आवश्यक है।

(v) चयन परीक्षा में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगें।

(vi) मेरिट सूची व्यापम द्वारा आयोजित चयन परीक्षा के आधार पर तैयार की जायेगी।

(vii) व्यापम द्वारा तैयार मेरिट सूची में बोनस अंक निर्धारण उपरांत एवं अन्य वांछित अर्हताओं के पूर्ण होने की शर्त पर चयन की प्रक्रिया की जायेगी।

(viii) मेरिट क्रम अनुसार चयन प्रक्रिया हेतु राज्य शासन की संस्था Chhattisgarh Infotech Promotion Society (CHIPS) का तकनीकी सहयोग लिया जा सकेगा। CEO, CHIPS प्रक्रिया की देखरेख करेंगे।

जिसने अपनी अभ्यर्थिता के लिए परीक्षा में किसी भी तरीके से समर्थन प्राप्त किया हो या इसका प्रयास किया हो, या

पररूप धारण (इम्परसोनेशन) किया हो, या

किसी व्यक्ति से पररूप धारण कराया हो / किया हो, या फर्जी दस्तावेज या ऐसे दस्तावेज प्रस्तुत किये हों जिनमें फेरबदल किया हो, या


चयन के किसी भी स्तर पर गलत जानकारी नहीं देना हैं

इस भर्ती के लिए होने वाली निर्धारित परीक्षा में प्रवेश पाने के लिये कोई अन्य अनियमित साधन अपनाया हो, या परीक्षा कक्ष में अनुचित साधनों का उपयोग किया हो, वह अपात्र होगा ।

परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन या कोई संचार यंत्र प्रतिबंध का उल्लंघन किया हो।

उपरोक्त प्रकार से दोषी पाये जाने पर अभ्यर्थी के विरूद्ध आपराधिक अभियोजन के अलावा चयन के लिए अभ्यर्थिता भी निरस्त की जा सकेगी।







ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188

CG E & T CADRE TEACHER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ में शिक्षक संवर्ग ई एवं शिक्षक संवर्ग टी के कुल 5772 पदों की वेकेंसी, CHHATTISGARH VYAPAM TEACHER JOBS


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom