CG BSC MSC DEGREE HOLDER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ में बीएससी एवं एमएससी पास सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना एवं वन विभाग के अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के संचालन एवं वन विस्तार (Forest Extension) के संबंध में प्रति वनवृत्त में
एम.एस.सी./ बी.एस.सी.
( वानिकी शास्त्र / फॉरेस्ट्री)
योग्यताधारी व्यक्तियों को वन विस्तार सहायक के रूप में चयन करने के संबंध में आमंत्रण
Walk in Interview (चल साक्षात्कार )
छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना, राष्ट्रीय बांस मिशन, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना इत्यादि योजनाओं के संचालन, संचालित योजनाओं के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन, योजनाओं के लाभ तथा पात्र हितग्राहियों के संबंध में वन विस्तार के माध्यम से हितग्राहियों / सामान्य जनता को जानकारी देने, क्षेत्रीय कर्मचारियों को सहयोग देने
तथा वन विस्तार (Forest Extension) कार्यों को प्रभावी ढंग से संपादित करने के लिए प्रति वनवृत्त में 02-03 एम.एस.सी.
बी.एस.सी. ( वानिकी शास्त्र / फॉरेस्ट्री)
योग्यताधारी व्यक्तियों को पारिश्रमिक दर (जॉबदर )
पर वन विस्तार सहायक के रूप में चयन करने हेतु दिनांक 08.05.2023 को ऑफ लाईन Walk in Interview (चल साक्षात्कार)
का आयोजन कार्यालय मुख्य वन संरक्षक (क्षेत्रीय) रायपुर, बिलासपुर, जगदलुपर, कांकेर, सरगुजा एवं दुर्ग वृत्त में किया गया है।
विभाग
कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़
अरण्य भवन, नॉर्थ ब्लॉक सेक्टर-19, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.)
(प्रभाग - अनुसंधान एवं विस्तार)
फोन: 0771-2512808
ई मेल: cef-re.cg@gov.in
रिक्त पदों की संख्या
रिक्त पदों के नाम
वन विस्तार सहायक
अनिवार्यता / योग्यता
आवश्यक योग्यता:
प्रथम श्रेणी M.Sc. वानिकी / कृषि वानिकी / वन्यजीव विज्ञान में।
वांछनीय योग्यता:
कंप्यूटर (माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस) आदि का कार्यसाधक ज्ञान।
आवश्यक योग्यता:
प्रथम श्रेणी B.Sc. वानिकी / कृषि वानिकी / वन्यजीव विज्ञान में
वांछनीय योग्यता:
कंप्यूटर (माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस) आदि का कार्यसाधक ज्ञान।
रु. 920 प्रति दिन रु. 24,000/माह- (चौबीस हजार) प्रति माह अधिकतम राशि
01.01.2023 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष
रु. 808 प्रति दिन रु. 21,000/माह- (इक्कीस हजार) प्रति माह अधिकतम राशि
आयु सीमा
साक्षात्कार के दिन अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ समस्त मूल प्रमाण पत्र / मूल निवास प्रमाण पत्र की स्व हस्ताक्षरित छायाप्रतियाँ, 01 पासपोर्ट साईज नवीनतम फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति साथ नियत तिथी 08.05.2023 को प्रातः 10.00 बजे तक संबंधित मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें । विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईड www.cgforest.com पर अवलोकन कर प्राप्त कर सकते है। अभ्यार्थियों को आने-जाने का कोई भत्ता देय नही होगा ।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
नियम एवं शर्तें
उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायू परिवर्तन विभाग द्वारा वर्तमान में अनेक हितग्राही मूलक योजना लागू किये जा रहे हैं। संदर्भित पत्र द्वारा जनसम्पर्क विभाग से उक्त योजनाओं के संचालन, संचालित योजनाओं के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन, योजनाओं के लाभ तथा पात्र हितग्राहियों के संबंध में वन विस्तार के माध्यम से हितग्राहियों / सामान्य जनता को जानकारी देने, क्षेत्रीय कर्मचारियों को सहयोग देने तथा वन विस्तार (Forest Extension) कार्यों को प्रभावी ढंग से संपादित करने के लिए प्रति वनवृत्त में 02-03 एम.एस.सी. / बी.एस.सी. ( वानिकी शास्त्र / फॉरेस्ट्री) योग्यताधारी व्यक्तियों को पारिश्रमिक दर (जॉबदर) पर वन विस्तार सहायक के रूप में चयन किये जाने हेतु आमंत्रण / विज्ञापन की सूचना प्रदेश स्तरीय बहुप्रसारित 02 समाचार पत्र एवं राष्ट्रीय स्तर के 01 समाचार पत्र में दिनांक 14 एवं 15 अप्रैल 2023 को प्रकाशित किया गया है (छायाप्रति संलग्न) । अतः उपरोक्त संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु अनुरोध है ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9303233188
0 Comments