CG PSC PEON EXAM RESULT 2023 RELEASE | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा मंत्रालय नया रायपुर में भृत्य भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अंतर्गत भृत्य ( सामान्य प्रशासन विभाग एवं छ.ग. लोक सेवा आयोग) परीक्षा- 2022 के क्रमशः 80 एवं 11 कुल 91 पद विज्ञापित किए गए थे। आयोग द्वारा दिनांक 25 सितम्बर 2022 को आयोजित लिखित परीक्षा (प्रथम चरण भाग - 1 ) का आयोजन किया गया था।
भृत्य ( सामान्य प्रशासन विभाग एवं छ.ग. लोक सेवा आयोग) परीक्षा 2022 के द्वितीय चरण भाग-2 शुद्ध लेखन (ईमला) की परीक्षा हेतु विज्ञापित कुल 91 पद का 05 गुणा अर्थात् 455 अभ्यर्थियों का चिन्हांकन किया जाना था, किन्तु वर्गवार / उपवर्गवार अर्ह अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर कुल 467 चिन्हांकित हुए।
भृत्य ( सामान्य प्रशासन विभाग एवं छ.ग. लोक सेवा आयोग) परीक्षा 2022 के द्वितीय चरण भाग-2 शुद्ध लेखन (ईमला) की परीक्षा दिनांक 25/05/2023 को आयोजित की जायेगी।
भृत्य ( सामान्य प्रशासन विभाग एवं छ.ग. लोक सेवा आयोग) परीक्षा -2022 के प्रथम चरण भाग-1 लिखित परीक्षा परिणाम आयोग की अधिकृत वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर जारी (अपलोड) कर दिए गए हैं।
विभाग
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर
आज़ादी अमृत महोत्सव
नॉर्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, नवा रायपुर,
अटल नगर (छ.ग.)
दूरभाष 0771-2331524
फैक्स - 0771- 2446556
वेबसाईट : www.psc.cg.gov.in
रिक्त पदों की संख्या
91 पद
छत्तीसगढ़ में भर्ती परीक्षा का नाम जिसका रिजल्ट आया है
भृत्य पद
अनिवार्यता / योग्यता
लिखित परीक्षा परिणाम भृत्य ( सामान्य प्रशासन विभाग एवं छ.ग. लोक सेवा आयोग) परीक्षा - 2022 (प्रथम चरण भाग - 1 )
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के प्राप्तांकों व वर्गवार / उपवर्गवार अर्ह अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर क्रमशः 411 एवं 56 अभ्यर्थी द्वितीय चरण भाग-2 शुद्ध लेखन (ईमला) की परीक्षा हेतु चिन्हांकित हुए। जिनके अनुक्रमांक बढ़ते क्रम में निम्नानुसार है :-
भृत्य ( सामान्य प्रशासन विभाग) परीक्षा -2022 हेतु चिन्हांकित अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक दिया गया है
नियम एवं शर्तें
1. भृत्य ( सामान्य प्रशासन विभाग एवं छ.ग. लोक सेवा आयोग) परीक्षा 2022 हेतु आयोजित लिखित परीक्षा (प्रथम चरण भाग-1 ) के आधार पर द्वितीय चरण भाग-2 शुद्ध लेखन (ईमला) की परीक्षा हेतु उपर्युक्तानुसार चिन्हांकित अभ्यर्थियों की अर्हता छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के समस्त कंडिकाओं में वर्णित प्रावधानों तथा छत्तीसगढ़ शासन के विद्यमान नियमों के अधीन होगी ।
2. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग प्रक्रिया नियम 2014 छत्तीसगढ़ राजपत्र में संशोधन दिनांक 19 मार्च 2021 की कंडिका-3 के अनुसार बहुविकल्पीय परीक्षा में दावा आपत्ति का निराकरण विशेषज्ञों द्वारा कराए जाने के पश्चात परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं।
3. किसी वर्ग अथवा उपवर्ग में चिन्हांकित अंतिम अभ्यर्थी के समान प्राप्तांक वाले अभ्यर्थी भी द्वितीय चरण भाग-2 शुद्ध लेखन (ईमला) की परीक्षा हेतु चिन्हांकित किए गए हैं।
4. भृत्य ( सामान्य प्रशासन विभाग एवं छ.ग. लोक सेवा आयोग) परीक्षा- 2022 हेतु उक्त अभ्यर्थियों का चिन्हांकन पूर्णतः प्रावधिक है। चयन के किसी भी स्तर पर किसी भी अभ्यर्थी को अयोग्य पाए जाने पर आयोग द्वारा अनर्ह घोषित कर चिन्हांकन / चयन प्रक्रिया से पृथक किया जा सकता है।
5. भृत्य ( सामान्य प्रशासन विभाग एवं छ.ग. लोक सेवा आयोग) परीक्षा 2022 के द्वितीय चरण भाग-2 शुद्ध लेखन (ईमला) की परीक्षा दिनांक 25/05 / 2023 को आयोजित की जायेगी।
6. भृत्य ( सामान्य प्रशासन विभाग एवं छ.ग. लोक सेवा आयोग) परीक्षा 2022 के द्वितीय चरण भाग-2 शुद्ध लेखन (ईमला) की परीक्षा हेतु चिन्हांकित अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की वेबसाईट www.psc.cg.gov.in का नियमित अवलोकन करते रहें।
7. उक्त लिखित परीक्षा परिणाम माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगी।
8. उपर्युक्तानुसार घोषित लिखित परीक्षा परिणाम (प्रथम चरण (भाग-1) में अंकण / टंकण / मुद्रण / प्रक्रिया संबंधी त्रुटि होने पर आयोग में संधारित मूल डाटा के आधार पर तैयार सूची ही मान्य होगी।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9303233188
CG PSC PEON EXAM RESULT 2023 RELEASE | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा मंत्रालय नया रायपुर में भृत्य भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, CG PSC PEON RESULT 2023
0 Comments